प्राईवेट पार्ट में छुपाया दो लड़कों ने 6 किलो सोना, दुबई से इंडिया तक नहीं पकड़ पाई पुलिस

 0
प्राईवेट पार्ट में छुपाया दो लड़कों ने 6 किलो सोना, दुबई से इंडिया तक नहीं पकड़ पाई पुलिस
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

प्राईवेट पार्ट में छुपाया दो लड़कों ने 6 किलो सोना, दुबई से इंडिया तक नहीं पकड़ पाई पुलिस

दो तस्करों ने मोटी कमाई करने के चक्कर में करीब 6 किलो सोना अपने पिछले प्राइवेट पार्ट में छुपाया। इसके लिए उन्होंने पहले सोने को लिक्विड किया, फिर कंडोम में भरकर अंदर कर लिया। इस कारण उनकी कई बार तलाशी होने के बाद भी पुलिस से लेकर सिक्योरिटी तक उन्हें नहीं पकड़ पाई। इस कारण वे दुबई से इंडिया तक तो सोना लेकर आराम से आ गए। लेकिन इसके बाद राजस्थान पुलिस ने उनसे प्राइवेट पार्ट से भी सोना निकलवा लिया।

कस्टम से भी बच निकले तस्कर
जोधपुर में पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है। खाड़ी देशों से हवाई सफर कर सोना तस्करी के खेल के बारे में तो आपने जरूर सुना होगा। इस बार खेल इससे कुछ ज्यादा बड़ा हो गया। हवाई सफर कर लाया गया सोना कस्टम वालों से पता नहीं कैसे बच गया.....। 

एयरपोर्ट से बाहर आने के बाद सोने को अपने शरीर में छुपाकर ले जा रहे दो तस्करों को ट्रेन से पकड़ा गया। वे स्टेशन पर उतरने के बाद अपने घर जाने की तैयारी में ही थी, लेकिन उससे पहले पकड़ लिए गए। मामला जोधपुर जिले का है और अब पुलिस सोने के असली मालिक के बारे में पड़ताल कर रही है। सोने का वजन छह किलो तीन सौ ग्राम के करीब है और इसे कंडोम में छुपाकर पेस्ट फॉम मे लाया गया था। इसकी कीमत करीब पौने चार करोड़ रुपए से भी ज्यादा है।

ट्रेन से पकड़ाए तस्कर
जोधपुर पुलिस ने बताया कि दो तस्करों के बारे में सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर जांच की गई तो पता चला कि दोनो को रेलवे स्टेशन से ट्रेन में बैठते हुए देखा गया है। कस्टम विभाग की टीम ने लोकल पुलिस के साथ मिलकर नागौर जिले के नजदीक डेगाना जाने वाली ट्रेन के स्लीपर कोच से दोनो को पकड़ लिया। दोनों अगले स्टेशन पर ट्रेन बदलने वाले थे और छोटी खाटू इलाके की ओर जाने वाली ट्रेन लेने वाले थे।

डॉक्टर्स की मदद से निकाला सोना
उनसे पूछताछ में सोना नहीं मिला तो दोनो को टॉयलेट में ले जाया गया और वहां पर दोनो से बरामदगी करने का प्रयास किया गया, लेकिन वह विफल रहा। बाद में डॉक्टर्स की मदद से दोनो के रेक्टम से सोना निकाला गया। वजन करने पर छह किलो से ज्यादा सोना निकला और कीमत करीब पौने चार करोड़ से ज्यादा निकली। उल्लेखनीय है कि खाड़ी देशों में पांच से सात लाख रुपए प्रतिकिलो सस्ता होने के कारण सोने की तस्करी देश के अलग अलग राज्यों में की जाती है। यह सोना मुंबई से तस्करी कर राजस्थन लाया गया था।

Two boys hid 6 kg gold in private part, police could not catch it from Dubai to India

In order to earn big money, two smugglers hid about 6 kg of gold in their rear private parts. For this, he first liquified the gold, then filled it in a condom and took it inside. For this reason, even after searching him several times, the police and security could not catch him. For this reason, they easily brought gold from Dubai to India. But after this, Rajasthan Police got the gold taken out from his private part also.

Smugglers escaped from customs
Police has taken major action in Jodhpur. You must have heard about the game of gold smuggling by air travel from Gulf countries. This time the game became much bigger than this. I don't know how the gold brought by air journey escaped from the customs...

After coming out of the airport, two smugglers who were carrying gold hidden in their bodies were caught by train. She was preparing to go home after getting down at the station, but was caught before that. The matter is of Jodhpur district and now the police is investigating about the real owner of the gold. The weight of the gold is around six kilos three hundred grams and it was brought in paste form hidden in a condom. Its price is more than Rs. 4.4 crores.

Smugglers caught from train
Jodhpur Police said that information was received about two smugglers. When investigation was done on the basis of information, it was found that both of them were seen boarding the train from the railway station. The team of Custom Department, along with the local police, caught both of them from the sleeper coach of the train going to Degana near Nagaur district. Both were about to change trains at the next station and take a train going towards Chhoti Khatu area.

Gold extracted with the help of doctors
When no gold was found during their interrogation, both of them were taken to the toilet and an attempt was made to recover it from them, but it failed. Later, with the help of doctors, the gold was removed from the rectum of both. On weighing, it turned out to be more than six kilos of gold and the price was more than Rs. 4.4 crores. It is noteworthy that due to it being cheaper by Rs 5 to 7 lakh per kg in the Gulf countries, gold is smuggled to different states of the country. This gold was smuggled from Mumbai to Rajasthan.

 

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT