'आखिर मेरा गुनाह क्या था, क्या मैं ईमानदार नहीं था...', टिकट कटने के बाद छलका BJP सांसद राहुल कस्वां का दर्द

 0
'आखिर मेरा गुनाह क्या था, क्या मैं ईमानदार नहीं था...', टिकट कटने के बाद छलका BJP सांसद राहुल कस्वां का दर्द
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

'आखिर मेरा गुनाह क्या था, क्या मैं ईमानदार नहीं था...', टिकट कटने के बाद छलका BJP सांसद राहुल कस्वां का दर्द

लोकसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) 195 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान कर चुकी है. इस लिस्ट में राजस्थान की 15 सीटें भी शामिल हैं. इस बार बीजेपी ने राजस्थान की चूरू सीट से मौजूदा सांसद राहुल कस्वां का टिकट काट दिया है. उनकी जगह पैरालंपिक में दो बार गोल्ड मेडल जीतने वाले खिलाड़ी देवेंद्र झाझरिया को टिकट दिया गया है. बीजेपी के इस कदम के बाद राहुल कस्वां ने अपना दर्द सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया है.

राहुल कस्वां ने सोशल मीडिया पर लिखा,'क्या मैं ईमानदार नहीं था? क्या मैं मेहनती नहीं था? क्या मैं निष्ठावान नहीं था? क्या मैं दागदार था? क्या मैंने चूरू लोकसभा में काम करवाने में कोई कमी छोड़ दी थी? मा. प्रधानमंत्री जी की सभी योजनाओं के क्रियान्वयन में, मैं सबसे आगे था. ओर क्या चाहिए था? जब भी इस प्रश्न को मैंने पूछा, सभी निरुत्तर और निःशब्द रहे. कोई इसका उत्तर नही दे पा रहा. शायद मेरे अपने ही मुझे कुछ बता पाएं.' राहुल कस्वां की यह पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. अब तक दो हजार लोग उनकी पोस्ट को शेयर कर चुके हैं. 

कांग्रेस से आए 2 नेताओं को टिकट
बता दें कि राजस्थान में बीजेपी ने 25 में से 15 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. इस लिस्ट में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के सांसद बेटे दुष्यंत सिंह को फिर से टिकट दिया गया है. दुष्यंत सिंह झालावाड़-बारां सीट से ही चुनाव लड़ेंगे. वह पहले से ही इस सीट से सांसद हैं. कांग्रेस से पाला बदलकर आए दो नेताओं को भी टिकट दिया गया है. महेंद्रजीत मालवीय और ज्योति मिर्धा कांग्रेस छोड़कर आए थे, जिन्हें क्रमश: बांसवाड़ा और नागौर से टिकट दिया गया है. लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला कोटा से ही चुनाव लड़ने जा रहे हैं.

विवादित चेहरों से बनाई दूरी
राजस्थान में एक ट्रेंड यह देखा गया है कि पार्टी ने तमाम विवादित चेहरे से दूरी बना ली है. रंजिता कोली भरतपुर से सांसद थीं, लेकिन पार्टी ने उनका टिकट काट दिया है. राहुल कस्वां की जगह देवेंद्र झाझड़िया को टिकट दिया गया है, जो राजनीति में अपनी एंट्री कर रहे हैं. राजस्थान में पार्टी ने जिताऊ उम्मीदवारों पर भरोसा किया है और यही वजह है कि कांग्रेस से आए दो नेताओं को टिकट दिया गया है. मसलन, पहली लिस्ट में पार्टी जीतने वाले उम्मीदवारों पर फोकस किया गया है.

चार केंद्रीय मंत्रियों को टिकट
बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट में राजस्थान से आने वाले 4 केंद्रीय मंत्रियों को भी टिकट दिया है. इनमें केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल बीकानेर से चुनाव लड़ेंगे. इनके अलावा केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत जोधपुर और कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी बाड़मेर से मैदान में उतारे गए हैं. केंद्रीय वन व पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र सिंह अलवर सीट से चुनाव लड़ेंगे. वह राज्यसभा के रास्ते केंद्र में मंत्री बनाए गए थे.

'What was my crime after all, was I not honest...', BJP MP Rahul Kaswan's pain after being denied ticket

Before the Lok Sabha elections, Bharatiya Janata Party (BJP) has announced candidates for 195 seats. 15 seats of Rajasthan are also included in this list. This time BJP has canceled the ticket of sitting MP Rahul Kaswan from Churu seat of Rajasthan. In his place, Devendra Jhajharia, a player who won gold medal twice in Paralympics, has been given the ticket. After this step of BJP, Rahul Kaswan has shared his pain on social media platform X.

Rahul Kaswan wrote on social media, 'Was I not honest? Was I not hard-working? Was I not loyal? Was I tainted? Had I left any stone unturned in getting the work done in Churu Lok Sabha? mother. I was at the forefront in the implementation of all the schemes of the Prime Minister. What else was needed? Whenever I asked this question, everyone remained speechless. No one is able to answer this. Maybe my own people can tell me something. This post of Rahul Kaswan is becoming quite viral on social media. Till now two thousand people have shared his post.

Tickets to 2 leaders from Congress
Let us tell you that BJP has announced candidates for 15 out of 25 seats in Rajasthan. In this list, former Chief Minister Vasundhara Raje's MP son Dushyant Singh has been given the ticket again. Dushyant Singh will contest elections from Jhalawar-Baran seat only. He is already an MP from this seat. Two leaders who switched sides from Congress have also been given tickets. Mahendrajit Malviya and Jyoti Mirdha had left Congress and have been given tickets from Banswara and Nagaur respectively. Lok Sabha Speaker Om Birla is going to contest elections from Kota only.

kept distance from controversial faces
A trend has been seen in Rajasthan that the party has distanced itself from all the controversial faces. Ranjita Koli was the MP from Bharatpur, but the party has canceled her ticket. Devendra Jhajharia has been given the ticket in place of Rahul Kaswan, who is making his entry in politics. In Rajasthan, the party has trusted the winning candidates and that is why two leaders from Congress have been given tickets. For example, in the first list the focus has been on the candidates who won the party.

Tickets to four Union Ministers
BJP has also given tickets to 4 Union Ministers coming from Rajasthan in its first list. Among these, Union Law Minister Arjun Ram Meghwal will contest elections from Bikaner. Apart from these, Union Water Power Minister Gajendra Singh Shekhawat has been fielded from Jodhpur and Minister of State for Agriculture Kailash Chaudhary from Barmer. Union Forest and Environment Minister Bhupendra Singh will contest from Alwar seat. He was made a minister at the Center through Rajya Sabha.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT