बीकानेर: भाजपा और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला की संभावना, महावीर रांका ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का दिया संकेत

 0
बीकानेर: भाजपा और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला की संभावना, महावीर रांका ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का दिया संकेत

बीकानेर: भाजपा और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला की संभावना, महावीर रांका ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का दिया संकेत

बीकानेर। टिकटों की घोषणा के बाद अब बीकानेर की राजनीति की सरगर्मिया तेज हो चुकी है। अधिकांश सीटों पर प्रमुख पार्टियों ने अपने प्रत्याशी मैदान में उतार दिए है। सूत्रों के हवालों से बड़ी खबर यह सामने आ रही है कि भाजपा नेता व समाजसेवी महावीर रांका बीकानेर पूर्व से निर्दलीय ताल ठोक सकते है। अगर ऐसा हुआ तो इस विधानसभा सीट पर दो प्रत्याशियों में सीधा मुकाबला न होकर त्रिकोणीय मुकाबला होगा।

इस त्रिकोणीय मुकाबले में नफे-फायदे की बात करें तो अगर महावीर रांका निर्दलीय चुनाव लड़ते हैं तो सीधा-सीधा भाजपा को नुकसान होगा। वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी यशपाल गहलोत भी मूल ओबीसी वोटों में सेंधमारी करेंगे जो परंपरागत बीजेपी के वोट माने जा रहे थे। इस स्थिति में मुकाबला कांटे की टक्कर का होगा, जिसमें बीजेपी को अधिक नुकसान होने की संभावना है।

 हालांकि बीजेपी के कई बड़े लीडर बीकानेर पूर्व सीट को लेकर हो यह कह चुके हैं कि विरोध करने उन्हीं के परिवार के लोग है, जिनको मना लिया जाएगा। वैसे भी बीजेपी रूठे लोगों को मनाने में माहिर मानी जाती है, लेकिन महावीर रांका को बीजेपी मना पाती है या नहीं, यह आगामी दो-तीन में साफ हो जाएगा।

<meta name="keywords" content="Bikaner politics, triangular contest, BJP, Congress, Mahavir Ranka, independent candidate, Bikaner East, election">

Bikaner: Possibility of triangular contest between BJP and Congress, Mahavir Ranka indicated to contest elections as an independent.

Bikaner. After the announcement of tickets, the excitement of Bikaner politics has intensified. Major parties have fielded their candidates on most of the seats. The big news coming out from sources is that BJP leader and social worker Mahavir Ranka can contest as an independent candidate from Bikaner East. If this happens, there will be a triangular contest instead of a direct contest between two candidates on this assembly seat.

Talking about the pros and cons of this triangular contest, if Mahavir Ranka contests as an independent candidate then BJP will directly suffer loss. At the same time, Congress candidate Yashpal Gehlot will also make a dent in the original OBC votes which were considered traditional BJP votes. In this situation, the contest will be a close contest, in which BJP is likely to suffer more losses.

However, many big leaders of BJP have said regarding Bikaner East seat that it is their own family members who will be convinced to oppose. Anyway, BJP is considered expert in convincing angry people, but whether BJP is able to convince Mahavir Ranka or not, it will become clear in the next two-three days.