20 साल बाद राजस्थान में बदलेगा इतिहास, वित्तमंत्री बनीं दिया कुमारी पेश करेंगी राजस्थान का पहला बजट

 0
20 साल बाद राजस्थान में बदलेगा इतिहास, वित्तमंत्री बनीं दिया कुमारी पेश करेंगी राजस्थान का पहला बजट
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

20 साल बाद राजस्थान में बदलेगा इतिहास, वित्तमंत्री बनीं दिया कुमारी पेश करेंगी राजस्थान का पहला बजट

जयपुर : देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को बजट पेश किया। अब राजस्थान में लोगों की नजरें भजनलाल सरकार के बजट पर टिक गई है। इस बार भजनलाल सरकार ने 20 सालों में पहली बार स्वतंत्र रूप से वित्त मंत्री बनाया गया है। ऐसे में वित्त मंत्री के रूप में दिया कुमारी 8 फरवरी को पहला बजट पेश करेगी। इससे पहले बीजेपी हो या कांग्रेस, उनके मुख्यमंत्री ही बजट पेश करते थे। हालांकि यह बजट पूर्ण कालिक नहीं होकर लेखानुदान होगा। लेकिन फिर भी सियासत की नजरें राजस्थान की वित्त मंत्री दिया कुमारी के बजट को लेकर इंतजार कर रही है।

क्या होता है लेखानुदान बजट
राजस्थान में जब भी नई सरकार बनती है तो, लेखानुदान पारित कराया जाता है। क्योंकि राजस्थान में हमेशा सरकार का गठन दिसम्बर माह तक होता हैं। उधर, 1 अप्रैल से नया वित्तीय वर्ष शुरू होता हैं। इसके तहत कुछ महीनो के लिए सरकारी कर्मचारियों के वेतन, पेंशन और अन्य सरकारी कार्यों के लिए राजकोष से धन लेने का यह प्रस्ताव होता है। जिसके लिए विधानसभा से मंजूरी लेनी होती है। ऐसे में भजनलाल सरकार भी 8 फरवरी को लेखानुदान पेश करेगी।


स्वतंत्र वित्त मंत्री के रूप में पहली बार होगा बजट पेश
भजनलाल सरकार 8 फरवरी को लेखानुदान सदन में प्रस्तुत करेगी और जिसे पारित भी करवाया जाएगा। दिया कुमारी पिछले 20 सालों के बाद पहली ऐसी वित्त मंत्री है। जो सरकार का बजट पेश करेगी। इससे पहले मुख्यमंत्री ही बजट पेश करते थे। इस दौरान वर्ष 2003 से 2023 तक दो बार मुख्यमंत्री के रूप में वसुंधरा राजे और इतनी ही बार अशोक गहलोत ने वित्त मंत्री के तौर पर बजट प्रस्तुत किया है। ऐसे में आने वाले बजट को लेकर सियासत के नजरें दिया कुमारी पर टिकी हुई है।

केंद्रीय बजट को लेकर दिया कुमारी ने क्या दी प्रतिक्रिया
केंद्रीय बजट पर अपनी प्रतिक्रिया में वित्त मंत्री दिया कुमारी ने 'एक्स' पर कहा कि 'नया भारत, नई दिशा! आज वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण द्वारा पेश बजट में पर्यटन और इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए प्रमुख घोषणाएं आय के साधन की प्रमुख धुरी बनेगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार हर वर्ग, हर क्षेत्र के विकास हेतु प्रतिबद्धता के साथ आगे बढ़ रही है।'

History will change in Rajasthan after 20 years, Diya Kumari becomes Finance Minister, will present the first budget of Rajasthan

Jaipur: The country's Finance Minister Nirmala Sitharaman presented the budget on Thursday. Now the eyes of people in Rajasthan are fixed on the budget of Bhajanlal government. This time, Bhajan Lal government has made an independent Finance Minister for the first time in 20 years. In such a situation, Diya Kumari as Finance Minister will present the first budget on February 8. Before this, be it BJP or Congress, only their Chief Minister used to present the budget. However, this budget will not be full-time but will be a vote on account. But still the eyes of politics are waiting for the budget of Rajasthan Finance Minister Diya Kumari.

What is Vote on Account Budget?
Whenever a new government is formed in Rajasthan, Vote on Account is passed. Because in Rajasthan the government is always formed by the month of December. On the other hand, the new financial year starts from 1st April. Under this, there is a proposal to take money from the treasury for the salaries, pensions and other government works of government employees for a few months. For which approval has to be taken from the Assembly. In such a situation, Bhajanlal government will also present vote on account on 8th February.


The budget will be presented for the first time as an independent finance minister.
Bhajan Lal government will present the Vote on Account in the House on 8th February and it will also be passed. Diya Kumari is the first such Finance Minister after last 20 years. Which will present the government budget. Earlier, only the Chief Minister used to present the budget. During this period, from 2003 to 2023, Vasundhara Raje has presented the budget twice as Chief Minister and the same number of times Ashok Gehlot has presented the budget as Finance Minister. In such a situation, the eyes of politics are fixed on Diya Kumari regarding the upcoming budget.

What reaction did Kumari give regarding the Union Budget?
In her reaction on the Union Budget, Finance Minister Diya Kumari said on 'X' that 'New India, New Direction! In the budget presented today by Finance Minister Smt. Nirmala Sitharaman, major announcements for tourism and infrastructure will become the main sources of income. Under the leadership of Prime Minister Narendra Modi, the BJP government is moving forward with commitment for the development of every class and every region.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT