टाटा मोटर्स की वर्कशॉप में आग, 30 से ज्यादा गाड़ियां जली,मची अफरा-तफरी

 0
टाटा मोटर्स की वर्कशॉप में आग, 30 से ज्यादा गाड़ियां जली,मची अफरा-तफरी

 

टाटा मोटर्स की वर्कशॉप में आग, 30 से ज्यादा गाड़ियां जली,मची अफरा-तफरी
  
जयपुर। सांगानेर सदर थाना इलाके में सीतापुरा में टाटा मोटर्स के वर्क्स शॉप में भीषण आग लग गई। आग लगने से वर्क्स शॉप में रखी तीस से ज्यादा गाड़ियां जल गई। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की दमकलों ने करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। 

प्रथमदृष्टतया आग लगने का कारण शार्ट सर्किट माना जा रहा है। पुलिस ने बताया कि सीतापुरा चतराला सर्कल के पास टाटा मोटर्स का वर्क्स शॉप है। यहां पर गाड़ियों की सर्विस और डेन्ट पेन्ट का काम होता है। मंगलवार शाम करीब 5.45 बजे एसेसिरिज रखने वाले स्टोर रूम में आग लग गई। धुआं निकलता हुआ देख वहां काम कर रहे कर्मचारियों ने फायर ब्रिगेड और पुलिस को इसकी सूचना दी। आग लगने से स्टोर रूम में रखा सारा सामान जल गया।

नीचे लगी आग उपर तक पहुंच गई
आग लगने से नीचे रखी करीब तीस से ज्यादा गाड़ियां जल गई। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की 18 दमकलों और टैंकरों ने कई फेरे लगाकर करीब चार घंटे में आग पर काबू पाया। आग इतनी विकराल थी कि ग्राउण्ड फ्लोर पर लगी आग धीरे धीरे फर्स्ट फ्लोर पर पहुंच गई। इससे उपर रखा सामान भी जल गया।

जिनकी गाड़ियां जली वो हो रहे परेशान
जिन लोगों की गाड़ियां वर्क्स शॉप में सर्विस के लिए आई थी। वह लोग परेशान होते दिखाई दिए। इन लोगों का कहना था कि उन्होंने सर्विस के लिए गाड़ी दी थी और उसे ठीक करवाने की जिम्मेदारी अब टाटा मोटर्स की हैं। लेकिन यहां से कोई संतोषजनक जबाव नहीं मिल रहा है।

Fire in Tata Motors workshop, more than 30 vehicles burnt, chaos created
  
Jaipur. A massive fire broke out in the works shop of Tata Motors in Sitapura in Sanganer Sadar police station area. More than thirty vehicles kept in the works shop were burnt due to the fire. Fire brigade firefighters reached the spot after receiving information and brought the fire under control after about four hours of effort.

Prima facie the cause of the fire is believed to be short circuit. Police said that there is a works shop of Tata Motors near Sitapura Chatrala Circle. Vehicle service and dent paint work is done here. A fire broke out in the store room containing accessories at around 5.45 pm on Tuesday evening. Seeing the smoke coming out, the employees working there informed the fire brigade and police. Due to the fire, all the goods kept in the store room were burnt.

the fire below reached the top
More than thirty vehicles kept below were burnt due to the fire. 18 firefighters and tankers of the fire brigade reached the spot after receiving the information and made several rounds and brought the fire under control in about four hours. The fire was so huge that the fire that started on the ground floor slowly reached the first floor. Due to this, the stuff kept above also got burnt.

Those whose vehicles were burnt are worried
People whose vehicles had come to the works shop for service. Those people appeared to be worried. These people said that they had given the car for service and now it is the responsibility of Tata Motors to get it repaired. But no satisfactory answer is being received from here.