शिक्षक में समाज को सुधारने की ताकत : सारस्वत

 0
शिक्षक में समाज को सुधारने की ताकत : सारस्वत

शिक्षक में समाज को सुधारने की ताकत : सारस्वत

बीकानेर। शिक्षक स्वाध्याय कर अपने को परिपूर्ण बना सकता है तथा एक आदर्श शिक्षक में  समाज को सुधारने की ताकत होती है। ये उदगार मुख्य अतिथि तथा पूर्व संयुक्त निदेशक माध्यमिक शिक्षा ओम प्रकाश सारस्वत ने शत प्रतिशत बोर्ड परीक्षा परिणाम देने वाले शिक्षकों को  शिक्षक दिवस पर सम्मानित करते हुए व्यक्त किए। वे राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पवनपुरी दक्षिण विस्तार में एनएसजे  नागरिक सेवा फाउंडेशन द्वारा आयोजित  शिक्षक सम्मान समारोह में शिक्षकों तथा विद्यार्थियों को संबोधित कर रहे थे। 

इस अवसर पर  स्कूल की अंग्रेजी की वरिष्ठ अध्यापिका विभा महर्षि,हिंदी की विमला मीणा तथा सामाजिक विज्ञान के रामकुमार  डोटासरा को शत प्रतिशत बोर्ड परीक्षा परिणाम देने पर शॉल, श्रीफल तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। समारोह की अध्यक्षता करते हुए शाला प्रधान योगिता व्यास ने शिक्षक दिवस को हर शिक्षक के लिए गर्व और गौरव का उत्सव बताते हुए कहा कि हमारी ये जिम्मेदारी है कि हम देश की  उन्नति के  रास्ते के निर्माण के लिए ऐसी पीढ़ी को तैयार करें जो देश की नींव साबित हो। 

इस अवसर पर उप प्राचार्य  रचना गुप्ता ने अतिथियों का स्वागत किया। समारोह में योग गुरु विनोद जोशी,  एडवोकेट के के व्यास, नागरिक सेवा फाउंडेशन के रामदेव आसोपा, घनश्याम मोदी,यशपाल आचार्य, विनोद शर्मा और रफीक अहमद उपस्थित थे।  शाला परिवार की ओर से अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। समारोह का संचालन कवयत्री मुक्ता तैलंग ने किया।वनीष मेहता , मोहम्मद रमजान,मंजू धवल, सन्तोष,किरण,सविता राव आदि भी उपस्थित रहे

Teacher has the power to improve the society: Saraswat

Bikaner. A teacher can perfect himself by self-study and an ideal teacher has the power to improve the society. These remarks were expressed by Chief Guest and former Joint Director Secondary Education Om Prakash Saraswat while honoring the teachers who gave 100% board exam results on Teacher's Day. He was addressing the teachers and students at the teacher felicitation ceremony organized by NSJ Civil Service Foundation at Government Higher Secondary School, Pawanpuri South Extension.

On this occasion, the school's senior teacher of English, Vibha Maharishi, Vimala Meena of Hindi and Ramkumar  Dotasara of Social Science were honored with shawl, quince and certificate for giving 100% board exam results. Presiding over the function, school head Yogita Vyas described Teacher's Day as a celebration of pride and honor for every teacher and said that it is our responsibility to prepare such a generation to pave the way for the progress of the country, which will be the foundation of the country. Prove it

On this occasion, Vice Principal  Rachna Gupta welcomed the guests. Yoga Guru Vinod Joshi, Advocate KK Vyas, Ramdev Asopa of Nagrik Seva Foundation, Ghanshyam Modi, Yashpal Acharya, Vinod Sharma and Rafiq Ahmed were present at the function. Mementos were presented to the guests by the Shala family. Poet Mukta Tailang conducted the ceremony. Vanish Mehta, Mohammad Ramzan, Manju Dhawal, Santosh, Kiran, Savita Rao etc. were also present.