पिता आर्मी में और स्कूल जाने वाली बेटी बनी स्लीपर सेल, पढ़ें राजस्थान पुलिस का खौफनाक खुलासा

 0
पिता आर्मी में और स्कूल जाने वाली बेटी बनी स्लीपर सेल, पढ़ें राजस्थान पुलिस का खौफनाक खुलासा
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

पिता आर्मी में और स्कूल जाने वाली बेटी बनी स्लीपर सेल, पढ़ें राजस्थान पुलिस का खौफनाक खुलासा

जोधपुर. एक तरफ जहां राजस्थान में विधानसभा चुनाव की तैयारी चल रही है वहीं दूसरी तरफ प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गृह जिले जोधपुर से सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां की एक लड़की के लव जिहाद में फंसने के बाद अब सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह सतर्क हो गई है। हालांकि अब पुलिस ने लड़की को तो दस्तयाब कर लिया है लेकिन गैंग द्वारा उसका ब्रेन वॉश कर दिया गया ऐसे में वह लड़की अपने माता-पिता को भी कुछ नही मान रही है।

स्कूल में पढ़ने वाली सहेली ने कराई थी स्लीपर गैंग से मीटिंग

दरअसल, लड़की जोधपुर के ही शिकारगढ़ इलाके में सेवा के क्वार्टर में रहती है। जिसके पिता सेवा में जवान है। स्कूल में पढ़ने के दौरान ही लड़की की मुलाकात दूसरी लड़की से हुई। जो हकीकत में स्लीपर सेल की तरह काम कर रही थी। इस स्लीपर सेल ने हीं लड़की को अपने गिरोह के लोगों से मिलवाया।

परिवार समझता बेटी जा रही है स्कूल...लेकिन सच कुछ और था

गिरोह के जैसे में आने के बाद जवान की बेटी करीब 15 दिनों तक स्कूल भी नहीं पहुंची जिसके बाद घर वालों को पूरे मामले का पता चला। हालांकि मामले में स्कूल ने 15 दिन तक लड़की को सस्पेंड कर दिया। जब 15 दिन का सस्पेंशन खत्म होने के बाद लड़की स्कूल जाने के लिए घर से रवाना हुई तो वह स्कूल नहीं पहुंची और कहीं फरार हो गई। जिसके बाद पुलिस ने मोबाइल नंबरों के आधार पर लड़की को बरामद कर लिया। लेकिन लव जिहाद गिरोह से जुड़े लोग पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सके।

लड़किया हीं लड़कियों को करती हैं टारगेट

बता दें की लव जिहाद गैंग हमारे बीच रहकर ही काम करता है। यह हमारी लड़कियों के बीच अपने गिरोह से जुड़ी लड़कियों को भेज देते हैं और वह लड़कियां हमारी लड़कियों से दोस्ती कर उन्हें अपने झांसे में ले लेती है और फिर हमारी लड़कियों से समुदाय विशेष के लोग शादी का झांसा देकर रेप करते हैं या फिर उनके साथ शादी करके खूब बच्चे पैदा करते हैं जिससे कि समुदाय विशेष की आबादी बढ़े। फिलहाल लव जिहाद का मामला सामने आने के बाद सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह एक्टिव है।

Father in Army and school going daughter become sleeper cell, read the horrifying revelation of Rajasthan Police

Jodhpur. On one hand, preparations are going on for the assembly elections in Rajasthan, on the other hand, a sensational case has come to light from Jodhpur, the home district of state Chief Minister Ashok Gehlot. Now the security agencies have become completely alert after a girl here got trapped in love jihad. Although now the police has arrested the girl but she has been brainwashed by the gang, hence the girl is not accepting anything even from her parents.

School friend had organized a meeting with the sleeper gang.

Actually, the girl lives in a service quarter in Shikargarh area of Jodhpur. Whose father is a soldier in the service. The girl met another girl while studying in school. Which was actually working like a sleeper cell. It was this sleeper cell that introduced the girl to his gang members.

The family thought the daughter was going to school...but the truth was something else.

After the arrival of the gang, the jawan's daughter did not reach school for about 15 days, after which the family came to know about the whole matter. However, in this case the school suspended the girl for 15 days. When the girl left home to go to school after the 15-day suspension was over, she did not reach the school and ran away somewhere. After which the police recovered the girl on the basis of mobile numbers. But the people associated with Love Jihad gang could not be caught by the police.

Girls target only girls

Let us tell you that Love Jihad gang works by living among us. They send girls belonging to their gang among our girls and those girls befriend our girls and take them into their trap and then people from a particular community rape or marry our girls on the pretext of marriage. By doing this they produce a lot of children so that the population of a particular community increases. At present, after the case of Love Jihad came to light, security agencies are fully active.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT