बीकानेर: गैंगरेप के बाद आत्महत्या करने वाली युवती के  सुसाइड नोट मिला जांच में पुलिस जुटी, गद्दे के नीचे बरामद हुआ 

 0
बीकानेर: गैंगरेप के बाद आत्महत्या करने वाली युवती के  सुसाइड नोट मिला जांच में पुलिस जुटी, गद्दे के नीचे बरामद हुआ 

बीकानेर: गैंगरेप के बाद आत्महत्या करने वाली युवती के  सुसाइड नोट मिला जांच में पुलिस जुटी, गद्दे के नीचे बरामद हुआ 

बीकानेर:  गैंगरेप और अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने से आहत युवती के आत्महत्या करने के मामले में पुलिस को सुसाइड नोट मिला है। सुसाइड नोट की एफएसएल से जांच कराई जाएगी। 

युवती के मोबाइल की कॉल डिटेल निकलवाई जाएगी जिससे राज खुलेंगे। युवती से गैंगरेप और वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया था जिसमें 31 अक्टूबर को आहत युवती ने आत्महत्या कर ली थी। पुलिस को इस मामले में युवती के परिजनों ने उसका सुसाइड नोट सौंपा है जो गद्दे के नीचे बरामद हुआ। सुसाइड नोट के तीन पन्ने मिले हैं जिनमें एक पन्ने के नीचे का हिस्सा फटा हुआ है। 

कमरे के दरवाजे के पीछे उसके अलग से टुकड़े मिले हैं जिनको परिजनों ने जोड़ा तो आरोपी करण झांब, मोहित और एक युवती का नाम लिखे हुए थे। पुलिस इस सुसाइड नोट की जांच कराएगी जिससे उसकी लिखावट का मिलान, कागज के टुकड़ों की हकीकत के बारे में खुलासा होगा। युवती की कॉल डिटेल भी निकलवाई जाएगी जिससे कि पता चलेगा कि उसने कब, किससे बात की। मामले की जांच कर रहे सीएडब्ल्यू सीओ विक्की नागपाल ने बताया कि मामले की छानबीन और पूछताछ के लिए आरोपियों की तलाश की जा रही है। 

वो मेरी बेटी नहीं, बेटा था : पिता वो मेरी बेटी नहीं, बेटा था। मैं उसे बेटा ही पुकारता था। कभी बेटी नहीं मानता था। हिम्मती थी, लेकिन घरवालों की परेशानी के बारे में सोचकर नहीं बताया और खुद की जान दे दी। यह कहना है कि आहत होकर जान देने वाली युवती के पिता का। उन्होंने बताया कि वह हार्ड वर्कर थी। 14 घंटे ड्यूटी करती थी। सुबह 6-6:15 बजे जिम जाती थी। वहां से ऑफिस और शाम को वहां से फिर से जिम जाती थी। निष्पक्ष जांच हो और दोषियों को कड़ी सजा मिले।

सुसाइड नोट के टुकड़े मिलने पर पिता का कहना था कि उसने पहले आरोपियों के नाम सुसाइड नोट में लिखे और फिर घरवाले परेशान होंगे। शायद यह सोचकर कागज फाड़ दिया और उसे दरवाजे के पीछे छिपा दिया होगा। मुझे माफ कर देना मम्मी-पापा। मैं कुछ बातें आपको बता नहीं पाई। आज आपका बेटा हार गया। इतने दिनों से अंदर ही अंदर मर रही थी।

परिजनों की ओर से पुलिस को सौंपे गए सुसाइड नोट की शुरुआत पीड़िता ने इन शब्दों से की और अपना दर्द बयां किया। उसके बाद तीन पेज लिखे जिसमें अपनी दोनों बहनों और सबसे छोटे भाई को भी संबोधित किया। कहा, तीनों से बहुत प्यार करती है और माफी भी मांगी। साथ ही एक बहन से कहा कि तू तो सब कुछ जानती है। भाई से कहा कि सबको संभाल लेना। ‘मुझे माफ कर देना मम्मी-पापा, मैं कुछ बातें आपको बता नहीं पाई’

 

Bikaner: Suicide note of girl who committed suicide after gangrape found, police involved in investigation, recovered under the mattress.

Bikaner: Police have found a suicide note in the case of suicide of a girl hurt by gangrape and blackmailing by making obscene videos. The suicide note will be examined by FSL.

Call details of the girl's mobile will be extracted which will reveal secrets. A case of gangrape and blackmailing of a girl by making a video came to light in which the hurt girl committed suicide on October 31. In this case, the girl's family has handed over her suicide note to the police, which was found under the mattress. Three pages of suicide note have been found in which the bottom part of one page is torn.

Separate pieces were found behind the door of the room and when the family members joined them, the names of accused Karan Jhamb, Mohit and a girl were written on them. The police will get this suicide note investigated which will reveal the matching of its handwriting and the authenticity of the pieces of paper. The call details of the girl will also be obtained so that it will be known when and with whom she talked. CAW CO Vicky Nagpal, who is investigating the case, said that the accused are being searched for investigation and interrogation of the case.


She was not my daughter, she was my son: Father, she was not my daughter, but her son. I used to call him son only. Never considered a daughter. She was courageous, but thinking about the problems of her family, she did not tell and committed suicide. This is to say that of the father of the girl who committed suicide due to injury. He told that she was a hard worker. Used to do duty for 14 hours. Used to go to gym at 6-6:15 in the morning. From there she went to office and from there again to the gym in the evening. There should be a fair investigation and the culprits should be punished severely.

On finding the pieces of the suicide note, the father said that he first wrote the names of the accused in the suicide note and then the family members would get worried. Perhaps thinking this he tore the paper and hid it behind the door. Forgive me, Mom and Dad. I couldn't tell you some things. Today your son lost. She was dying inside for so many days.

The victim started the suicide note handed over to the police by her family members with these words and expressed her pain. After that he wrote three pages in which he also addressed his two sisters and his youngest brother. Said, she loves all three very much and also apologized. Also told one sister that you know everything. Told my brother to take care of everything. ‘Forgive me, Mom and Dad, I could not tell you some things.’