संघ और राजे के करीबी, बाह्मण चेहरा…CM की रेस में नाम आया चर्चाओं में, जानिए कौन है विधायक संजय शर्मा

 0
संघ और राजे के करीबी, बाह्मण चेहरा…CM की रेस में नाम आया चर्चाओं में, जानिए कौन है विधायक संजय शर्मा
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

संघ और राजे के करीबी, बाह्मण चेहरा…CM की रेस में नाम आया चर्चाओं में, जानिए कौन है विधायक संजय शर्मा

राजस्थान में 9 दिन के लंबे इंतजार के बाद आज शाम 5 बजे होने वाली बैठक में मुख्यमंत्री का फैसला हो जाएगा। आज जयपुर में सर्वसम्मति से नए मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान किया जाएगा। इस बीच राजस्थान में सामान्य वर्ग से मुख्यमंत्री बनाने की चर्चा तेज हो गई है। राजनीति गलियारों में चर्चा है कि बीजेपी की बाह्मण चेहरे को सीएम के तौर पर मैदान में उतार सकती है। इस बीच अलवर शहर से विधायक संजय शर्मा का नाम काफी तेजी से चर्चाओं में आ रहा है। आइए जानते है कौन है संजय शर्मा

अलवर शहर से लगातार दूसरी बार विधायक
बाह्मण चेहरे के तौर पर संजय शर्मा का नाम काफी चर्चाओं में है। शर्मा अलवर जिले की अलवर शहर विधानसभा से लगातार दूसरी बार विधायक चुने गए है। संजय शर्मा की संघ का करीबी माना जाता है। इसी के साथ संजय शर्मा राजे के भी करीबी माने जाते है।

कड़ी टक्कर से जीता मुकाबला
राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में अलवर शहर विधानसभा सीट से बीजेपी के संजय शर्मा ने अजय अग्रवाल को हराकर जीत हासिल की है। संजय शर्मा को कुल 90504 वोट मिले और अजय अग्रवाल को 81417 वोट मिल सके और वह 9087 वोटों से चुनाव हार गये। 2018 के विधानसभा चुनाव में संजय शर्मा ने यहां से जीत हासिल की थी। 2018 में बीजेपी के टिकट पर यहां से चुनाव लड़े संजय शर्मा ने कांग्रेस की श्वेता सैनी को 22,008 वोटों से हराया था।

राजस्थान में भी बदलाव संभव
जिस तरह छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री के तौर पर चौंकाने वाले नाम सामने आए, उसी तर्ज पर काम किया गया तो राजस्थान में भी किसी नए चेहरे को मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है। अगर बीजेपी राजस्थान में छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश का फॉर्मूला अपनाती है तो वसुंधरा राजे मुख्यमंत्री की रेस से बाहर हो जाएंगी। जैसे छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में पुराने चेहरे बदल दिए गए। ऐसे में राजस्थान में चेहरा बदलने की पूरी संभावना है।

Close to Sangh and Raje, Brahmin face…name in discussion in CM race, know who is MLA Sanjay Sharma

Rajasthan BJP CM Face: After a long wait of 9 days in Rajasthan, the decision of the Chief Minister will be taken in the meeting to be held today at 5 pm. The name of the new Chief Minister will be announced unanimously in Jaipur today. Meanwhile, the discussion of making Chief Minister from the general category has intensified in Rajasthan. There is talk in political circles that BJP may field a Brahmin face as CM. Meanwhile, the name of MLA from Alwar city Sanjay Sharma is coming into discussion very fast. Let us know who is Sanjay Sharma

MLA from Alwar city for the second consecutive time
Sanjay Sharma's name is much discussed as a Brahmin face. Sharma has been elected MLA from Alwar city assembly of Alwar district for the second consecutive time. Sanjay Sharma is considered close to the Sangh. Along with this, Sanjay Sharma is also considered close to Raje.

The match was won after a tough fight
In Rajasthan Assembly Elections 2023, BJP's Sanjay Sharma has won from Alwar City Assembly seat by defeating Ajay Agarwal. Sanjay Sharma could get a total of 90504 votes and Ajay Aggarwal could get 81417 votes and he lost the election by 9087 votes. Sanjay Sharma had won from here in the 2018 assembly elections. In 2018, Sanjay Sharma, who contested elections from here on BJP ticket, defeated Congress's Shweta Saini by 22,008 votes.

Change possible in Rajasthan also
Just as surprising names emerged as Chief Ministers in Chhattisgarh and Madhya Pradesh, if work is done on the same lines, a new face can be made the Chief Minister in Rajasthan too. If BJP adopts the formula of Chhattisgarh and Madhya Pradesh in Rajasthan, then Vasundhara Raje will be out of the race for Chief Minister. Like in Chhattisgarh and Madhya Pradesh old faces were changed. In such a situation, there is every possibility of face change in Rajasthan.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT