इस वक्त की बड़ी खबर विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने 3 राज्यों के 229 प्रत्याशियों की घोषणा की

 0
इस वक्त की बड़ी खबर विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने 3 राज्यों के 229 प्रत्याशियों की घोषणा की

 इस वक्त की बड़ी खबर विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने 3 राज्यों के 229 प्रत्याशियों की घोषणा की

राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों  के लिए लंबे समय के इंतजार के बाद कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों का एलान कर ही दिया। कांग्रेस ने तीन राज्यों मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना  में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। इस सूची में कुल 229 उम्मीदवारों के नाम तय किए गए हैं। जिसमें मध्यप्रदेश से 144, छत्तीसगढ़ से 30 और तेलंगाना से 55 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है। बची हुई सीटों पर उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट में बाद में जारी होगी।

मप्र विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने 144 सीटों पर नामों की घोषणा की है। दिल्ली में ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के दफ्तर में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया। तो वहीं छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने 30 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। दिल्ली में ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के दफ्तर में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया

 MyCityDilse को फॉलो करे 

✅ MyCityDilse News Channel

✅ MyCityDilse News Group

The big news of this time is that Congress announced 229 candidates from 3 states regarding the assembly elections.

After a long wait for the assembly elections to be held in the states, Congress has finally announced its candidates. Congress has released the first list of candidates for the upcoming assembly elections in three states Madhya Pradesh, Chhattisgarh and Telangana. A total of 229 candidates' names have been finalized in this list. In which 144 candidates have been fielded from Madhya Pradesh, 30 from Chhattisgarh and 55 from Telangana. The second list of candidates for the remaining seats will be released later.

Congress has announced names for 144 seats for the Madhya Pradesh Assembly elections. This decision was taken in the meeting of the Central Election Committee at the office of All India Congress Committee in Delhi. So, Congress has released the first list of 30 candidates for the assembly elections in Chhattisgarh. This decision was taken in the meeting of the Central Election Committee at the office of All India Congress Committee in Delhi.