"बिग सावन क्वीन सीजन 11" में ऑडिशन के लिए महिलाओं में भारी उत्साह....रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 8 सितंबर 

 0
"बिग सावन क्वीन सीजन 11" में ऑडिशन के लिए महिलाओं में भारी उत्साह....रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 8 सितंबर 

"बिग सावन क्वीन सीजन 11" में ऑडिशन के लिए महिलाओं में भारी उत्साह....रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 8 सितंबर 


बीकानेर । 92.7 बिग एफएम की तरफ से शादीशुदा महिलाओं के लिए चल रहे शहर के सबसे बड़े टैलेंट हंट "बिग सावन क्वीन सीजन 11 - जिओ अपना ख्वाब" के लिए ऑडिशन चल रहे हैं, जिसमें महिलाएं बढ़ - चढ़कर हिस्सा ले रही हैं इस कड़ी में ब्राह्मण स्वर्णकार भवन जेल रोड़, मद्रास स्कूल विश्वकर्मा गेट, ग्रीन हट कैफे सादुल गंज, अल्फा स्कूल स्वामी मोहल्ला, हाउस ऑफ एजुकेशन जेएनवी, महालक्ष्मी मंदिर उस्ता बारी, सबला मेला नत्थूसर गेट, अपेक्स हॉस्पिटल रानी बाजार, शांतिनाथ रेजीडेंसी मुरलीधर कॉलोनी, और तेरापंथ भवन गंगाशहर में ऑडिशन लिए गए । जिनमें अब तक नेहा सोनी, विजयश्री सुथार, शशिकांता खत्री, सुष्मिता स्वामी, नेहा दिनोदिया, अनामिका श्रीमाली, ममता पुरोहित, सोनू राठौर, सोनू कंवर और वर्षा बैद फाइनलिस्ट के तौर पर चुनी गई ।

बिग सावन क्वीन सीजन 11

इस बारे में बात करते हुए शहर के सबसे पहले रेडियो जॉकी आरजे रोहित ने बताया कि शादीशुदा महिलाओं के हुनर को मंच देने के लिए यह प्रयास बिग एफएम ने 13 साल से पहले 2010 में शुरू किया था जो अब ग्यारहवें सीजन के साथ ही एक दशक का पड़ाव पूरा कर चुका है और महिलाओं के उत्साह का अंदाजा तो इस बात से भी लगा सकते हैं कि हर एरिया में ऑडिशन एक्टिविटी में काफी संख्या में महिलाएं घर बाहर के काम से फ्री होकर अपने हुनर की परीक्षा देने आ रही हैं अब ऑडिशन अपने अंतिम पड़ाव में है और ऑडिशन देने के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 8 सितंबर कर दी गई है। रजिस्ट्रेशन के लिए पहले 9654274927 पर अपना नाम व्हाट्सअप करना होगा। उसके बाद ऑडिशन की विस्तृत जानकारी प्रतिभागी को दे दी जाएगी। इस कार्यक्रम में कोई भी शादीशुदा महिला भाग ले सकती है, उम्र की कोई सीमा नहीं है।

बिग सावन क्वीन सीजन 11

"बिग सावन क्वीन सीजन 11 "  ये शो महिलाओं को अपनी प्रतिभा, अपने विचार, अपनी समझ प्रस्तुत करने के साथ-साथ उन्हें खुद का प्रतिनिधित्व करने का मौका देता है ।
पहले सीजन से लगातार इस शो का संयोजन करते आए आरजे रोहित बताते हैं कि इसके तहत वह शहर के अलग-अलग एरिया में जाकर उस एरिया की महिलाओं का ऑडिशन लेते हैं जिसमें महिलाओं का परिचय, आत्मविश्वास, बात करने का तरीका, उनका कार्य, उनकी सोच, उनका स्वयं का प्रस्तुतीकरण के साथ-साथ उनके हुनर की भी परीक्षा ली जाती है और कुछ सवाल - जवाब के साथ कुछ टास्क भी दिए जाते हैं । इन सब के आधार पर एक जगह से एक श्रेष्ठ महिला चुनी जाती है ।

ऑडिशन ऐसे ही शहर के 25 स्थानों पर होता है और 25 फाइनलिस्ट चुनी जाती हैं । फिर इन सभी फाइनलिस्ट को एक हफ्ते तक आयोजित होने वाली कार्यशाला में परिचय देना, स्टेज फीयर दूर करना, हुनर की ग्रूमिंग करना इन सब चीजों की ट्रेनिंग दी जाती है क्योंकि इनमें कई महिलाएं ऐसी होती है जो कभी स्टेज पर भी नहीं गई होती । इसके अलावा जो इस शो की सबसे आकर्षक प्रस्तुति होती है इन सब फाइनलिस्ट द्वारा किया जाने वाला "रैंप वॉक शो" जो ट्रेडिशनल ड्रेस में होता है और इन महिलाओं को जीवन की सबसे खास अनुभूति देता है जिसके लिए भी इनको ट्रेनिंग दी जाती है ।

बिग सावन क्वीन सीजन 11

 ग्रैंड फिनाले में परिचय, हुनर प्रस्तुति और जजों द्वारा किए जाने वाले सवालों के जवाबों के आधार पर सर्वश्रेष्ठ चुनी गई महिला को बीकानेर की "परफेक्ट लेडी बिग सावन क्वीन" का खिताब दिया जाता है । सबसे खास बात यह है कि पहले सीजन से लेकर अब तक हर बार की विजेता को पिछली बार की "बिग सावन क्वीन" विजेता ताज पहनाती है, यह परंपरा पहले सीजन से अभी तक चल रही है ।

