राजस्थान में कांग्रेस घोषणापत्र में ये बड़े वादे, 10 लाख रोजगार, महिलाओं को 10000 सालाना, 2 रुपये kg गोबर खरीद...

 0
राजस्थान में कांग्रेस घोषणापत्र में ये बड़े वादे, 10 लाख रोजगार, महिलाओं को 10000 सालाना, 2 रुपये kg गोबर खरीद...

राजस्थान में कांग्रेस घोषणापत्र में ये बड़े वादे, 10 लाख रोजगार, महिलाओं को 10000 सालाना, 2 रुपये kg गोबर खरीद...

कांग्रेस ने राजस्थान के लिए अपना चुनावी घोषणा पत्र मंगलवार को जारी कर दिया. इस मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मौजूद रहे. कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में 10 लाख रोजगार, 4 लाख सरकारी नौकरियों का वादा किया है. इसके अलावा कांग्रेस ने किसानों के लिए कॉरपोरेट बैंकों से 2 लाख रुपये का ब्याज मुक्त लोन देने का वादा किया है. कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में MSP पर कानून लाने की भी बात कही है. 

इसके अलावा कांग्रेस ने मध्यप्रदेश, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ की तरह राजस्थान में भी जातिगत जनगणना का वादा किया है. साथ ही गांव में व्यापार शुरू करने के लिए 5 लाख रुपये का लोन बिना गारंटी देने की बात कही है. 

कांग्रेस के घोषणापत्र की प्रमुख बातें

  • कांग्रेस की सरकार बनने पर 2 रुपये प्रति किलो में गोबर खरीदा जाएगा. 
    - चिरंजीवी हेल्थ इंश्योरेंस की राशि 25 लाख से बढ़ाकर 50 लाख की जाएगी.  
    - घर की महिला मुखिया को हर साल 10 हजार रुपये सालाना दिया जाएगा. 
    - छात्र-छात्राओं के लिए फ्री लैपटॉप-टैबलेट मिलेंगे.
    - 1.04 करोड़ परिवारों को 500 रुपये में सिलेंडर मिलेगा. 
    - हर बच्चे को इंग्लिश मीडियम शिक्षा की गारंटी 
    - पुरानी पेंशन बहाल होगी. 
    - MSP पर कानून बनेगा.
    - कृषि बजट के अंतर्गत हमारी सरकार द्वारा प्रारम्भ किये गए 12 मिशनों का विस्तार कर इन्हें "दो-गुना" करेंगे.  
    - पंचायत स्तर पर भर्ती के लिए एक नई योजना लाएंगे जिसमें इन कर्मचारियों को धीरे-धीरे सरकारी रिक्तियों के साथ विलय करके जमीनी स्तर पर युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करेंगे. 
    - महिला सुरक्षा के लिए हर गाँव और हर वार्ड में महिला सुरक्षा प्रहरी नियुक्त करेंगे. 
    - हम यौन उत्पीड़न मामलों में त्वरित न्याय के लिए इनकी औसत जांच समय में कमी करने की दिशा में जरूरी कदम उठाएंगे. 
    - Roadways बसों में महिलाओं को महीने भर की फ्री यात्रा के लिए कूपन मिलेगा. 
    - शहरी विकास और समृद्धि को बढ़ावा देने के लिए दो निकटतम शहरों के लिए एक विशेष विकास प्राधिकरण का गठन किया जाएगा. 
    - ऐसे गांव जहां भी 100 व्यक्तियों से ज्यादा की आबादी हैं, उसे सड़क मार्ग से जोड़ा जाएगा.  
    - सुशासन के लिए "जवाबदेही तथा स्वतःसेवा प्रदायगी कानून" (Accountability and Auto Service Delivery Act) लेकर आयेंगे.

These are the big promises in the Congress manifesto in Rajasthan: 10 lakh jobs, Rs 10,000 per year for women, purchase of cow dung at Rs 2...

Congress released its election manifesto for Rajasthan on Tuesday. Congress President Mallikarjun Kharge and Rajasthan Chief Minister Ashok Gehlot were present on this occasion. Congress has promised 10 lakh employment and 4 lakh government jobs in its manifesto. Apart from this, Congress has promised to provide interest free loan of Rs 2 lakh from corporate banks to the farmers. Congress has also talked about bringing a law on MSP in its manifesto.

Apart from this, Congress has promised caste census in Rajasthan like Madhya Pradesh, Telangana and Chhattisgarh. Besides, it has been said that a loan of Rs 5 lakh will be given without any guarantee to start a business in the village.

Key points of Congress manifesto

- If Congress government is formed, cow dung will be purchased at Rs 2 per kg.
- The amount of Chiranjeevi Health Insurance will be increased from Rs 25 lakh to Rs 50 lakh.
- The female head of the household will be given Rs 10,000 annually.
- Free laptops and tablets will be available for students.
- 1.04 crore families will get cylinder for Rs 500.
- Guarantee of English medium education to every child
- Old pension will be restored.
- A law will be made on MSP.
- We will "double" the 12 missions started by our government under the agriculture budget by expanding them.
- Will bring a new scheme for recruitment at Panchayat level in which these employees will gradually merge with government vacancies and provide employment opportunities to the youth at the grassroots level.
- For women's safety, women security guards will be appointed in every village and every ward.
- We will take necessary steps towards reducing the average investigation time in sexual harassment cases for speedy justice.
- Women will get coupons for free travel for a month in roadways buses.
- A special development authority will be formed for the two nearest cities to promote urban development and prosperity.
- Wherever such villages have a population of more than 100 persons, they will be connected by road.
- Will bring “Accountability and Auto Service Delivery Act” for good governance.