बीकानेर: युवक का शव रेलवे ट्रैक पास मिला, मामला दर्ज

 0
बीकानेर: युवक का शव रेलवे ट्रैक पास मिला, मामला दर्ज

बीकानेर: युवक का शव रेलवे ट्रैक पास मिला, मामला दर्ज

 

बीकानेर। गंगाशहर थाना इलाके में गोपेश्वर बस्ती निवासी एक युवक का शव रेलवे ट्रैक के पास मिला था। जानकारी के अनुसार उसकी शिनाख्त केदार अग्रवाल पुत्र पुरुषोतम अग्रवाल के रूप में हुई। इस मामले में अब नया मोड आया है। जिसमें मृतक के भाई अमित अग्रवाल ने गिरीराज व्यास व अन्य के खिलाफ हत्या का मामला जयनारायण व्यास कॉलोनी थाने में दर्ज कराया है। पुलिस ने व्यास सहित अन्य के खिलाफ धारा 302 व 34 आईपीसी की तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु की है।


परिवादी के मुताबिक केदार लंबे समय से फड़बाजार स्थित किराया स्टोर संभालता था। आरोप है कि क्रिकेट बुकी गिरीराज व्यास ने केदार को झांसे में लेकर 20 हजार रूपए की मासिक तनख्वाह पर बुक में रख लिया।
आरोप है कि बाद में गिरीराज व उसके साथियों ने केदार व पिताजी को प्रलोभन देकर पैसे ऐंठे। आरोपियों की वजह से केदार मानसिक परेशान हो गया था। आरोप है कि गिरीराज ने केदार को मारकर रेलवे ट्रैक के पास फेंका है।
पुलिस मामले की जांच कर रही है। ऐसा बताया जा रहा है जो नाम दिये है वो शहर के नामी सटोरिया है।

Bikaner: Dead body of youth found near railway track, case registered

Bikaner. The body of a youth resident of Gopeshwar Basti was found near the railway track in Gangashahar police station area. According to the information, he was identified as Kedar Agarwal, son of Purushottam Agarwal. Now a new mode has come in this matter. In which the deceased's brother Amit Aggarwal has registered a case of murder against Giriraj Vyas and others at Jayanarayan Vyas Colony police station. Police have registered a case against Vyas and others under sections 302 and 34 of IPC and started investigation.


According to the complainant, Kedar used to manage the rental store located at Phadbazar for a long time. It is alleged that cricket bookie Giriraj Vyas lured Kedar into his book at a monthly salary of Rs 20,000.
It is alleged that later Giriraj and his associates extorted money by luring Kedar and father. Kedar had become mentally disturbed because of the accused. It is alleged that Giriraj killed Kedar and threw him near the railway track.
The police is investigating the matter It is being told that the names given are famous bookies of the city.