मोदी के बाद पीएम पद के लिए सबसे पसंदीदा व्यक्ति कौन? सर्वे में सामने आया ये नाम

 0
मोदी के बाद पीएम पद के लिए सबसे पसंदीदा व्यक्ति कौन? सर्वे में सामने आया ये नाम
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

मोदी के बाद पीएम पद के लिए सबसे पसंदीदा व्यक्ति कौन? सर्वे में सामने आया ये नाम

आगामी लोकसभा चुनाव से पहले नरेंद्र मोदी एक बार फिर से प्रधानमंत्री पद के सबसे पसंदीदा चेहरा बने हुए हैं। एक सर्वे में ये बात कही गई है। ऐसे में सवाल उठता है कि मोदी के बाद पीएम पद के लिए सबसे पसंदीदा व्यक्ति कौन? दरअसल भारतीय जनता पार्टी पिछले दोनों चुनाव नरेंद्र मोदी के चहरे पर लड़ती आ रही हैं और तीसरा चुनाव भी उन्हीं के चेहरे पर लड़ा जाएगा। लेकिन विपक्ष ने पीएम पद के लिए अपना चेहरा घोषित नहीं किया।

नेटवर्क18 के एक मेगा ओपिनियन पोल में कहा गया है कि सर्वे में शामिल 59 फीसदी लोगों ने माना कि प्रधानमंत्री पद के लिए सबसे सक्षम चेहरा फिलहाल नरेंद्र मोदी हैं। हालांकि दूसरे नंबर कांग्रेस नेता राहुल गांधी हैं। सर्वे के मुताबिक 21 फीसदी लोगों ने पीएम पद के लिए राहुल गांधी को सबसे उपयुक्त चेहरा हैं। इस मामले में राहुल की लोकप्रियता मोदी से 38 फीसदी कम है। 
वहीं सर्वे में शामिल 9 फीसदी लोगों ने माना कि तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ममता बनर्जी और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पीएम पद के लिए सक्षम व्यक्ति हैं। मेगा ओपिनियन पोल में 21 प्रमुख राज्यों के 518 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों को शामिल करते हुए एक व्यापक सर्वेक्षण किया गया। 12 फरवरी से 1 मार्च तक किए गए सर्वे में भारत के 21 प्रमुख राज्यों को शामिल किया गया। यानी कुल मिलाकर 95 फीसदी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में ये सर्वे किया गया। 

ओपिनियन पोल के अनुसार, राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण 80 लोकसभा सीटों वाला उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के लिए "कारगर" साबित हो सकता है। एनडीए को यूपी में 77 सीटें मिलने का अनुमान है। वहीं विपक्षी इंडिया गठबंधन केवल 2 सीटों पर सिमट सकता है, जबकि मायावती की बहुजन समाज पार्टी एक सीट जीत सकती है।

बता दें कि इस बीच भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए 72 उम्मीदवारों की दूसरी सूची बुधवार को जारी कर दी, जिसमें केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, पीयूष गोयल और अनुराग सिंह ठाकुर तथा हरियाणा के मनोहर लाल खट्टर सहित तीन पूर्व मुख्यमंत्रियों के नाम शामिल हैं। पार्टी ने दो पूर्व केंद्रीय मंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक और सदानंद गौड़ा के टिकट काट दिए हैं। खट्टर और गोयल क्रमश: हरियाणा के करनाल और मुंबई उत्तर से लोकसभा चुनाव में पदार्पण करेंगे। कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई हावेरी से और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत हरिद्वार से चुनाव लड़ेंगे।

Who is the most preferred person for the post of PM after Modi? This name appeared in the survey

Before the upcoming Lok Sabha elections, Narendra Modi has once again become the most preferred face for the post of Prime Minister. This has been said in a survey. In such a situation, the question arises that after Modi, who is the most preferred person for the post of PM? In fact, Bharatiya Janata Party has been fighting the last two elections on the face of Narendra Modi and the third election will also be fought on his face. But the opposition did not declare its face for the post of PM.

A mega opinion poll by Network18 said that 59 percent of the people surveyed believed that the most capable face for the post of Prime Minister is currently Narendra Modi. However, the second number is Congress leader Rahul Gandhi. According to the survey, 21 percent people considered Rahul Gandhi the most suitable face for the post of PM. In this case, Rahul's popularity is 38 percent less than Modi.
At the same time, 9 percent of the people surveyed believed that Trinamool Congress President Mamata Banerjee and Aam Aadmi Party convenor Arvind Kejriwal are capable people for the post of PM. The mega opinion poll was a comprehensive survey covering 518 Lok Sabha constituencies across 21 major states. The survey conducted from February 12 to March 1 covered 21 major states of India. That means overall this survey was conducted in 95 percent of Lok Sabha constituencies.

According to opinion polls, politically important Uttar Pradesh, with 80 Lok Sabha seats, could prove "workable" for the Bharatiya Janata Party-led National Democratic Alliance. NDA is expected to get 77 seats in UP. The opposition India Alliance may be limited to only 2 seats, while Mayawati's Bahujan Samaj Party may win one seat.

Let us inform that meanwhile, Bharatiya Janata Party (BJP) on Wednesday released the second list of 72 candidates for the upcoming Lok Sabha elections, in which Union Ministers Nitin Gadkari, Piyush Goyal and Anurag Singh Thakur and three former Chief Ministers including Haryana's Manohar Lal Khattar are included. Names of are included. The party has canceled the tickets of two former Union ministers and former chief ministers Ramesh Pokhriyal Nishank and Sadananda Gowda. Khattar and Goyal will make their debut in the Lok Sabha elections from Haryana's Karnal and Mumbai North respectively. Former Karnataka Chief Minister Basavaraj Bommai will contest from Haveri and former Uttarakhand Chief Minister Trivendra Singh Rawat will contest from Haridwar.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT