राजस्थान कांग्रेस में उलटफेर की संभावना: सीएम अशोक गहलोत के खेमे के विधायकों के टिकट पर बदलाव की संभावना

राजस्थान कांग्रेस में बड़े उलटफेर की संभावना, सोनिया गांधी और राहुल गांधी की आपत्ति के बाद सीएम अशोक गहलोत के खेमे के विधायकों के टिकट कट सकते हैं. टिकट कटने की संभावना के बीच शांति धारीवाल, महेश जोशी और धर्मेंद्र राठौड़ जैसे नाम रडार पर हैं। विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली सूची जल्द जारी हो सकती है, जिसमें मौजूदा विधायकों पर फोकस रहेगा। इसके अतिरिक्त, सचिन पायलट खेमे के कुछ विधायकों के टिकट भी रद्द हो सकते हैं या चुनिंदा सीटों पर उनकी पसंद के अन्य नेताओं को दिए जा सकते हैं

 0
राजस्थान कांग्रेस में उलटफेर की संभावना: सीएम अशोक गहलोत के खेमे के विधायकों के टिकट पर बदलाव की संभावना

राजस्थान कांग्रेस में उलटफेर की संभावना: सीएम अशोक गहलोत के खेमे के विधायकों के टिकट पर बदलाव की संभावना

राजस्थान (Rajasthan) कांग्रेस (Congress) में बड़ा उलटफेर संभव है. सूत्रों के मुताबिक, सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) खेमे के विधायकों का टिकट कट सकता है. 3 नामों पर सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को भी ऐतराज है. जान लें कि राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस अब तक उम्मीदवारों की लिस्ट जारी नहीं कर पाई है. यहां टिकट को लेकर पार्टी में घमासान मचा हुआ है. खबर ये है कि सीएम अशोक गहलोत का जो खेमा है उसके कुछ विधायकों के टिकट कट सकते हैं. इसमें शांति धारीवाल, महेश जोशी और धर्मेंद्र राठौर का नाम शामिल है. इनके टिकट कांग्रेस आलाकमान काट सकता है.

आज जारी होगी कांग्रेस की पहली लिस्ट

सूत्रों के मुताबिक, शांति धारीवाल, महेश जोशी और धर्मेंद्र राठौर पर पिछले साल कांग्रेस नेतृत्व के खिलाफ बगावत करने का आरोप है. सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने बैठक में इनके नाम आते ही नाराजगी जताई थी. सूत्रों के अनुसार, राजस्थान कांग्रेस की पहली लिस्ट आज जारी हो सकती है. पहली लिस्ट में 100 उम्मीदवारों के नाम संभव हैं. सूत्रों के मुताबिक, पहली लिस्ट में 45-50 वर्तमान विधायकों के नाम हो सकते हैं.

CEC की बैठक में बड़ा फैसला

बता दें कि कांग्रेस इलेक्शन कमेटी (CEC) की बैठक में 106 सीटों पर चर्चा हुई है. सूत्रों के हवाले से कहा गया कि आज 100 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी हो सकती है. पहली लिस्ट में 45-50 वर्तमान विधायकों को टिकट दिया गया है.

टिकट बंटवारे में पायलट की कितनी चलेगी?

सूत्रों के हवाले से एक और बड़ी खबर आ रही है कि राजस्थान में सचिन पायलट खेमे के विधायकों के टिकट भी काटे जा सकते हैं. 2020 में जिन 19 विधायकों ने सचिन पायलट के साथ मिलकर बगावत की थी उनमें से करीब 10 विधायकों का टिकट काटा जा सकता है. हालांकि, सूत्रों का ये भी कहना है कि इन 10 सीटों पर सचिन पायलट के ही पसंद के दूसरे नेताओं को टिकट दिया जा सकता है.

Possibility of reshuffle in Rajasthan Congress: Possibility of change in ticket of MLAs from CM Ashok Gehlot's camp.

A major upset is possible in Rajasthan Congress. According to sources, tickets of MLAs from CM Ashok Gehlot camp may be cut. Sonia Gandhi and Rahul Gandhi also have objections to these 3 names. Know that Congress has not yet been able to release the list of candidates for the assembly elections in Rajasthan. There is a ruckus in the party regarding tickets here. The news is that tickets of some MLAs from CM Ashok Gehlot's camp may be cut. The names of Shanti Dhariwal, Mahesh Joshi and Dharmendra Rathore are included in this. The Congress high command can cancel their tickets.

Congress's first list will be released today

According to sources, Shanti Dhariwal, Mahesh Joshi and Dharmendra Rathore are accused of rebelling against the Congress leadership last year. Sonia Gandhi and Rahul Gandhi had expressed their displeasure as soon as their names came up in the meeting. According to sources, the first list of Rajasthan Congress may be released today. Names of 100 candidates are possible in the first list. According to sources, the names of 45-50 current MLAs may be there in the first list.

Big decision in CEC meeting

Let us tell you that 106 seats were discussed in the Congress Election Committee (CEC) meeting. Quoting sources it was said that the first list of 100 candidates may be released today. In the first list, 45-50 sitting MLAs have been given tickets.

How much will the pilot earn in ticket distribution?

Another big news is coming from sources that tickets of MLAs of Sachin Pilot camp can also be cut in Rajasthan. Out of the 19 MLAs who rebelled along with Sachin Pilot in 2020, the tickets of about 10 MLAs can be canceled. However, sources also say that tickets can be given to other leaders of Sachin Pilot's choice on these 10 seats.