बीकानेर: सिस्टम की चूक के कारण एक आदमी को मृत घोषित किया गया, अब वह खुद को जीवित साबित करने के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहा है

 0
बीकानेर: सिस्टम की चूक के कारण एक आदमी को मृत घोषित किया गया, अब वह खुद को जीवित साबित करने के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहा है

बीकानेर: सिस्टम की चूक के कारण एक आदमी को मृत घोषित किया गया, अब वह खुद को जीवित साबित करने के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहा है

बीकानेर। फड़ बाजार में मोहल्ला गेरसरिया निवासी एक शख्स को खुद को जिंदा साबित करने के लिए दर -दर की ठोकरें खा रहा है। सरकारी रिकॉर्ड में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया है। सिस्टम की लापरवाही के चलते मकसूद इलाइ सरकारी दफ्तरों में घूम घूम कर अपने जीवित होने की गुहार लगा रहे हैं। 

दरअसल नगर निगम की ग़लती के चलते उन्हें जीते-जी मृत बताकर जन आधार कार्ड से उसका नाम हटा दिया गया। इतना ही नहीं, नगर निगम से उसका मृत्यु प्रमाण- पत्र वेरिफाई भी हो गया। अब वह शख्स अपने आपको जिंदा बताकर जन आधार में नाम जुड़वाने के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट रहा है।

फड़ बाजार में मोहल्ला गेर सरिया में रहने वाले 45 साल के मकसूद इलाई जिंदा हैं और परेशान हैं। पांच अक्टूबर को उन्हें मृत बताकर जन आधार कार्ड से उनका नाम हटा दिया गया है। इससे बेखबर मकसूद गुरुवार को जब जन आधार कार्ड की केवाईसी अपडेट कराने पहुंचा तो ई-मित्र केन्द्र संचालक ने बताया कि मकसूद इलाई को तो मृत बताकर जन आधार कार्ड से नाम ही हटा दिया गया है। इस बाबत उसने कलेक्टर-एसपी को लिखित शिकायत दर्ज कराई है।

Bikaner: A man was declared dead due to a system lapse, now he is stumbling from door to door to prove himself alive.

Bikaner. A resident of Mohalla Gersariya in Phad Bazaar is struggling from door to door to prove himself alive. He has been declared dead in government records. Due to the negligence of the system, Maqsood Ilai is roaming around in government offices pleading for his survival.

In fact, due to the mistake of the Municipal Corporation, his name was removed from the Jan Aadhar Card by declaring him dead while he was alive. Not only this, his death certificate was also verified by the Municipal Corporation. Now that person is calling himself alive and is making rounds of government offices to get his name added to Jan Aadhaar.

45 year old Maqsood Ilai, living in Mohalla Ger Sariya in Phad Bazaar, is alive and worried. His name has been removed from the Jan Aadhar card after declaring him dead on October 5. Unaware of this, when Maqsood went to update the KYC of Jan Aadhaar card on Thursday, the e-Mitra center operator told that Maqsood Ilai's name has been removed from the Jan Aadhaar card after declaring him dead. In this regard, he has lodged a written complaint with the Collector-SP.