बच्चों की जान का दुश्मन बन रहा सोशल मीडिया, 16 साल की बच्ची की दर्दभरी काहनी हर माता-पिता को सबक

बच्चों की जान का दुश्मन बन रहा सोशल मीडिया, 16 साल की बच्ची की दर्दभरी काहनी हर माता-पिता को सबक
कोरोना में स्टडी फ्रॉम होम के बाद से मानो बच्चों को मोबाइल फोन की लत सी लग गई है । छोटी कक्षाओं के बच्चे या बड़ी क्लास के स्टूडेंट सभी मोबाइल की इस लत में पड चुके हैं। लेकिन अब यह लत जानलेवा साबित हो रही है। जयपुर का यह केस हर माता-पिता को पढ़ना चाहिए कि स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के साथ आखिर क्या हो रहा है और बच्चे क्यों डिप्रेशन में जा रहे हैं। यह घटना जयपुर के प्रताप नगर थाना क्षेत्र की है।
एक वीडियो ने जिंदगी कर दी
पुलिस ने बताया कि मूल रूप से करौली जिले का रहने वाला परिवार काफी समय से प्रताप नगर के जगतपुरा क्षेत्र में किराए पर रह रहा है। परिवार में रहने वाली 16 साल की बच्ची घर के नजदीक ही स्थित एक स्कूल में 12वीं क्लास की छात्रा है। पिछले महीने के अंत में जब वह स्कूल गई थी और लंच में खाना खा रही थी तो इस दौरान उसके साथ पढ़ने वाले कुछ बच्चों ने चोरी छुपे उसका वीडियो बना लिया और इस सोशल मीडिया पर डाल दिया।
वीडियो देख हैरान रह गई बच्ची
बच्ची ने अगले दिन जब सोशल मीडिया पर अपना वायरल वीडियो देखा तो वह हैरान हो गई। इस वीडियो पर बेहद गंदे कमेंट किए गए थे, इस कारण वह और ज्यादा डिप्रेशन में चली गई । जब उसके पिता काम पर गए थे और मां किसी काम से घर से बाहर गई थी तो उसने अपने कमरे में जाकर फांसी का फंदा लगा लिया। लेकिन तभी उसकी बहन वहां आ गई और उसने छोटी बहन को नीचे उतारा।
पुलिस तक वीडियो को कर रही सर्च
उसके बाद इस बारे में अपने माता-पिता को सूचना दी तो बच्ची को तुरंत महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका इलाज शुरू किया गया । उसे 5 दिन के बाद जाकर होश आया । उसके गले पर बहुत गहरे जख्म है। उसे करीब 15 दिन अस्पताल में भर्ती रखा गया और उसके बाद अब उसे छुट्टी दे दी गई है। उसके पर्चा बयान के आधार पर बुधवार को पुलिस ने केस दर्ज किया है और जांच पड़ताल शुरू कर दी है । उसने पुलिस को बताया कि किस तरह से उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था । पुलिस अब उसे वीडियो को सर्च कर रही है।
Social media is becoming the enemy of children's life, the painful story of a 16 year old girl is a lesson to every parent.
Since studying from home in Corona, it seems as if children have become addicted to mobile phones. Children of younger classes or students of older classes have all fallen into this addiction of mobile. But now this addiction is proving fatal. Every parent should read this case of Jaipur to know what is happening with the children studying in school and why the children are going into depression. This incident took place in Pratap Nagar police station area of Jaipur.
A video changed my life
Police said that the family, originally from Karauli district, has been living on rent in Jagatpura area of Pratap Nagar for a long time. The 16-year-old girl living in the family is a class 12 student in a school located near the house. . At the end of last month, when she went to school and was eating lunch, some of her classmates secretly made a video of her and posted it on social media.
The girl was surprised after watching the video
When the girl saw her viral video on social media the next day, she was shocked. Very dirty comments were made on this video, due to which she went into further depression. When his father had gone to work and his mother had gone out of the house for some work, he went to his room and hanged himself. But then her sister came there and brought her younger sister down.
Police is searching for the video
After that, when she informed her parents about this, the girl was immediately admitted to Mahatma Gandhi Hospital where her treatment was started. He regained consciousness after 5 days. There is a very deep wound on his neck. He was admitted to the hospital for about 15 days and after that he has now been discharged. On the basis of his written statement, the police have registered a case on Wednesday and started investigation. He told the police how his video was going viral on social media. The police is now searching for the video.
What's Your Reaction?






