खाटूश्याम जी के दर्शन कर लौट रहे थे, 15 से ज्यादा यात्री झुलसे, 3 की हालत गंभीर

 0
खाटूश्याम जी के दर्शन कर लौट रहे थे, 15 से ज्यादा यात्री झुलसे, 3 की हालत गंभीर
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

खाटूश्याम जी के दर्शन कर लौट रहे थे, 15 से ज्यादा यात्री झुलसे, 3 की हालत गंभीर

खाटू श्याम जी से दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की भरी हुई बस में 11000 केवी लाइन से चरमपंथी विघटन हो गया। इससे बस में करंट दौड़ा और धमाके के साथ ही आग लग गई। बस में करीब 85 श्रद्धालु यात्री मौजूद थे, जिनमें से 15 से ज्यादा यात्री झुलस गए। इनमें से तीन यात्री की हालत गंभीर है। इस घटना का मामला भरतपुर के पपरेरा इलाके में हुआ है।

प्रत्यक्ष दर्शकों के अनुसार, शनिवार शाम करीब साढ़े छह बजे गांव पपरेरा के तीर्थयात्री खाटू श्याम के दर्शन करके लौट रहे थे। गांव भटावाली के करीब बस 11000 केवी के तार से चरमपंथी विघटन हो गई। इससे बस में करंट दौड़ा और आग लग गई। करीब 85 यात्री बस में सवार थे, जिनमें से करीब 15 लोग घायल हैं। सभी घायलों को प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। घटना में बस के टायर जल गए। घायलों को राहगीरों ने अपनी गाड़ियों से अस्पताल पहुंचाया।


   
   
   

While returning after visiting Khatushyam ji, more than 15 passengers got burnt, condition of 3 was critical.

There was an extremist disruption in the 11000 KV line in a bus full of devotees returning after having darshan of Khatu Shyam Ji. Due to this, electric current ran in the bus and along with the explosion, it caught fire. There were about 85 devotee passengers present in the bus, out of which more than 15 passengers got burnt. The condition of three of these passengers is critical. This incident took place in Paparera area of Bharatpur.

According to eyewitnesses, the pilgrims of village Paparera were returning after having darshan of Khatu Shyam at around 6.30 pm on Saturday evening. Extremist disruption took place near village Bhatwali by bus 11000 KV wire. Due to this, electric current ran in the bus and it caught fire. About 85 passengers were traveling in the bus, out of which about 15 people are injured. All the injured have been admitted to a private hospital. The tires of the bus got burnt in the incident. Passersby took the injured to the hospital in their vehicles.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT