मोदी की राजस्थान में एंट्री और कई कांग्रेसी नेता बीजेपी में...इस तारीख को सबको इंतजार

 0
मोदी की राजस्थान में एंट्री और कई कांग्रेसी नेता बीजेपी में...इस तारीख को सबको इंतजार
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

मोदी की राजस्थान में एंट्री और कई कांग्रेसी नेता बीजेपी में...इस तारीख को सबको इंतजार

लोकसभा चुनाव का बिगुल बजा दिया है भाजपा ने देश भर में लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी करने के साथ। दूसरी लिस्ट भी पंद्रह जून से पहले पहले आने की जानकारी मिल रही है और इसी दिशा में काम भी किया जा रहा है। लेकिन इस बीच पीएम मोदी के राजस्थान दौरे से कांग्रेसियों की धड़कनें तेज हो रही है। हांलाकि पीएम मोदी दूसरे आयोजन को लेकर राजस्थान आ रहे हैं , लेकिन इस बीच बीजेपी के बड़े नेताओं से भी मुलाकता होनी है। बताया जा रहा है कि कांग्रेस के कई नेता.... भाजपा के नेताओं के संपर्क में हैं। उनकी पार्टी परिवर्तन किया जा सकता है।


राजस्थान के जैसलेमर क्यों आ रहे पीएम मोदी...
दरअसल पीएम मोदी 12 मार्च को राजस्थान के जैसलेमर जिले में पोकरण फील्ड फायरिंग रेज में आ रहे हैं। यहां पर भारतीय सेनाओं को युद्ध अभ्यास चल रहा है। फिलहाल सेना नौ मार्च तक जापान की आर्मी के साथ युद्ध अभ्यास कर रही है। उसके बाद थल सेना का अलग से युद्ध अभ्यास और शो होगा। इसे देखने के लिए पीएम आ रहे हैं। इस आयोजन में तीनों सेनाओं के सीनियर ऑफिसर्स भी पोकरण में मौजूद रहेंगे।

कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए दो नेताओं को मिला टिकट
इस युद्ध अभ्यास के बाद पीएम का भाजपा के नेताओं से मिलने का भी कार्यक्रम है। इस दौरान बाकि बची दस लोकसभा सीटों की भी चर्चा होनी है। उल्लेखनीय है कि कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए दो नेताओं ज्योति मिर्धा और महेन्द्र जीत सिंह मालवीय को भाजपा ने सांसदी का टिकट दिया है। फिलहाल राजस्थान में अभी 10 सीटों पर टिकट दिया जाना है । इनमें जयपुर, जयपुर ग्रामीण, भीलवाड़ा, गंगानगर, झुंझुनू , दोसा, टोंक - सवाई माधोपुर, राजसमंद, अजमेर और करौली - धौलपुर लोकसभा सीट पर टिकट नहीं दिए गए हैं।

Modi's entry in Rajasthan and many Congress leaders joining BJP...everyone is waiting for this date

BJP has sounded the trumpet of Lok Sabha elections with the release of the first list of candidates for Lok Sabha seats across the country. Information is being received that the second list will also be out before June 15 and work is also being done in this direction. But meanwhile, the heartbeats of Congressmen are increasing due to PM Modi's visit to Rajasthan. Although PM Modi is coming to Rajasthan for another event, in the meantime he is also scheduled to meet senior BJP leaders. It is being told that many Congress leaders are in touch with BJP leaders. His party can be changed.


Why is PM Modi coming to Jaisalmer in Rajasthan?
Actually, PM Modi is coming to Pokhran Field Firing Rage in Jaisalmer district of Rajasthan on March 12. Indian forces are conducting war exercises here. At present, the army is conducting war exercises with the Japanese Army till March 9. After that there will be a separate war exercise and show of the Army. PM is coming to see it. Senior officers of the three armies will also be present in Pokhran in this event.

Two leaders who left Congress and joined BJP got tickets
After this war exercise, PM is also scheduled to meet BJP leaders. During this time, the remaining ten Lok Sabha seats are also to be discussed. It is noteworthy that BJP has given MP tickets to two leaders who left Congress and joined BJP, Jyoti Mirdha and Mahendra Jeet Singh Malviya. At present, tickets are to be given on 10 seats in Rajasthan. Among these, tickets have not been given for Jaipur, Jaipur Rural, Bhilwara, Ganganagar, Jhunjhunu, Dosa, Tonk - Sawai Madhopur, Rajsamand, Ajmer and Karauli - Dholpur Lok Sabha seats.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT