बीकानेर: कांग्रेस में टिकटों की घोषणा के बाद आया विरोध, कई नेताओं ने दिया इस्तीफा

 0
बीकानेर: कांग्रेस में टिकटों की घोषणा के बाद आया विरोध, कई नेताओं ने दिया इस्तीफा
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

बीकानेर: कांग्रेस में टिकटों की घोषणा के बाद आया विरोध, कई नेताओं ने दिया इस्तीफा

बीकानेर। टिकटों की घोषणा के साथ कांग्रेस में बगावत की शुरुआत थमने का नाम नहीं ले रही। बीकानेर पश्चिम में राजकुमार किराडू सबसे पहले पदों से इस्तीफा देकर विरोध में उतर आए हैं, वहीं लूणकरणसर में युवा नेता राजेन्द्र मूंड को टिकट दिये जाने के विरोध में वीरेन्द्र बेनीवाल के समर्थकों ने उग्र प्रदर्शन शुरू कर दिया है। अब खबर यह भी सामने आ रही है कि इन सबके बीच बीकानेर शहर से कांग्रेस के अल्पसंख्यक नेता गुलाम मुस्तफा 'बाबू भाई' ने भी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।

 यह लिखा

लिखा है-विगत 35 वर्षो से निस्वार्थ भाव से पार्टी की विचाराधरा को आगे बढ़ाने का काम करने के बावजूद वर्तमान परिस्थितियों संगठन की मजबूती के लिए काम करने मे स्वयं को असहज महसूस कर रहा हूं। आज इंडियन नेशनल कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र दे रहा हूं।

Bikaner: Protest came after announcement of tickets in Congress, many leaders resigned

Bikaner. With the announcement of tickets, the rebellion in Congress is showing no signs of stopping. In Bikaner West, Rajkumar Kiradu has been the first to resign from his post and come out in protest, while in Lunkaransar, supporters of Virendra Beniwal have started a violent protest against the ticket given to youth leader Rajendra Mund. Now news is also coming out that amid all this, Congress minority leader from Bikaner city Ghulam Mustafa 'Babu Bhai' has also resigned from the party.

wrote this

It is written - Despite working selflessly for the last 35 years to carry forward the ideology of the party, in the present circumstances I am feeling uncomfortable in working for the strength of the organization. Today I am resigning from the primary membership of the Indian National Congress Party.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT