भाजपा बीकानेर देहात ने "स्वच्छता ही सेवा" अभियान के तहत आज पार्क में श्रमदान कर स्वच्छता अभियान की शुरुआत की

 0
भाजपा बीकानेर देहात ने "स्वच्छता ही सेवा" अभियान के तहत आज पार्क में श्रमदान कर स्वच्छता अभियान की शुरुआत की

भाजपा बीकानेर देहात ने "स्वच्छता ही सेवा" अभियान के तहत आज पार्क में श्रमदान कर स्वच्छता अभियान की शुरुआत की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से भारत मे स्वच्छता को हर नागरिक ने आत्मसात किया- जिलाध्यक्ष भाटी

बीकानेर-आज भारतीय जनता पार्टी बीकानेर देहात ने "स्वच्छता ही सेवा" अभियान के तहत बीकानेर में भाजपा कार्यालय के पास गाधी नगर पार्क में स्वच्छता अभियान के तहत जिलाध्यक्ष जालम सिंह भाटी के नेतृत्व में भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने श्रमदान किया। पूज्य महात्मा गांधी बापू के विचारों से प्रेरणा लेते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने समस्त नागरिकों से आग्रह किया है कि सभी लोग ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान के अन्तर्गत श्रमदान करें। इसी की प्रेरणा से भाजपा बीकानेर देहात जिले की 5 विधानसभाओं के 27 मण्डलों में स्वच्छता अभियान "स्वच्छता ही सेवा" पखवाड़ा चला रही है  

जिला मंत्री देवीलाल मेघवाल ने बताया कि आज स्वच्छता अभियान के तहत जिलाध्यक्ष जालम सिंह भाटी ने श्रमदान कर स्वच्छता अभियान की शुरुआत की व कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से आज भारत मे स्वच्छता को हर नागरिक ने आत्मसात किया है स्वच्छता के प्रति हाल के वर्षों में पूरे देश में जागरूकता बढ़ी है और आज यह एक जन आंदोलन का स्वरूप बन गया है। हर भारत के नागरिक का कर्तव्य भी है हमें हमारे घर और घर के आसपास स्वच्छता रखनी चाहिए जिससे हमारे देश का मान सम्मान पुरे विश्व में बढ़े।


इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष सवाई सिंह तंवर, ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष भंवर जांगिड़, मंडल अध्यक्ष नरेंद्र सिंह भाटी, श्रीराम धायल, भाजपा नेता अशोक प्रजापत, विकास विश्नोई सहित पार्टी पधाधिकारी एवम कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

BJP Bikaner Dehat started the cleanliness drive today by volunteering in the park under the “Swachhta Hi Seva” campaign.

With the inspiration of Prime Minister Narendra Modi, every citizen in India has imbibed cleanliness - District President Bhati

Bikaner - Today, under the Bharatiya Janata Party Bikaner Dehat's "Cleanliness is Service" campaign, BJP officials and workers, under the leadership of District President Jalam Singh Bhati, donated their labor in the cleanliness campaign in Gandhi Nagar Park near the BJP office in Bikaner. Taking inspiration from the thoughts of respected Mahatma Gandhi Bapu, Prime Minister Shri Narendra Modi has urged all the citizens to donate labor under the 'Swachhta Hi Seva' campaign. With this inspiration, BJP is running the cleanliness campaign "Swachhata Hi Seva" fortnight in 27 mandals of 5 assembly constituencies of Bikaner Dehat district.

District Minister Devi Lal Meghwal said that today under the cleanliness campaign, District President Jalam Singh Bhati started the cleanliness campaign by donating labor and while addressing the workers, he said that with the inspiration of Prime Minister Narendra Modi, today every citizen in India has imbibed cleanliness. In recent years, awareness has increased across the country and today it has become a mass movement. It is also the duty of every Indian citizen that we should maintain cleanliness in and around our house so that the honor and respect of our country increases in the whole world.
On this occasion, District Vice President Sawai Singh Tanwar, OBC Morcha District President Bhanwar Jangid, Mandal President Narendra Singh Bhati, Shriram Dhayal, BJP leader Ashok Prajapat, Vikas Vishnoi and party officials and workers were present.