बीकानेर पहुंची पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन पायलट का स्वागत किया, देखें वीडियो

 0
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

बीकानेर पहुंची पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन पायलट का माल्यार्पण कर स्वागत किया।

बीकानेर के विकास में माईल स्टोन है बीकानेर की यह पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन– अर्जुनराम मेघवाल।


बीकानेर से इलेक्ट्रिक ट्रेनों का संचालन शुरू हो गया है अब ट्रेनों में डीजल इंजन के बजाय इलेक्ट्रिक के इंजन लगेंगे कल रात दिल्ली सराय रोहिल्ला से रवाना हुई गाड़ी संख्या 12457 आज सुबह बीकानेर पहुंची बीकानेर की इस पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन के बीकानेर पहुंचने पर केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन मेघवाल, मंडल रेल प्रबंधक आशीष कुमार और बीकानेर की जनता ने इसका स्वागत किया इलेक्ट्रिक ट्रेन लेकर आए लोको पायलट नीलाभ सक्सेना और

उनके सहयोगियों का केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल द्वारा माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया गया इस अवसर पर लोगों ने प्रधानमंत्री और रेल मंत्री के जयकारे लगाए। केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने इस मौके पर बातचीत करते हुए कहा बीकानेर के विकास में रेलवे का विशेष योगदान है नरेंद्र मोदी सरकार में पिछले 10 सालो से लगातार रेल का बीकानेर में विस्तार हुआ है

 25 से अधिक लंबी दूरी की गाड़ियां बीकानेर से चलती है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव की इच्छाशक्ति से बीकानेर का रेलवे स्टेशन अब 471 करोड़ की लागत से अत्याधुनिक बनने जा रहा है बीकानेर के विकास में माईल स्टोन है बीकानेर की यह पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन अब धीरे-धीरे सभी ट्रेनों को विद्युतीकरण किया जाएगा बीकानेर में पिछले 10 सालों से रेल के विकास में गति आई है

जल्द ही बीकानेर-सियालदह दुरंतों एक्सप्रेस ट्रेन को भी इलेक्ट्रिक इंजन से संचालित किया जाएगा। इस अवसर पर भाजपा शहर जिलाध्यक्ष विजय आचार्य, प्रदेश कार्यकारणी सदस्य सत्यप्रकाश आचार्य, महामंत्री मोहन सुराणा, नरेश नायक, श्याम सुंदर चौधरी, गुमान सिंह राजपुरोहित, श्याम सिंह हांडला, संपत पारीक, किशन गोदारा, महावीर सिंह चारण, अशोक मीणा, अशोक प्रजापत, राजाराम विश्नोई दिलीप पूरी, पंकज अग्रवाल, इमरान कायमखानी उपस्थित रहे।

The pilot of the first electric train reached Bikaner was welcomed by garlanding it.

The first electric train of Bikaner is a milestone in the development of Bikaner – Arjun Ram Meghwal.


The operation of electric trains has started from Bikaner, now trains will have electric engines instead of diesel engines. Train number 12457, which left from Delhi Sarai Rohilla last night, reached Bikaner this morning, Union Law Minister Arjun Arjun, the first electric train of Bikaner reached Bikaner. Meghwal, Divisional Railway Manager Ashish Kumar and the people of Bikaner welcomed it. Loco pilot Nilabh Saxena brought the electric train and

His colleagues were welcomed by Union Minister Arjun Ram Meghwal by garlanding him. On this occasion, people cheered the Prime Minister and the Railway Minister. Talking on the occasion, Union Law Minister Arjun Ram Meghwal said that railway has a special contribution in the development of Bikaner, in the last 10 years, in the Narendra Modi government, the railway has expanded continuously in Bikaner.


More than 25 long distance trains run from Bikaner With the will of Prime Minister Narendra Modi and Railway Minister Ashwani Vaishnav, the railway station of Bikaner is now going to become state-of-the-art at a cost of 471 crores. This is the first electric train of Bikaner, a milestone in the development of Bikaner. Now gradually all the trains will be electrified. In Bikaner, the development of rail has gained momentum since last 10 years.


Soon the Bikaner-Sealdah Duronto Express train will also be operated with an electric engine. On this occasion, BJP City District President Vijay Acharya, State Executive Member Satyaprakash Acharya, General Secretary Mohan Surana, Naresh Nayak, Shyam Sundar Chaudhary, Guman Singh Rajpurohit, Shyam Singh Handla, Sampat Pareek, Kishan Godara, Mahavir Singh Charan, Ashok Meena, Ashok Prajapat, Rajaram Vishnoi, Dilip Puri, Pankaj Aggarwal, Imran Kayamkhani were present.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT