Rajasthan में BJP की एक और लिस्ट जारी, जानिये किन नेताओं को दी गई बड़ी जिम्मेदारी

 0
Rajasthan में BJP की एक और लिस्ट जारी, जानिये किन नेताओं को दी गई बड़ी जिम्मेदारी
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

Rajasthan में BJP की एक और लिस्ट जारी, जानिये किन नेताओं को दी गई बड़ी जिम्मेदारी

राजस्थान में भाजपा ने पच्चीस लोकसभा सीटों में से पंद्रह पर नाम घोषित कर दिए हैं। इस लिस्ट में पांच नेताओं के नाम कट गए हैं। जो पूर्व में प्रत्याशी रहे हैं। उनकी जगह पर पांच नए नाम शामिल किए गए हैं। एक नाम तो ऐसा है जिसकी परिवार ही नहीं खानदान में से कोई भी राजनीति में नहीं हैं। यह नाम है देवेन्द्र झांझड़िया.... उन्हें चूरू सीट से भाजपा ने टिकट दिया है। बाकि बचे हुए दस नेताओं की लिस्ट भी जल्द ही जारी करने की तैयारी चल रही है। लेकिन इस बीच सांसद प्रत्याशी और राजस्थान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने भी एक लिस्ट जारी की है। प्रदेश के कई भाजपा नेताओं को नई और बड़ी जिम्मेदारियां दी गई हैं।

भाजपा ने किए संगठन में बदलाव
राजस्थान भाजपा के संगठन में बदलाव किए गए हैं। हाल ही में सीपी जोशी ने अपनी नई टीम की घोषणा की थी और अब फिर से टीम में विस्तार किया है। आज प्रदेश प्रवक्ताओं, प्रदेश कार्यालय प्रभारी और पैनलिस्ट के नाम जारी किए गए हैं और लोकसभा चुनाव से पहले तमाम नेताओं को उनकी जिम्मेदारी भी समझा दी गई है। इस लिस्ट में 37 नेताओं के नाम शामिल हैं।

भाजपा ने जारी की ये नई लिस्ट
लिस्ट के अनुसार प्रताप राव कौशिक को जयपुर। विकास सोमानी को जयपुर। डॉ अपूर्व सिंह को बीकानेर। तन्मय शर्मा को जयपुर। शैलेश कौशिक को भरतपुर। कृष्ण कुमार जानू को झुंझुनू। लक्ष्मीकांत पारीक को जयपुर। कुलदीप धनकड़ को जयपुर। लक्ष्मीकांत भारद्वाज को सीकर। रामलाल शर्मा को जयपुर। अशोक सैनी को हनुमानगढ़। अभिमन्यु सिंह राजवीर को जयपुर। रामकुमार वर्मा को दौसा। पूजा कपिल मिश्रा को अलवर। माधुराम चौधरी को नागौर। पंकज मीणा को जयपुर। हिमांशु शर्मा को अजमेर। राखी राठौड़ को जयपुर। अमित गोयल को जयपुर। जोगेंद्र राजपुरोहित को बालोतरा। आशीष चतुर्वेदी को अजमेर।शैलेंद्र सिंह गुर्जर को जयपुर और नरेंद्र कटारा को भरतपुर में प्रदेश प्रवक्ता की जिम्मेदारी दी गई है।

कोटा, जयपुर और अजमेर की इन्हें दी जिम्मेदारी
वहीं नमित जैन को टोंक। विक्रम सैनी को झुंझुनू। नम्रता सिंह को अजमेर। सुमित श्रीमाल को जयपुर। सुरेश गर्ग को जयपुर। डॉ चेतन प्रकाश को बीकानेर। हितेंद्र शर्मा को कोटा। विकास बारहट को जयपुर। मदन प्रजापत को जयपुर। राजेश चौधरी को नागौर। अटल खंडेलवाल को सीकर। श्याम सुंदर झा को कोटा। सचिन जैन को जयपुर और सरिका चौधरी को श्रीगंगानगर में पेनलिस्ट बनाया गया है।

Another list of BJP released in Rajasthan, know which leaders have been given big responsibility

In Rajasthan, BJP has declared names for fifteen out of twenty-five Lok Sabha seats. Names of five leaders have been removed from this list. Who have been candidates in the past. Five new names have been included in their place. There is one name whose not only his family but also none of his relatives are in politics. This name is Devendra Jhanjhariya... BJP has given him ticket from Churu seat. Preparations are underway to release the list of the remaining ten leaders soon. But meanwhile, MP candidate and Rajasthan BJP state president CP Joshi has also released a list. Many BJP leaders of the state have been given new and bigger responsibilities.

BJP made changes in the organization
Changes have been made in the organization of Rajasthan BJP. Recently CP Joshi had announced his new team and now has again expanded the team. Today the names of state spokespersons, state office in-charges and panelists have been released and their responsibilities have also been explained to all the leaders before the Lok Sabha elections. Names of 37 leaders are included in this list.

BJP released this new list
According to the list, Pratap Rao Kaushik to Jaipur. Vikas Somani to Jaipur. Bikaner to Dr. Apoorva Singh. Tanmay Sharma to Jaipur. Shailesh Kaushik to Bharatpur. Krishna Kumar Janu Ko Jhunjhunu. Laxmikant Pareek to Jaipur. Kuldeep Dhankar to Jaipur. Laxmikant Bhardwaj to Sikar. Ramlal Sharma to Jaipur. Hanumangarh to Ashok Saini. Abhimanyu Singh Rajveer to Jaipur. Dausa to Ramkumar Verma. Alwar to Pooja Kapil Mishra. Nagaur to Madhuram Chaudhary. Pankaj Meena to Jaipur. Himanshu Sharma to Ajmer. Rakhi Rathore to Jaipur. Amit Goyal to Jaipur. Jogendra Rajpurohit was beaten. Ashish Chaturvedi has been given the responsibility of state spokesperson in Ajmer, Shailendra Singh Gurjar in Jaipur and Narendra Katara in Bharatpur.

He was given the responsibility of Kota, Jaipur and Ajmer.
Tonk to Namit Jain. Jhunjhunu to Vikram Saini. Ajmer to Namrata Singh. Sumit Shrimal to Jaipur. Suresh Garg to Jaipur. Dr. Chetan Prakash, Bikaner. Quota to Hitendra Sharma. Vikas Barhat to Jaipur. Madan Prajapat to Jaipur. Nagaur to Rajesh Chaudhary. Atal Khandelwal to Sikar. Quota to Shyam Sundar Jha. Sachin Jain has been made panelist in Jaipur and Sarika Choudhary in Sriganganagar.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT