हाई कोर्ट की चल रही थी ऑनलाइन सुनवाई तभी अचानक चलने लगा पॉर्न! रोकनी पड़ी लाइव स्ट्रीमिंग

 0
हाई कोर्ट की चल रही थी ऑनलाइन सुनवाई तभी अचानक चलने लगा पॉर्न! रोकनी पड़ी लाइव स्ट्रीमिंग

 

हाई कोर्ट की चल रही थी ऑनलाइन सुनवाई तभी अचानक चलने लगा पॉर्न! रोकनी पड़ी लाइव स्ट्रीमिंग

ऑनलाइन सुनवाई के दौरान अजब वाकया हुआ। हैकर्स ने जूम प्लेटफॉर्म में घुसपैठ कर सुनवाई के बीच पॉर्न वीड‍ियो चला द‍िया। ऐसे में फौरन सुनवाई रोकनी पड़ी। इस घटनाक्रम के बाद कर्नाटक हाईकोर्ट ने लाइव स्ट्रीमिंग और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग को निलंबित कर दिया। चीफ जस्‍ट‍िस प्रसन्ना बी वराले ने मौखिक रूप से कहा कि एक दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति पैदा हो गई है। लाइव स्ट्रीमिंग और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सुविधाओं की अनुमति नहीं दी जाएगी। आगे कहा कि कुछ शरारत की गई है और इसमें कोई शरारती तत्व भी शामिल हो सकता है।

चीफ जस्‍ट‍िस ने कहा क‍ि हमें एक अभूतपूर्व स्थिति के कारण यह निर्णय लेना पड़ा है। कर्नाटक हाईकोर्ट हमेशा जनता के लिए बेहतर टेक्‍नॉलजी के यूज के पक्ष में था। हालांक‍ि दुर्भाग्य से टेक्‍नॉलजी का दुरुपयोग किया जा रहा है। उन्होंने वकीलों से यह भी अनुरोध किया कि अनुमति क्यों नहीं दी गई। यह जानने के लिए रजिस्ट्रार और कंप्यूटर टीम के पास न जाएं। चीफ जस्‍टिस ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण और अभूतपूर्व घटना बताया।

असल में क्‍या हुआ?
शरारती तत्वों ने कर्नाटक हाईकोर्ट की लाइव स्ट्रीमिंग को हैक कर अश्लील वीडियो चला दिए। अधिकारियों ने साइबर क्राइम सेल में शिकायत दर्ज की है। इसके बाद इसके केंद्रीय डिवीजन ने जांच शुरू कर दी है।

कोरोना के समय बढ़ी इस तरह की घटनाएं
यह घटना वीडियो कॉन्फ्रेंस कॉल को टारगेट करने वाले साइबर हमलों के ट्रेंड को द‍िखाती है। इसे जूम-बॉम्बिंग के रूप में जाना जाता है। इसे कोरोना महामारी के दौरान प्रमुखता से देखा गया। जैसे ही लॉकडाउन के दौरान जूम जैसे प्लेटफॉर्म का यूज बढ़ा। हैकर्स ने धमकियां देकर या अश्लील सामग्री पेश करके बैठकों को खलल डालने का काम किया।

Online hearing of High Court was going on when suddenly porn started playing! Live streaming had to be stopped

A strange incident happened during the online hearing. Hackers infiltrated the Zoom platform and played a porn video during the hearing. In such a situation, the hearing had to be stopped immediately. After this development, Karnataka High Court suspended live streaming and video conferencing. Chief Justice Prasanna B Varale orally said that an unfortunate situation has arisen. Live streaming and video conferencing facilities will not be allowed. Further said that some mischief has been done and some mischievous element may also be involved in it.

The Chief Justice said that we had to take this decision due to an unprecedented situation. Karnataka High Court was always in favor of use of better technology for the public. However unfortunately technology is being misused. He also requested the lawyers to explain why the permission was not granted. Don't go to the registrar and computer team to find out. The Chief Justice called it an unfortunate and unprecedented incident.

What actually happened?
Mischievous elements hacked the live streaming of Karnataka High Court and played obscene videos. The officials have filed a complaint in the cyber crime cell. After this its central division has started investigation.

Such incidents increased during Corona time
The incident reflects a trend of cyber attacks targeting video conference calls. This is known as zoom-bombing. This was seen prominently during the Corona epidemic. As the use of platforms like Zoom increased during the lockdown. Hackers attempted to disrupt the meetings by issuing threats or presenting obscene material.