बीकानेर: कीटनाशक दवा पीने से विवाहिता की मौत

 0
बीकानेर: कीटनाशक दवा पीने से विवाहिता की मौत

 

बीकानेर: कीटनाशक दवा पीने से विवाहिता की मौत

बीकानेर। बीकानेर के खाजूवाला में एक विवाहिता की मौत दवा पीने से हो गई। घटना के बाद से पुलिस इस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। दवा पीने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। घटना दो दिन पहले की खाजूवाला के गंगाजली गांव की हैं। 

जहां विवाहित दवा पी ली, उसे तुरंत बीकानेर के पीबीएम अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस के अनुसार बीस साल की सुनीता मेघवाल की तबीयत बिगड़ गई। महिला विवाहित थी और अनिल कुमार मेघवाल से उसकी शादी हुई थी। 

बाद में पता चला कि उसने फसलों पर डाली जाने वाली कीटनाशक का स्प्रे में उपयोग ली जाने वाली दवा पी ली थी। उसे तुरंत गाड़ी में पीबीएम अस्पताल पहुंचाया गया। यहां ट्रॉमा सेंटर में उसका इलाज भी शुरू हुआ लेकिन बाद में दम तोड़ दिया। 

रात बारह बजे उसका शव पीबीएम अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखा गया। जहां 30 नवम्बर को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द किया गया। तीस नवम्बर की सुबह उसकी मर्ग दर्ज करके पुलिस ने जांच शुरू की है। मामले की जांच थानाधिकारी को सौंपी गई है। ये पता लगाया जा रहा है कि महिला ने जानबूझकर दवा पी या फिर भूल से पी गई।

Bikaner: Married woman dies after drinking pesticide

Bikaner. A married woman died after consuming medicine in Khajuwala, Bikaner. Since the incident, the police is investigating this entire matter. The reasons for drinking the medicine are being ascertained. The incident took place two days ago in Gangajali village of Khajuwala.

Where the married person drank the medicine, he was immediately brought to PBM Hospital in Bikaner, where he died during treatment. According to the police, the health of twenty year old Sunita Meghwal deteriorated. The woman was married to Anil Kumar Meghwal.

Later it was found that he had drunk the medicine used in spraying pesticides on crops. He was immediately taken to PBM Hospital in the vehicle. His treatment also started in the trauma center here but later he died.

His body was kept in the mortuary of PBM Hospital at 12 o'clock in the night. Where it was handed over to the family members after postmortem on 30th November. The police registered his case on the morning of 30th November and started investigation. The investigation of the case has been handed over to the police station officer. It is being ascertained whether the woman drank the medicine intentionally or by mistake.