राजस्थान के जनजाति विकास मंत्री का विवादित बयान: खूब बच्चे पैदा करो, प्रधानमंत्री आपका मकान बनाएंगे

 0
राजस्थान के जनजाति विकास मंत्री का विवादित बयान: खूब बच्चे पैदा करो, प्रधानमंत्री आपका मकान बनाएंगे

राजस्थान के जनजाति विकास मंत्री का विवादित बयान: खूब बच्चे पैदा करो, प्रधानमंत्री आपका मकान बनाएंगे

राजस्थान के नए नवेले जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने कहा कि बच्चे आप पैदा करो खूब। प्रधानमंत्री मोदी जी आपका मकान बना देंगे, फिर तकलीफ किस बात की है। खराड़ी के इस बयान के बाद सभा में मौजूद लोगों ने जमकर ठहाके लगाए तो मौजूद जनप्रतिनिधि इधर-उधर देखने लगे। दरअसल, उदयपुर शहर से 13 किलोमीटर दूर नाई गांव में बाबूलाल खराड़ी ने एक कार्यक्रम में यह बात कही।

बता दें कि बाबूलाल खराड़ी दो पत्नियों वाले एकमात्र मंत्री है। आदिवासी परंपरा के तहत इन्होंने दो विवाह किए हैं। खराड़ी ने उदयपुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल होकर लार्भाथियों से संवाद किया। सीएम के इस प्रोग्राम में उनके साथ मंत्री बाबूलाल खराड़ी सहित स्थानीय विधायक और भाजपा नेता भी शामिल रहे, लेकिन इस प्रोग्राम में राजस्थान के मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने एक ऐसा बयान दिया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

आप खूब बच्चे पैदा करो, प्रधानमंत्री जी उनके लिए छत बनाएंगे
बाबूलाल खराड़ी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आप खूब बच्चे पैदा करो, प्रधानमंत्री जी उनके लिए छत बनाएंगे। जैसे ही मंच से राजस्थान ने मंत्री ने यह बात कही वहां मौजूद लोगों ने तालियों की बारिश कर दी। यह प्रोग्राम उदयपुर शहर के पास नाई गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में था। जहां विकसित भारत संकल्प यात्रा के शिविर में सीएम भजनलाल शर्मा के साथ प्रेदश के जनजाति मंत्री बाबूलाल खराड़ी और बीजेपी विधायक फूल सिंह मीणा भी थे। बाबूलाल खराड़ी उदयपुर जिले के झाडोल विधानसभा विधायक हैं।

अभी भी महंगा है क्या, और सस्ता करना है क्या
उज्ज्वला योजना और बीपीएल परिवारों को 450 रुपये में मिलने वाले सिलेंडर को लेकर मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने जनता से पूछा कि "अभी भी महंगा है क्या, और सस्ता करना है क्या।" हालांकि ठीक इसके बाद उन्होंने कहा कि अभी दूसरे काम भी करने हैं। सड़क, बिजली व्यवस्था भी करनी है. इसलिए फ्री में नहीं दे सकते। इस दौरान बाबूलाल खराड़ी ने कहा कि दोस्तों हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री का सपना है कि कोई भूखा न सोए, कोई बिना छत का नहीं रहे। "आप तो बच्चे पैदा करो खूब, प्रधानमंत्री आपका मकान बना देंगे। फिर तकलीफ किस बात की. फिर तकलीफ नहीं होनी चाहिए ना। आप जानते हो कि हिंदुस्तान का प्रधानमंत्री देश को आगे बढ़ाना चाहता है।

Controversial statement of Tribal Development Minister of Rajasthan: Have lots of children, Prime Minister will build your house

Rajasthan's newly appointed Tribal Regional Development Minister Babulal Kharadi said that you should produce a lot of children. Prime Minister Modi ji will build your house, then what is the problem. After this statement of Kharadi, the people present in the meeting started laughing loudly and the public representatives present started looking here and there. Actually, Babulal Kharadi said this in a program in Nai village, 13 kilometers away from Udaipur city.

Let us tell you that Babulal Kharadi is the only minister with two wives. He has married twice under tribal tradition. Kharadi participated in the Vikas Bharat Sankalp Yatra in Udaipur and interacted with the beneficiaries. In this program of CM, Minister Babulal Kharadi along with local MLAs and BJP leaders also participated, but in this program Rajasthan Minister Babulal Kharadi gave a statement which is now going viral on social media.

You produce lots of children, Prime Minister will build a roof for them
Addressing the people, Babulal Kharadi said that you produce many children, the Prime Minister will build a roof for them. As soon as the Rajasthan minister said this from the stage, the people present there showered applause. This program was in the Government Higher Secondary School of Nai village near Udaipur city. Where along with CM Bhajanlal Sharma, State Tribal Minister Babulal Kharadi and BJP MLA Phool Singh Meena were also present in the camp of Vikas Bharat Sankalp Yatra. Babulal Kharadi is Jhadol Assembly MLA of Udaipur district.

Is it still expensive, and what needs to be made cheaper?
Regarding the Ujjwala scheme and the cylinder being provided to BPL families for Rs 450, Minister Babulal Kharadi asked the public, "What is still expensive, and what needs to be made cheaper." However, right after this he said that he still had other work to do. Roads and electricity arrangements also have to be made. Therefore cannot be given for free. During this, Babulal Kharadi said that friends, the dream of the Prime Minister of India is that no one sleeps hungry, no one remains without a roof. "You just have a lot of children, the Prime Minister will build your house. Then why bother? Then there should be no problem. You know that the Prime Minister of India wants to take the country forward.