नेपाल में 6.4 की तीव्रता से आए भूकंप ने मचाई तबाही, अबतक 141 की मौत

 0
नेपाल में 6.4 की तीव्रता से आए भूकंप ने मचाई तबाही, अबतक 141 की मौत
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

नेपाल में 6.4 की तीव्रता से आए भूकंप ने मचाई तबाही, अबतक 141 की मौत

भूकम्प से 140 लोग से ज्यादा गंभीर रूप से घायल

पश्चिम रुकुम-जाजरकोट सबसे ज्यादा प्रभावित

दिल्ली-NCR, बिहार, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश में भी तेज झटके आए

शुक्रवार देर रात करीब 11:32 पर जब लोग सो चुके थे तब नेपाल में 6.4 तीव्रता का भूकंप आया. इसमें कई घरों-इमारतों को नुकसान पहुंचा है.नेपाल के जाजरकोट के पास जमीन से 10 किमी नीचे भूकंप का केंद्र रहा.यहां भूकंप की वजह से कई घर और इमारतें तबाह हुई.भूकंप की वजह से जाजरकोट जिले में अभी तक 92 लोगों की मौत हुई हैं. नेपाल में भूकंप की वजह से घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है.नेपाल में तेज भूकंप के झटकों के बाद घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया.भूकंप के झटके महसूस होते ही NCR क्षेत्र में लोग घरों से बाहर निकल आए।पटना में भूकंप के बाद लोग अपने घरों से बाहर निकल आए.

नेपाल में रात 11:32 बजे 6.4 तीव्रता का भूकंप आया। इसमें 141 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. नेपाल में दो जिले सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं. इनमें रुकुम पश्चिम में 36 और 105 लोगों ने जाजरकोट में जान गंवाई.केंद्र काठमांडू से 331 किमी उत्तर-पश्चिम में 10 किमी जमीन के नीचे था. DIG कुवेर कडायतेन ने मौतों की पुष्टि की है। काठमांडू पोस्ट के मुताबिक, भूकंप में अब तक 140 लोगों के घायल होने की खबर है.भूकंप का असर भारत में भी देखने को मिला. दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब और बिहार की राजधानी पटना में झटके महसूस किए गए. भारत में भूकंप से अभी तक किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है.

बिहार में पटना समेत आरा, दरभंगा, गया, वैशाली, खगड़िया, सिवान, बेतिया, बक्सर, बगहा, नालंदा, नवादा 11 जिलों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. भूकंप के दौरान धरती करीब एक मिनट तक धरती हिलती रही. कई बार आफ्टर शॉक्स भी महसूस किए गए. सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल और दरभंगा के कुछ हिस्से जोन 5 में आते हैं, जो बेहद खतरनाक हैं. राजधानी पटना सहित बिहार के बाकी हिस्से जोन 4 में आते हैं, जहां भूकंप का खतरा कम रहता है.

खबर अपडेट की जा रही है …..

More than 140 people seriously injured in earthquake

West Rukum-Jajarkot most affected

Strong tremors also occurred in Delhi-NCR, Bihar, Madhya Pradesh, Uttar Pradesh

An earthquake of 6.4 magnitude occurred in Nepal late on Friday night at around 11:32 pm when people were sleeping. Many houses and buildings have been damaged in this. The epicenter of the earthquake was 10 km below the ground near Jajarkot in Nepal. Many houses and buildings were destroyed due to the earthquake. So far 92 people have died in Jajarkot district due to the earthquake. Have happened. A woman injured due to the earthquake in Nepal has been sent to the hospital for treatment. After the strong earthquake in Nepal, the injured were admitted to the hospital. As soon as the tremors of the earthquake were felt, people came out of their homes in the NCR region. In Patna. After the earthquake people came out of their homes.

An earthquake of 6.4 magnitude occurred in Nepal at 11:32 pm. More than 141 people have died in this. Two districts have been most affected in Nepal. Of these, 36 people lost their lives in Rukum West and 105 in Jajarkot. The center was 10 km underground, 331 km north-west of Kathmandu. DIG Kuveer Kadayaten has confirmed the deaths. According to Kathmandu Post, so far 140 people have been reported injured in the earthquake. The impact of the earthquake was also seen in India. Tremors were felt in Delhi, Noida, Ghaziabad, Uttar Pradesh, Madhya Pradesh, Rajasthan, Haryana, Punjab and Bihar capital Patna. There is no news of any loss of life or property due to the earthquake in India so far.

In Bihar, strong earthquake tremors were felt in 11 districts including Patna, Arrah, Darbhanga, Gaya, Vaishali, Khagaria, Siwan, Bettiah, Buxar, Bagaha, Nalanda, Nawada. During the earthquake the earth kept shaking for about a minute. Aftershocks were also felt many times. Some parts of Sitamarhi, Madhubani, Supaul and Darbhanga fall in Zone 5, which is extremely dangerous. The rest of Bihar, including the capital Patna, falls in Zone 4, where the risk of earthquake is less.

The news is being updated…..

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT