अचानक औंधे मुंह गिरे कच्चे तेल के भाव, जानिए देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर कितना पड़ा असर

 0
अचानक औंधे मुंह गिरे कच्चे तेल के भाव, जानिए देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर कितना पड़ा असर
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

अचानक औंधे मुंह गिरे कच्चे तेल के भाव, जानिए देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर कितना पड़ा असर

दिल्ली : 90 डॉलर के पार पहुंचने के बाद कच्चे तेल की कीमतों (Crude Oil Prices) में भारी गिरावट दर्ज की गई है। क्रूड ऑयल बुधवार को 3 डॉलर प्रति बैरल से अधिक गिर गया। उधर मंदी की आशंकाओं के चलते सऊदी अरब और रूस ने इस साल के आखिर तक कच्चे तेल के उत्पादन में कटौती जारी रखने का फैसला किया है। तेल उत्पादक देशों के संगठन ओपेक की संयुक्त मंत्री समीक्षा समिति की ऑनलाइन बैठक में बुधवार को ग्रुप की प्रोडक्शन पॉलिसी में कोई बदलाव नहीं किया गया।

क्या हैं कच्चे तेल के दाम

इससे ब्रेंट क्रूड 3.63 फीसदी या 3.30 डॉलर की गिरावट के साथ 87.62 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया था। जबकि यूएस डबल्यूटीआई क्रूड 3.69 फीसदी या 3.29 डॉलर की गिरावट के साथ 85.94 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया था। इसके बाद गुरुवार सुबह क्रूड ऑयल की कीमतों में तेजी देखने को मिली। क्रूड ऑयल डबल्यूटीआई 0.20 फीसदी या 0.17 डॉलर बढ़कर 84.39 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड करता दिखा। वहीं, ब्रेंट ऑयल 0.29 फीसदी या 0.25 डॉलर की बढ़त के साथ 86.05 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड करता दिखा।

राज्यों में घटे-बढ़े पेट्रोल-डीजल के भाव

सरकार ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है। हालांकि, अलग-अलग राज्यों में कीमतों में मामूली बदलाव दिखा। पंजाब में पेट्रोल 48 पैसे सस्ता हुआ है तो राजस्थान में पेट्रोल के भाव में 6 पैसे की बढ़ोतरी देखने को मिली है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 10 पैसे का इजाफा हुआ है।

देश के बड़े शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम

दिल्ली में गुरुवार को पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। बेंगलुरु में पेट्रोल 101.94 रुपये और डीजल 87.89 रुपये प्रति लीटर है। नोएडा में पेट्रोल 96.79 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.96 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है। उधर पटना में पेट्रोल 107.24 रुपये और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर है। लखनऊ की बात करें, तो यहां पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर है।

Crude oil prices suddenly fell, know how much impact it had on petrol and diesel prices in the country.
 
Delhi: After crossing 90 dollars, a huge fall has been recorded in the prices of crude oil. Crude oil fell more than $3 a barrel on Wednesday. On the other hand, due to recession fears, Saudi Arabia and Russia have decided to continue cutting crude oil production till the end of this year. No changes were made in the group's production policy on Wednesday in the online meeting of the Joint Ministerial Review Committee of OPEC, an organization of oil producing countries.
 
What are the prices of crude oil?
 
Due to this, Brent crude fell by 3.63 percent or $ 3.30 to $ 87.62 per barrel. While US WTI crude fell by 3.69 percent or $ 3.29 to $ 85.94 per barrel. After this, a rise in crude oil prices was seen on Thursday morning. Crude oil WTI was seen trading at $ 84.39 per barrel, up 0.20 percent or $ 0.17. At the same time, Brent oil was seen trading at $ 86.05 per barrel with an increase of 0.29 percent or $ 0.25.
 
Petrol and diesel prices increased and decreased in the states
 
The government has not made any change in the prices of petrol and diesel. However, there was slight variation in prices in different states. In Punjab, petrol has become cheaper by 48 paise while in Rajasthan, the price of petrol has increased by 6 paise. Apart from this, the prices of petrol and diesel in Uttar Pradesh have increased by 10 paise.
 
Petrol and diesel prices in big cities of the country
 
In Delhi on Thursday, petrol was available at Rs 96.72 per liter and diesel at Rs 89.62 per liter. In Bengaluru, petrol is priced at Rs 101.94 and diesel at Rs 87.89 per litre. In Noida, petrol is available at Rs 96.79 per liter and diesel at Rs 89.96 per liter. On the other hand, in Patna petrol is Rs 107.24 and diesel is Rs 94.04 per liter. Talking about Lucknow, here petrol is priced at Rs 96.57 and diesel at Rs 89.76 per litre.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT