5 सेकेंड में 5 बार पलटी तेज रफ्तार बोलेरो; सड़क से 100 फीट दूर जाकर गिरा युवक, मौत; ड्राइवर गंभीर

 0
5 सेकेंड में 5 बार पलटी तेज रफ्तार बोलेरो; सड़क से 100 फीट दूर जाकर गिरा युवक, मौत; ड्राइवर गंभीर
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

5 सेकेंड में 5 बार पलटी तेज रफ्तार बोलेरो; सड़क से 100 फीट दूर जाकर गिरा युवक, मौत; ड्राइवर गंभीर

तेज रफ्तार बोलेरो 5 सेकेंड में 5 बार पलटी। उसमें बैठा युवक सड़क से 100 मीटर दूर जाकर गिरा। उसकी मौत हो गई। ड्राइवर गंभीर रूप से घायल है। हादसा झुंझुनूं शहर से 10 किलोमीटर दूर लालपुर गांव में बुधवार शाम 4.30 बजे पेट्रोल पंप के पास हुआ।

ब्लैक कलर की क्रेटा मंड्रेला से झुंझुनूं की तरफ तेज रफ्तार से निकली। पेट्रोल पंप से कुछ दूरी पर सड़क पर खड़ी एक बस सवारियां उतार रही थी। इस दौरान क्रेटा ड्राइवर ने स्पीड धीमी नहीं की। तेज रफ्तार में बस को ओवरटेक किया। इस दौरान सामने से आ रही बोलेरो ने क्रेटा को बचाने के लिए तेज कट मारा। बोलेरो बेकाबू हो गई। लहराती हुई बोलेरो सड़क किनारे मिट्‌टी के टीले से टकराकर 5 बार पलटी।

कार का दरवाजा खुला और ड्राइवर के पास फ्रंट सीट पर बैठा राकेश हवा में 30 फीट उछला और 100 फीट दूर जाकर गिरा। मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया। हादसे के तुरंत बाद पेट्रोल पंप के पास मौजूद 4 लोग वहां पहुंचे। इस दौरान पीछे से आ रही एक सफेद कार के ड्राइवर ने भी हादसा देख कार रोक ली।

राकेश झुंझुनूं स्थित पिलानी के खड्डा बस्ती का रहने वाला था। बोलेरो में राकेश के अलावा ड्राइवर नयूम भी था। उसकी हालत गंभीर है। नयूम भी पिलानी की खड्डा बस्ती का रहने वाला है। बुधवार शाम को बोलेरो से वे झुंझुनूं से मंड्रेला की तरफ जा रहे थे।

High speed Bolero overturned 5 times in 5 seconds; Young man falls 100 feet away from road, dies; Driver Gambhir
 
The high speed Bolero overturned 5 times in 5 seconds. The young man sitting in it fell 100 meters away from the road. He died. The driver is seriously injured. The accident took place near a petrol pump at 4.30 pm on Wednesday in Lalpur village, 10 km from Jhunjhunu city.
 
The black colored Creta moved at high speed from Mandrela towards Jhunjhunu. A bus parked on the road at some distance from the petrol pump was unloading passengers. During this time the Creta driver did not slow down the speed. Overtook the bus at high speed. During this, the Bolero coming from the front made a sharp cut to save the Creta. Bolero went out of control. The swaying Bolero collided with an earthen mound on the roadside and overturned 5 times.
 
The car door opened and Rakesh, who was sitting on the front seat near the driver, jumped 30 feet in the air and fell 100 feet away. He died on the spot. Immediately after the accident, 4 people present near the petrol pump reached there. During this time, the driver of a white car coming from behind also stopped the car after seeing the accident.
 
Rakesh was a resident of Khadda Basti of Pilani, Jhunjhunu. Apart from Rakesh, there was also driver Nayum in the Bolero. His condition is serious. Nayyum is also a resident of Khadda colony of Pilani. On Wednesday evening, he was going from Jhunjhunu towards Mandrela in Bolero.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT