इधर भाजपा में सीएम को लेकर मंथन उधर वसुंधरा राजे के बेटे दुष्यंत पर लगे बाड़ाबंदी के आरोप

 0
इधर भाजपा में सीएम को लेकर मंथन उधर वसुंधरा राजे के बेटे दुष्यंत पर लगे बाड़ाबंदी के आरोप

इधर भाजपा में सीएम को लेकर मंथन उधर वसुंधरा राजे के बेटे दुष्यंत पर लगे बाड़ाबंदी के आरोप

राजस्थान में बीजेपी की ओर से मुख्यमंत्री को लेकर सियासी हलचल मची हुई है। उधर, बीजेपी के 5 विधायकों के सीकर रोड पर एक होटल में बाड़ेबंदी की बात सामने आई हैं। यह घटना मंगलवार रात की बताई जा रही है। इसकी जानकारी के बाद भाजपा की सियासत में हलचल मच गई है। चर्चा हो रही है कि पार्टी के किसी बड़े नेता के इशारे पर बीजेपी में लॉबिंग की गई हैं। उधर, बाड़ेबंदी में बंद किशनगंज विधायक ललित मीणा के पिता और पूर्व विधायक हेमराज मीणा ने इस पूरे घटनाक्रम को इशारों में समझाने की कोशिश की है। उन्होंने बाड़ेबंदी के लिए मीडिया में झालावाड़ के सांसद दुष्यंत सिंह पर बड़ा आरोप लगाते हुए खुलासा किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह सब सांसद दुष्यंत सिंह के इशारे पर हुआ है। जबकि इस मामले में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने अनभिज्ञता जाहिर की है। उन्होंने कहा कि होटल में विधायकों के ठहरने को लेकर उनके पास कोई जानकारी नहीं है।

विधायकों के होटल में ठहरने के पीछे क्या मायने

बता दें कि बीजेपी में मुख्यमंत्री को लेकर लगातार मंथन चल रहा है। सियासी गलियारों में अटकलों का बाजार जमकर गर्म है। इस बीच 5 विधायकों के एक रिसॉर्ट में ठहरने की खबरें भी सामने आई थी। इसके पीछे चर्चा है कि बीजेपी के किसी बड़े नेता के इशारे पर विधायकों को होटल में ठहराया गया है। इस घटनाक्रम की बात सियासत में फैलते ही बीजेपी में हड़कंप मच गया। उधर, राजनीतिक विशेषज्ञ बीजेपी की लॉबिंग को लेकर कई कयास लगाने में जुट गए हैं। चर्चा है कि मुख्यमंत्री के नाम को लेकर बीजेपी में लॉबिंग कर शक्ति प्रदर्शन की कोशिश की गई थी। उधर, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेश प्रभारी का कहना है कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है।

राजस्थान प्रभारी ने कहा होटल में ठहरना कोई खास बात नहीं है

जानकारी के अनुसार होटल में किशनगंज विधायक ललित मीणा भी थे। इसकी सूचना लगने पर उनके पिता जो पूर्व विधायक रह चुके हैं। वे खुद होटल पहुंचे और अपने बेटे ललित को ले गए। इसके बाद ललित ने प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं को घटनाक्रम की जानकारी दी है। प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी का कहना है कि होटल में ठहरने की मुझे जानकारी नहीं है। लेकिन यह सच है कि ललित मीणा के पिता से मेरी मुलाकात हुई थी। मैं अब तक 32 से अधिक विधायकों से मिल चुका हूं। वही राजस्थान प्रभारी अरुण सिंह ने कहा कि मुझे घटनाक्रम की जानकारी नहीं है और यह कोई खास बात नहीं है। कार्यकर्ताओं और विधायकों के लिए पार्टी कार्यालय मंदिर की तरह है।

किशनगंज के पूर्व विधायक हेमराज मीणा ने सांसद दुष्यंत पर लगाया आरोप

बीजेपी के 5 विधायकों को जयपुर के एक रिसॉर्ट में रखने के मामले में किशनगंज के विधायक ललित मीणा के पिता और पूर्व विधायक हेमराज मीणा ने मीडिया के सामने पूरी बात रखी है। इसमें उन्होंने आरोप लगाया कि विधायकों की बाड़ेबंदी झालावाड़ के सांसद दुष्यंत सिंह के इशारे पर हुई है। उन्होंने खुलासा करते हुए कहा कि उनके बेटे ललित का कोई पता नहीं लग रहा था। उन्होंने ललित मीणा से फोन पर संपर्क करने का प्रयास किया। लेकिन उनका फोन बंद आ रहा था। बाद में वह उक्त रिसॉर्ट पहुंचे। जहां उन्होंने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी और राजस्थान प्रभारी अरुण सिंह को मामले की सूचना दी। हेमराज ने आरोप लगाया कि इस दौरान अंता के विधायक कंवरी लाल मीणा ने उनसे लड़ाई झगड़ा करने का प्रयास किया। बाद में जैसे तैसे कर वह अपने बेटे को ले आए।

जल्द ही नाम हो सकता है फाइनल

राजस्थान में अगले मुख्यमंत्री को लेकर दिल्ली में लगातार हलचल हो रही है। इससे पहले पीएम आवास पर भाजपा नेताओं की बैठक भी हुई। गुरुवार को भाजपा संसदीय दल की बैठक भी हुई। कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही मुख्यमंत्री के नए नाम को फाइनल किया जा सकता है। वहीं बुधवार शाम वसुंधरा राजे दिल्ली के लिए रवाना हो गई। हालांकि एयरपोर्ट पर दिल्ली बुलाने के कयास के बीच उन्होंने कहा कि मैं बहू से मिलने जा रही हूं।

Here there is churning in BJP regarding CM, on the other hand Vasundhara Raje's son Dushyant has been accused of barricade.

There is a political stir in Rajasthan regarding the Chief Minister from BJP. On the other hand, it has come to light that 5 BJP MLAs are barricaded in a hotel on Sikar Road. This incident is said to have happened on Tuesday night. After this information, there has been a stir in BJP's politics. It is being discussed that lobbying has been done in BJP at the behest of some big leader of the party. On the other hand, Kishanganj MLA Lalit Meena's father and former MLA Hemraj Meena, who is locked in the barricade, has tried to explain this entire incident in gestures. He has made a big revelation in the media by blaming Jhalawar MP Dushyant Singh for the fencing. He alleged that all this happened at the behest of MP Dushyant Singh. Whereas BJP state president CP Joshi has expressed ignorance in this matter. He said that he did not have any information regarding the stay of MLAs in the hotel.

What is the meaning behind MLAs staying in hotels?

Let us tell you that there is a continuous churning going on in BJP regarding the Chief Minister. The market of speculation is very hot in the political circles. Meanwhile, news of 5 MLAs staying in a resort also came to light. The buzz behind this is that the MLAs have been accommodated in the hotel at the behest of some big BJP leader. As soon as the news of this incident spread in politics, there was a stir in BJP. On the other hand, political experts have started making many speculations regarding BJP's lobbying. There is talk that an attempt was made to show strength by lobbying in BJP regarding the name of the Chief Minister. On the other hand, BJP state president and state in-charge say that they are not aware of this.

Rajasthan in-charge said that staying in a hotel is not a special thing

According to the information, Kishanganj MLA Lalit Meena was also in the hotel. On getting information about this, his father, who was a former MLA. He himself reached the hotel and took his son Lalit. After this, Lalit informed senior leaders of the state about the incident. State President CP Joshi says that he has no information about staying in the hotel. But it is true that I had met Lalit Meena's father. I have met more than 32 MLAs so far. Rajasthan in-charge Arun Singh said that I am not aware of the incident and it is nothing special. The party office is like a temple for workers and MLAs.

Former Kishanganj MLA Hemraj Meena accused MP Dushyant

In the matter of keeping 5 BJP MLAs in a resort in Jaipur, Kishanganj MLA Lalit Meena's father and former MLA Hemraj Meena has told the whole story in front of the media. In this he alleged that the barricade of MLAs was done at the behest of Jhalawar MP Dushyant Singh. He revealed that there was no trace of his son Lalit. He tried to contact Lalit Meena on phone. But his phone was switched off. Later he reached the said resort. Where he informed the matter to BJP state president CP Joshi and Rajasthan in-charge Arun Singh. Hemraj alleged that during this time Anta MLA Kanwari Lal Meena tried to have a fight with him. Later somehow he brought his son.

Name may be finalized soon

There is a constant stir in Delhi regarding the next Chief Minister of Rajasthan. Before this, a meeting of BJP leaders was also held at the PM residence. BJP parliamentary party meeting was also held on Thursday. There are speculations that the new name of the Chief Minister may be finalized soon. Vasundhara Raje left for Delhi on Wednesday evening. However, amid speculations that she would be called to Delhi at the airport, she said that she was going to meet her daughter-in-law.