यहां पति पत्नी लड़ेंगे आमने- सामने चुनाव, आवेदनों ने चौंकाया

 0
यहां पति पत्नी लड़ेंगे आमने- सामने चुनाव, आवेदनों ने चौंकाया
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

 

यहां पति पत्नी लड़ेंगे आमने- सामने चुनाव, आवेदनों ने चौंकाया

राजस्थान के सीकर व चूरू जिले में शनिवार को सबसे ज्यादा नामांकन दाखिल हुए। सीकर जिले में शनिवार को 24 प्रत्याशियों ने नामांकन फार्म भरे हैं। जबकि चूरू जिले में आठ प्रत्याशियों ने पर्चा भरा है। सीकर जिले की दांतारामगढ़ सीट पर मौजूदा विधायक वीरेन्द्र सिंह ने नामांकन दाखिल किया। जिन्हें देर रात कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी घोषित किया। जबकि इनकी पत्नी व पूर्व जिला प्रमुख रीटा सिंह ने जेजेपी से पर्चा भरा है। रीटा सिंह ने अपने नामांकन फार्म में परित्यक्ता लिखा है। नामांकन फार्म में 2018 से पति के साथ नहीं रहना बताया है। जबकि पति वीरेन्द्र सिंह ने अपने नामांकन फार्म में पत्नी रीटा सिंह की संपत्ति के मामले में अज्ञात लिखा है।

वीरेन्द्र सिंह के पिता इसी सीट से छह बार विधायक
मौजूदा विधायक वीरेन्द्र सिंह के पिता नारायण सिंह दांतारामगढ़ सीट से छह बार विधायक रह चुके हैं। पीसीसी अध्यक्ष के साथ कांग्रेस शासन में मंत्री रहे।


पिछली बार रीटा सिंह ने मांगा था कांग्रेस से टिकट

पूर्व जिला प्रमुख रीटा सिंह ने पिछली बार कांग्रेस से दांतारामगढ़ सीट से टिकट मांगा था। लेकिन टिकट पति वीरेन्द्र सिंह को मिला। इस दौरान रीटा सिंह के निर्दलीय चुनाव लड़ने की चर्चा थी।

चतुष्कोणीय हुआ मुकाबला
दांतारामगढ़ में मुकाबला अब चतुष्कोणीय हो गया है। वीरेंद्र सिंह व रीटा सिंह के अलावा यहां भाजपा से गजेंद्र कुमावत व माकपा से अमराराम उम्मीदवार है।

भाजपा-कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थक आमने-सामने
सीकर में भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशी एक समय में ही कल्याण सर्किल पहुंच गए। इस दौरान भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में लगभग 45 मिनट में जमकर नारेबाजी हुई। इस दौरान पुलिस ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया।

Here husband and wife will contest elections face to face, applications surprised

Maximum nominations were filed in Sikar and Churu districts of Rajasthan on Saturday. On Saturday, 24 candidates filled nomination forms in Sikar district. Whereas in Churu district, eight candidates have filed their nomination. Sitting MLA Virendra Singh filed nomination for Dantaramgarh seat of Sikar district. Whom Congress declared as its candidate late at night. Whereas his wife and former district chief Rita Singh has filed nomination from JJP. Rita Singh has written 'Abandoned' in her nomination form. In the nomination form, it has been mentioned that she is not living with her husband since 2018. Whereas husband Virendra Singh has written unknown in his nomination form regarding the property of wife Rita Singh.

Virendra Singh's father was MLA from this seat six times.
Current MLA Virendra Singh's father Narayan Singh has been MLA from Dantaramgarh seat six times. Along with being PCC President, he was a minister in the Congress regime.


Last time Rita Singh had asked for ticket from Congress

Former district chief Rita Singh had last sought ticket from Congress from Dantaramgarh seat. But husband Virendra Singh got the ticket. During this time there was talk of Rita Singh contesting the elections as an independent candidate.

four-way competition
The contest in Dantaramgarh has now become a four-cornered one. Apart from Virendra Singh and Rita Singh, Gajendra Kumawat from BJP and Amra Ram from CPI(M) are candidates here.

Supporters of BJP-Congress candidates face to face
In Sikar, BJP and Congress candidates reached Kalyan Circle at the same time. During this, there was heavy sloganeering between BJP and Congress workers for about 45 minutes. During this time the police intervened and pacified the matter.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT