वोट के लिए ये क्या किया भाजपा नेता ने, रेप पीड़िता की पहचान उजागर कर दी

 0
वोट के लिए ये क्या किया भाजपा नेता ने, रेप पीड़िता की पहचान उजागर कर दी

वोट के लिए ये क्या किया भाजपा नेता ने, रेप पीड़िता की पहचान उजागर कर दी

वोट के लिए कुछ भी करेगा, राजस्थान में चुनाव के दौरान फिलहाल कुछ ऐसी ही देखने को मिल रहा है। राजस्थान में 25 नवम्बर को चुनाव होने हैं और पार्टियां एक दूसरे को नीचा दिखाने और खुद को बेहतर बताने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहीं हैं, लेकिन इन सबके बीच जयपुर में ऐसा मामला आया जिसमें चुनाव प्रचार के लिए सारी हदें तोड़ दीं। 

बस से उठा ले गए थे महिला को
दरअसल जयपुर के विद्याधर नगर क्षेत्र में आने वाले हरमाड़ा थाना इलाके में एक महिला के साथ गैंगरेप की जानकारी मिली थी। पता चला कि महिला अपनी सास के साथ बाजार गई थी और वहां से उसे बस में सवार कुछ लोग जबरन उठा ले गए। परिवार के लोग जब थाने गए तो पुलिस ने उन्हें वहां से चलता कर दिया और कहा कि रात तक नहीं आए तो रिपोर्ट लिखा देना। शुक्रवार को आरोपी महिला को उसके घर के नजदीक सूनसान इलाके में छोड़कर फरार हो गए।

घर पहुंची महिला न बताई गैंगरेप की घटना
महिला घर पहुंची तो बताया कि उसके साथ गैंगरेप हुआ है। उसे जबरन शराब पिलाई गई। विरोध किया तो उसके साथ मारपीट भी की गई। इस पूरी घटना की जानकारी सवेरे भाजपा प्रत्याशी दीया कुमारी को लगी। इस पर दीया कुमारी अपनी टीम के साथ पीड़िता के घर चली गईं। 

रेप पीड़िता और परिवार की पहचान उजागर कर दी
वहां उनके सामने ही उनके कार्यकर्ताओं ने पीड़िता, उसके सास, ससुर और परिवार के लोगों को बाहर बुला लिया। उनका इंटरव्यू कर दिया। उनकी पहचान तक उजागर कर दी। पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर लापरवाह पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की। मामला बढ़ता देख पुलिस पीड़िता को मेडिकल के लिए तो ले गई, लेकिन उसकी पहचान उजागर होने से अब दीया कुमारी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। 

What did the BJP leader do for votes, revealed the identity of the rape victim

Will do anything for votes, something similar is currently being seen during the elections in Rajasthan. Elections are to be held in Rajasthan on 25th November and the parties are leaving no stone unturned to humiliate each other and show themselves as superior, but amidst all this, such an incident happened in Jaipur in which all limits were crossed for election campaign.

The woman was taken away from the bus
Actually, information was received about gang rape of a woman in Harmada police station area of Vidyadhar Nagar area of Jaipur. It was learned that the woman had gone to the market with her mother-in-law and from there some people in the bus forcibly took her away. When the family members went to the police station, the police made them leave and told them to file a report if they did not return by night. On Friday, the accused fled leaving the woman in a deserted area near her house.

The woman reached home and did not tell about the gangrape incident.
When the woman reached home, she told that she had been gang-raped. He was forced to drink alcohol. When he protested, he was also beaten up. BJP candidate Diya Kumari came to know about this entire incident in the morning. On this Diya Kumari along with her team went to the victim's house.

Identity of rape victim and family revealed
There, in front of him, his workers called the victim, her mother-in-law, father-in-law and family members outside. Interviewed him. Even his identity was revealed. Raised slogans against the police and demanded action against negligent policemen. Seeing the matter escalating, the police took the victim for medical treatment, but now Diya Kumari's troubles may increase due to her identity being revealed.