इस आयोजन में सभी फाइनलिस्ट को बेहद स्पेशल ट्रीटमेंट दिया जाता है उन्हें शहर में हाईलाइट किया जाता है ताकि उनकी अपनी एक पहचान सामने आए । इस तरह से बिग एफएम का यह प्रयास शहर की महिलाओं को अपना ख्वाब जीने का अवसर देता है, मंच देता है। "बिग सावन क्वीन सीजन 11" कार्यक्रम की हर अपडेट के लिए आरजे रोहित बीकानेर फेसबुक पेज और इंस्टाग्राम आईडी से जुड़े रहे।

 बिग एफएम बीकानेर के सेल्स हेड पंकज पारीक ने बताया कि "बिग सावन क्वीन सीजन 11" की प्रस्तुति है स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ओर से और मुख्य प्रायोजक हैं चंद्रकला ब्रोकिंग, लोटस डेयरी और बाबा ब्रांड शुद्ध सरसों तेल ।  इसके अलावा विशेष सहयोगी है गुडविल आई एंड जनरल हॉस्पिटल, गार्डन सिटी, टीएन ज्वेलर्स, ग्रीन एनर्जी, भीखाराम चांदमल, परम चश्मा घर, इंदिरा आईवीएफ , गिफ्ट पार्टनर है लुक्स ब्यूटी पार्लर, ड्रीम इलेक्ट्रो और कार्यक्रम के अन्य सहयोगी हैं श्री महावीर रांका सामाजिक कार्यकर्ता, प्रेरक वक्ता श्री गोविंद भादू, परफेक्ट इवेंट मैनेजमेंट, लॉयन एक्सप्रेस न्यूज़ पोर्टल, दैनिक लोकमत, हमारा बीकानेर फेसबुक पेज, टीवी आरएम न्यूज़, माय सिटी दिलसे।

There is huge enthusiasm among women for audition in "Big Sawan Queen Season 11". Last date of registration is 8 September.


Bikaner . 92.7 Big FM is conducting auditions for the city's biggest talent hunt for married women, "Big Sawan Queen Season 11 - Jio Apna Khwaab", in which women are participating enthusiastically. Brahmin Swarnakar in this episode. Bhawan Jail Road, Madras School Vishwakarma Gate, Green Hut Cafe Sadul Ganj, Alpha School Swami Mohalla, House Of Education Jnv, Mahalakshmi Mandir Usta Bari, Sabala Mela Nathussar Gate, Apex Hospital Rani Bazar, Shantinath Residency Muralidhar Colony, and Terapanth Bhawan Gangashahar. Auditions were taken. In which till now Neha Soni, Vijayashree Suthar, Shashikanta Khatri, Sushmita Swami, Neha Dinodia, Anamika Shrimali, Mamta Purohit, Sonu Rathore, Sonu Kanwar and Varsha Baid have been selected as finalists.

Talking about this, the city's first radio jockey RJ Rohit said that this effort was started by Big FM 13 years ago in 2010 to give a platform to the talent of married women, which is now completing a decade with its eleventh season. The first phase has been completed and the enthusiasm of the women can be gauged from the fact that in every area, a large number of women are freed from work outside the house to test their skills in the audition activity. Now the audition is in its final phase. And the last date for registration for audition has been extended to 8th September. For registration, you have to first WhatsApp your name on 9654274927. After that detailed information about the audition will be given to the participant. Any married woman can participate in this program, there is no age limit.

"BIG SAWAN QUEEN SEASON 11" This show gives women a chance to represent themselves along with presenting their talent, their thoughts, their understanding.
RJ Rohit, who has been continuously coordinating this show since the first season, says that under this, he goes to different areas of the city and auditions the women of that area, in which the women's introduction, confidence, way of talking, their work, their Thinking, their self-presentation as well as their skills are also tested and some tasks are also given along with some question-answers. On the basis of all these, a best woman is selected from one place.


Such auditions are held at 25 locations in the city and 25 finalists are selected. Then all these finalists are trained in a week-long workshop to introduce them, overcome stage fear, and groom their skills, because many of these women are such that they have never even been on stage. Apart from this, the most attractive presentation of this show is the "ramp walk show" performed by all these finalists, which is in traditional dress and gives these women the most special experience of life, for which they are also trained.


In the grand finale, the best chosen lady on the basis of introduction, skill presentation and answers to the questions asked by the judges is given the title of "Perfect Lady Big Sawan Queen" of Bikaner. The most important thing is that from the first season till now, the winner of every time is crowned by the winner of the previous time "Big Saawan Queen", this tradition is still going on from the first season.


Very special treatment is given to all the finalists in this event, they are highlighted in the city so that they have an identity of their own. In this way, this effort of Big FM gives the women of the city an opportunity and a platform to live their dreams. Stay connected with RJ Rohit Bikaner Facebook page and Instagram ID for every update of "Big Sawan Queen Season 11" program.


Pankaj Pareek, Sales Head, BIG FM Bikaner informed that "BIG Saawan Queen Season 11" is presented by State Bank of India and main sponsors are Chandrakala Broking, Lotus Dairy and Baba Brand Pure Mustard Oil. Also Special Partners are Goodwill Eye & General Hospital, Garden City, TN Jewellers, Green Energy, Bhikharam Chandmal, Param Chashma Ghar, Indira IVF, Gift Partner is Looks Beauty Parlour, Dream Electro and other program partners are Mr. Mahavir Ranka Social Activist , Motivational Speaker Mr. Govind Bhadoo, Perfect Event Management, Lion Express News Portal, Dainik Lokmat, Our Bikaner Facebook Page, TV RM News, My City Dilse.