'एक ही घर से 4-4 RAS, कौनसी चक्की का आटा खिलाते हो...?' सीएम भजनलाल का राजस्थान कांग्रेस चीफ पर सीधा हमला

 0
'एक ही घर से 4-4 RAS, कौनसी चक्की का आटा खिलाते हो...?' सीएम भजनलाल का राजस्थान कांग्रेस चीफ पर सीधा हमला
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

'एक ही घर से 4-4 RAS, कौनसी चक्की का आटा खिलाते हो...?' सीएम भजनलाल का राजस्थान कांग्रेस चीफ पर सीधा हमला

जयपुर: पूर्ववर्ती सरकार के कार्यकाल में हुए पेपर लीक की घटनाओं को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कांग्रेस पर जमकर हमले किए। खास तौर पर पूर्व मंत्री और कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा को निशाने पर लिया। सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि डोटासरा जी बताएं, आप कौन सी चक्की का आटा खिलाते थे और कौन सा पानी पिलाते थे कि एक ही परिवार से 4-4 आरएएस अफसर बन गए। हैरानी की बात यह भी है कि उन सभी के नंबर भी एक समान है। एक भी नंबर ऊपर नीचे नहीं है।

जरूरत पड़ी तो पेपर लीक मामलों की जांच सीबीआई से कराएंगे
पेपर लीक के मामलों पर सीएम भजनलाल शर्मा कांग्रेस पर खूब गरजे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने गरीब युवाओं के पिता पुत्र के सपने तोड़े लेकिन हम घोषणा कर रहे हैं कि प्रतियोगिता परीक्षाओं में हुए पेपर लीक मामलों की जांच एसआईटी से कराएंगे। अगर जरूरत पड़ी तो सीबीआई जांच भी कराएंगे। उन्होंने कहा कि अभी राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2021, सीएचओ भर्ती 2020, वरिष्ठ अध्यापक भर्ती 2022 और रीट भर्ती 2021 की जांच करा रहे हैं।

आपके पास फार्म हाउस, मेरे पास खेत
सीएम भजनलाल शर्मा ने कांग्रेस विधायक गोविंद सिंह डोटासरा की ओर इशारा करते हुए कहा कि मेरे पास खेत है और आपके पास फार्म हाउस है। आप सिर्फ बात कर सकते हैं, काम वह कर सकता है जिसके पैर की बिवाई फटी हो। भजनलाल ने कहा कि उन्होंने खेतों में हाथ से हल चलाया है। इसलिए वे कच्चा समझौता नहीं करते क्योंकि वे किसान का दर्द जानते हैं। डोटासरा पर सीधा हमला करते हुए भजनलाल ने कहा कि डोटासरा जी आपके घर में तो नौकर होंगे, हम तो खुद ही नौकर हैं। आपने गरीबों का मजाक उड़ाया, इसलिए आपकी यह स्थिति है।

'4-4 RAS from the same house, which mill's flour do you feed...?' CM Bhajanlal's direct attack on Rajasthan Congress Chief

Jaipur: Chief Minister Bhajan Lal Sharma fiercely attacked Congress over the incidents of paper leaks that took place during the tenure of the previous government. In particular, former minister and state president of Congress Govind Singh Dotasara was targeted. CM Bhajanlal Sharma said that Dotasara ji, tell me, which mill's flour did you feed and which water did you feed that 4 each from the same family became RAS officers. The surprising thing is that they all have the same numbers. Not a single number is up or down.

If necessary, we will get the paper leak cases investigated by CBI.
CM Bhajanlal Sharma roared at Congress on paper leak issues. He said that Congress broke the dreams of father and son of poor youth but we are announcing that we will get the paper leak cases in competitive examinations investigated by SIT. If needed, we will also conduct a CBI investigation. He said that currently Rajasthan Police is conducting the investigation of Constable Recruitment 2021, CHO Recruitment 2020, Senior Teacher Recruitment 2022 and REET Recruitment 2021.

You have a farm house, I have a farm
Pointing towards Congress MLA Govind Singh Dotasara, CM Bhajanlal Sharma said that I have a farm and you have a farm house. You can only talk, the work can be done by the one whose foot is cracked. Bhajanlal said that he has plowed the fields by hand. Therefore they do not make raw compromises because they know the pain of the farmer. Making a direct attack on Dotasara, Bhajanlal said that Dotasara ji would be a servant in your house, we ourselves are servants. You made fun of the poor, hence your condition is like this.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT