बीकानेर पुलिस एआई से रोकेगी सड़क हादसे,घायलों की करेगी तत्काल मदद

 0
बीकानेर पुलिस एआई से रोकेगी सड़क हादसे,घायलों की करेगी तत्काल मदद

बीकानेर पुलिस एआई से रोकेगी सड़क हादसे,घायलों की करेगी तत्काल मदद


बीकानेर। सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अब आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) तकनीक की मदद लेने जा रही है। एआई से राजमार्ग पर बिना हेलमेट, तेजगति वाहन सहित दुर्घटना की तुरंत जानकारी मिलेगी। इतना ही नहीं, दुर्घटना होने पर एआई तकनीक से दुर्घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों से एक फोटो व वीडियो भी पुलिस के पास पहुंचेगा। जिससे घायलों को तुरंत मदद मिल सकेगी। बीकानेर पुलिस लोकल फॉर वोकल के तहत एक स्टार्टअप कंपनी के साथ मिलकर यह नवाचार कर रही है। इस प्रोजेक्ट के लिए प्रथम चरण में बीकानेर-जयपुर राजमार्ग का चयन किया है। बीकानेर से श्रीडूंगरगढ़ के जिले की सीमा तक राजमार्ग पर लगे सीसीटीवी कैमरों पर एक विशेष तरह की डिवाइस अल्ट्राविज लगाई जाएगी।


20-20 किमी पर लगाएंगे डिवाइस                                                                                                       श्रीडूंगरगढ़ के अंतिम छोर तक लगे सीसीटीवी कैमरों पर अल्ट्राविज डिवाइस लगाई जाएगी। इस पर पूरी तरह नियंत्रण अभय कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का रहेगा। आईजी कार्यालय में पुलिस निरीक्षक मनोज शर्मा, हवलदार विमलेश बिजारणिया एवं सिपाही सुनील, शशिपाल एवं गंगाराम को मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। यह डिवाइस हादसों को रोकने के साथ वारदात कर भागने वाले बदमाशों को पकड़ने में भी मददगार साबित होगी। जिला पुलिस की 112 सेवा को कॉल व वीडियो जाएंगे। इसके बाद पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंचेगी।


क्या है अल्ट्राविज
अल्ट्राविज सॉफ्टवेयर डिवाइस को राजमार्गों पर पहले से लगे सीसीटीवी कैमरों में फिट किया जाएगा। यह अल्ट्राविज एआई तकनीक से लैस फुली ऑटोमेटिक है। यह बिना हेलमेट, तेज स्पीड वालों को चिन्हित करेगी और उन वाहनों के फोटो स्कैन कर पुलिस अभय कमांड एंड कंट्रोल सेंटर, आईजी एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय की साइबर सेल को भेजेगा।

Bikaner police will prevent road accidents with AI, will provide immediate help to the injured


Bikaner. Police is now going to take the help of Artificial Intelligence (AI) technology to curb road accidents. AI will get instant information about accident including without helmet, speeding vehicle on the highway. Not only this, in case of an accident, a photo and video from CCTV cameras installed around the accident site will also reach the police through AI technology. Due to which the injured will be able to get immediate help. Bikaner Police is doing this innovation in collaboration with a startup company under Local for Vocal. Bikaner-Jaipur highway has been selected in the first phase for this project. A special type of device Ultraviz will be installed on the CCTV cameras installed on the highway from Bikaner to the district border of Sridungargarh.


Device will be installed at 20-20 km Abhay Command and Control Center will have complete control over this. Police Inspector Manoj Sharma, Havildar Vimlesh Bijarnia and constables Sunil, Shashipal and Gangaram have been entrusted with the responsibility of monitoring in the IG office. Apart from preventing accidents, this device will also be helpful in catching the miscreants who run away after committing the crime. Calls and videos will go to the 112 service of the district police. After this the police will immediately reach the spot.


what is ultraviz
The UltraWiz software device will be fitted to CCTV cameras already installed on highways. It is fully automatic equipped with Ultraviz AI technology. It will identify speeders without helmets and scan photos of those vehicles and send them to Cyber Cell of Police Abhay Command and Control Center, IG and Superintendent of Police's office.