राजस्थान: प्रतियोगिता परीक्षाएं शुरू होने से पहले ही दो पेपर लीक, सरकार कैसे करेगी सुरक्षा ? कांग्रेस का BJP पर हमला

 0
राजस्थान: प्रतियोगिता परीक्षाएं शुरू होने से पहले ही दो पेपर लीक, सरकार कैसे करेगी सुरक्षा ? कांग्रेस का BJP पर हमला
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

राजस्थान: प्रतियोगिता परीक्षाएं शुरू होने से पहले ही दो पेपर लीक, सरकार कैसे करेगी सुरक्षा ? कांग्रेस का BJP पर हमला

जयपुर : कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने पेपर लीक को लेकर भजनलाल सरकार पर बड़ा सियासी हमला किया है। डोटासरा ने कहा कि पेपर लीक की घटनाओं को रोकने का दावा करने वाली बीजेपी सरकार की पोल खुल गई है। अभी तो सरकारी नौकरियों में भर्ती के लिए प्रतियोगिता परीक्षाएं शुरू ही नहीं हुई है। इससे पहले ही पेपर लीक की घटनाएं होने लगी है। शेखावाटी विश्वविद्यालय में केमेस्ट्री का पेपर लीक होने और एनसीसी के सी ग्रेड की लिखित परीक्षा का पेपर लीक होने की घटनाओं का हवाला देते हुए डोटासरा ने कहा कि जब सरकार इन परीक्षाओं के पेपर की सुरक्षा नहीं कर पा रही है तो प्रतियोगिता परीक्षाओं के पेपर का क्या होगा।

पर्ची सरकार में क्या होगा प्रतियोगिता परीक्षाओं का
प्रदेश कांग्रेस के महासचिव एडवोकेट जसवंत गुर्जर का कहना है कि अब तो एनसीसी और विश्वविद्यालय के पेपर भी लीक होने लगे। ये सरकार की कार्य प्रणाली की पोल खोलने वाली घटनाएं हैं। एडवोकेट गुर्जर ने कहा कि प्रदेश की पर्ची सरकार जब सामान्य सी परीक्षाओं के पेपर की सुरक्षा नहीं कर पा रही तो प्रतियोगिता परीक्षाओं का क्या होगा। प्रदेश में बेरोजगारों का भविष्य को खतरे में है।

200 से 500 रुपए में बिका केमेस्ट्री का पेपर
तीन दिन पहले सीकर में शेखावाटी यूनिवर्सिटी का केमेस्ट्री का पेपर लीक हो गया था। यूनिवर्सिटी के अधीन आने वाली एक निजी कॉलेज से पेपर लीक किया था। पेपर के लिफाफे की सील खोलकर मोबाइल से फोटो ली गई और फिर उस फोटो को अन्य स्टूडेंट्स को फॉरवर्ड किया गया। पुलिस के मुताबिक लीक किए गए पेपर को 200 से 500 रुपए में कई स्टूडेंट्स को बेच दिया। सीकर पुलिस ने पेपर लीक के मामले में 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिनमें शैलेश कुमार निवासी टोगड़ा खुर्द झुंझुनूं, सचिन कुमार निवासी घरडाना झुंझुनू, प्रिंस स्वामी निवासी नया तालाब, धोद जिला सीकर, योगेश जैफ उर्फ राहुल निवासी नीमकाथाना, अलकेश मीणा निवासी नीमकाथाना, लक्की सैनी निवासी श्रीमाधोपुर जिला सीकर, राहुल सैनी निवासी श्रीमाधोपुर जिला सीकर और पूनमचंद सैनी निवासी खंडेला जिला सीकर शामिल थे।

अलवर से आउट हुआ एनसीसी सी ग्रेड परीक्षा का पेपर
नेशनल कैडेट कोर (एनसीसी) की ओर रविवार को आयोजित एनसीसी सी ग्रेड की लिखित परीक्षा पेपर लीक हो गया। इससे अलवर से लेकर जयपुर तक हड़कंप मच गया। पेपर सोशल मीडिया पर वायरल होने के कारण परीक्षा निरस्त कर दी गई। ऐसा पहली बार हुआ है कि जब एनसीसी की परीक्षा निरस्त की गई। अलवर शहर के राजर्षि कॉलेज परिसर में रविवार को सुबह 10 बजे एनसीसी की परीक्षा होनी थी। इसमें विभिन्न कॉलेजों के 185 एनसीसी कैडेट्स शामिल होने थे। जो कि निर्धारित समय पर परीक्षा केंद्र पर पहुंच गए थे। एग्जाम सेंटर पहुंचने पर पता चला कि परीक्षा नहीं हो रही है। एनसीसी के सूबेदार राकेश कुमार ने बताया कि एनसीसी के सी प्रमाण पत्र से जुड़ा प्रश्न पत्र लीक होते ही मुख्यालय के आदेश पर सी प्रमाण पत्र की परीक्षा को रद्द कर दिया गया।

Rajasthan: Two papers leaked even before the start of competitive examinations, how will the government provide security? Congress's attack on BJP

Jaipur: Congress State President Govind Singh Dotasara has made a big political attack on the Bhajanlal government regarding the paper leak. Dotasara said that the BJP government, which claims to have stopped incidents of paper leaks, has been exposed. The competitive examinations for recruitment to government jobs have not started yet. Even before this, incidents of paper leaks have started happening. Citing the incidents of chemistry paper leak in Shekhawati University and NCC C grade written examination paper, Dotasara said that when the government is not able to protect the papers of these examinations, then what about the papers of competitive examinations? will be.

What will happen to competitive exams in Parchi government?
State Congress General Secretary Advocate Jaswant Gurjar says that now even NCC and university papers have started getting leaked. These are incidents that expose the working system of the government. Advocate Gurjar said that when the state government is not able to protect the papers of general examinations, then what will happen to the competitive examinations. The future of the unemployed in the state is in danger.

Chemistry paper sold for Rs 200 to 500
Three days ago, the chemistry paper of Shekhawati University in Sikar was leaked. The paper was leaked from a private college under the university. After opening the seal of the paper envelope, a photo was taken from the mobile and then that photo was forwarded to other students. According to the police, the leaked paper was sold to many students for Rs 200 to 500. Sikar Police has arrested 8 accused in the paper leak case, including Shailesh Kumar resident of Togra Khurd Jhunjhunu, Sachin Kumar resident of Ghardana Jhunjhunu, Prince Swami resident of Naya Talab, Dhod district Sikar, Yogesh Jaif alias Rahul resident of Neemkathana, Alkesh Meena resident of Neemkathana, Lucky Saini resident of Shrimadhopur district Sikar, Rahul Saini resident of Shrimadhopur district Sikar and Poonamchand Saini resident of Khandela district Sikar were included.

NCC C grade exam paper out from Alwar
The NCC C grade written examination paper conducted by the National Cadet Corps (NCC) on Sunday was leaked. This created panic from Alwar to Jaipur. The exam was canceled as the paper went viral on social media. This is the first time that the NCC exam has been cancelled. The NCC exam was to be held on Sunday at 10 am in the Rajarshi College campus of Alwar city. 185 NCC cadets from various colleges were to participate in it. Who reached the examination center on time. On reaching the exam centre, we came to know that the exam was not taking place. NCC Subedar Rakesh Kumar said that as soon as the question paper related to NCC C certificate was leaked, the C certificate examination was canceled on the orders of the headquarters.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT