राजस्थान के 4 दोस्तों की कश्मीर में दर्दनाक मौत, सैंकड़ों फीट जमीन के अंदर दफन लाशें

 0
राजस्थान के 4 दोस्तों की कश्मीर में दर्दनाक मौत, सैंकड़ों फीट जमीन के अंदर दफन लाशें
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

राजस्थान के 4 दोस्तों की कश्मीर में दर्दनाक मौत, सैंकड़ों फीट जमीन के अंदर दफन लाशें

राजस्थान के श्रीगंगानगर से सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां के चार लड़कों की कश्मीर में दर्दनाक मौत हो गई। मरने वालों में एक ट्रक का ड्राइवर है तो दूसरा ट्रक का खलासी जबकि दो उनके रिश्तेदार हैं जिन्हें ट्रक ड्राइवर और खलासी अपने साथ कश्मीर घूमने के लिए गए थे। जिस ट्रक में यह सभी लोग सवार थे वह ट्रक कश्मीर से लौटते वक्त नेशनल हाईवे से सैकड़ो फुट नीचे जा गिरा। जिससे चारों की ही मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। देर रात चारों के शव को श्रीगंगानगर लाया गया है। जिनका आज अंतिम संस्कार किया जाएगा।

सेव लेने के लिए गए थे कशमीर...लेकिन मौत मिली

जानकारी के मुताबिक मरने वालों में दो श्रीगंगानगर के सादुलशहर के और दो अलग-अलग तहसील के रहने वाले युवक हैं। दरअसल ट्रक ड्राइवर गगनदीप और उसका एक साथी श्रीगंगानगर में ही एक निजी ट्रांसपोर्ट कंपनी पर नौकरी करते हैं जो एक सेब कारोबारी के लिए सेब लाने के लिए कश्मीर गए थे। अब जब कश्मीर जाने की बात थी तो ड्राइवर गगनदीप ने अपने दो रिश्तेदार अंकुश और करण को भी कश्मीर घूमने के लिए अपने साथ रखना बैठा लिया।

सैकड़ो फीट गहराई में गया ट्रक...सब चकनाचूर

चारों लोग कश्मीर चले गए और वहां पर घूमने फिरने के बाद ट्रक को सेब से लोड करके वापस श्री गंगानगर की तरफ आ रहे थे इसी दौरान झज्जर कोटली में यह हादसा हो गया। हालांकि घटना के कुछ मिनट बाद ही मौके पर पुलिस भी पहुंच गई लेकिन सैकड़ो फीट गहराई में ट्रक के गिरने के चलते पूरी तरह से चकनाचूर हो गया और उसमें चारों युवक बुरी तरह से फंस गए जिन्हें अस्पताल तो पहुंचा दिया गया लेकिन डॉक्टर ने वहां चारों को मृत घोषित कर दिया।

चारों ही मृतकों की पहचान नहीं हो पा रही थी

पुलिस के सामने एक बार तो सबसे बड़ी चुनौती यह रही कि चारों ही मृतकों की पहचान नहीं हो पा रही थी। इसके बाद पुलिस को एक युवक की जेब से आधार कार्ड मिला तो चारों की पहचान हो पाई। जिसके बाद देर रात शाम को श्रीगंगानगर पहुंचाया गया है। आज चारों के शव उनके गांव पहुंचने के बाद वहां कोहराम मचा हुआ है।

4 friends from Rajasthan died tragically in Kashmir, bodies buried hundreds of feet underground.

A sensational case has come to light from Sriganganagar, Rajasthan. Four boys from here died a tragic death in Kashmir. Among those who died, one was a truck driver, the other was a truck helper, while two were their relatives whom the truck driver and the helper had taken with them to visit Kashmir. The truck in which all these people were traveling fell hundreds of feet off the National Highway while returning from Kashmir. Due to which all four died tragically on the spot. The bodies of all four were brought to Sriganganagar late in the night. Whose last rites will be performed today.

Went to Kashmir to collect apples...but died

According to the information, among those who died, two were youths from Sadulshahr of Sriganganagar and two from different tehsils. Actually, truck driver Gagandeep and his friend work in a private transport company in Sriganganagar, who had gone to Kashmir to bring apples for an apple trader. Now when it was time to go to Kashmir, driver Gagandeep arranged to take his two relatives Ankush and Karan along with him to visit Kashmir.

The truck went hundreds of feet deep...everything was shattered

All four people went to Kashmir and after roaming there, they were returning towards Sri Ganganagar after loading the truck with apples, when this accident happened in Jhajjar Kotli. Although the police also reached the spot within a few minutes of the incident, but due to the truck falling hundreds of feet deep, it was completely shattered and all four youths were badly trapped in it, who were taken to the hospital but the doctor there treated all four of them. Declared dead.

All four dead could not be identified

The biggest challenge faced by the police was that all four deceased could not be identified. After this, when the police found the Aadhar card from the pocket of a young man, all four were identified. After which it was taken to Sriganganagar late in the evening. Today, after the bodies of all four reached their village, there is chaos there.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT