हाईवे पर तीन युवकों को तेज रफ्तार गाड़ी ने उड़ाया:उछलकर 20 फीट दूर जाकर गिरा एक शव, ड्राइवर वाहन सहित फरार

 0
हाईवे पर तीन युवकों को तेज रफ्तार गाड़ी ने उड़ाया:उछलकर 20 फीट दूर जाकर गिरा एक शव, ड्राइवर वाहन सहित फरार
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

हाईवे पर तीन युवकों को तेज रफ्तार गाड़ी ने उड़ाया:उछलकर 20 फीट दूर जाकर गिरा एक शव, ड्राइवर वाहन सहित फरार

सड़क हादसे में बाइक सवार 3 युवकों की मौत हो गई। एक युवक का शव घटनास्थल से 15 से 20 फीट दूर मिला है। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार गाड़ी ने बाइक सवार तीनों युवकों को उड़ा दिया। मामला हनुमानगढ़ जिले के रावतसर इलाके का है।

रावतसर थानाधिकारी अरुण चौधरी ने बताया- पुलिस को सूचना मिली कि रावतसर-जयपुर मेगा हाईवे पर गांव 29 DWD के पास कोई सड़क हादसा हुआ है। पुलिस मौके पर पहुंची तो बाइक सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल पड़े थे। तीनों को गवर्नमेंट हॉस्पिटल रावतसर लाया गया। डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।

टक्कर के बाद ड्राइवर वाहन सहित फरार
CI चौधरी ने बताया- हादसा गुरुवार शाम करीब 3.30 बजे रावतसर-जयपुर मेगा हाईवे पर गांव 29 DWD पर हुआ। किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से तीन युवकों की मौत हुई है। टक्कर के बाद ड्राइवर वाहन सहित मौके से फरार हो गया। अज्ञात वाहन की पहचान करने के लिए पुलिस टीम जुटी हुई है। मृतकों के परिवार वालों को पुलिस ने सूचित कर दिया है। उनकी रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

मौके पर मिली वाहन की नंबर प्लेट
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मौके पर एक वाहन की नंबर प्लेट मिली है। संभवतया टक्कर के बाद नंबर प्लेट वाहन से टूटकर गिर गई। इसके आधार पर पुलिस वाहन की तलाश कर रही है। तीनों मृतक नजदीकी ईंट भट्‌ठे पर मजदूरी करते हैं।

तीनों युवकों की पहचान हुई
रावतसर पुलिस ने बताया- मरने वालों में ब्रजेश (35) पुत्र राजेन्द्र कुमार कश्यप, रामकुमार (24) पुत्र रामावतार कश्यप और कुलदीप (28) पुत्र सुभाष शामिल हैं। तीनों मैनपुरी (उत्तर प्रदेश) के रहने वाले हैं। तीनों 18 एनडब्ल्यूडी, गांव 29 डीडब्ल्यूडी में रहकर एसके ईंट भट्ठे पर मजदूरी करते थे।

Three youths were blown away by a speeding vehicle on the highway: A body jumped and fell 20 feet away, the driver absconded with the vehicle.
 
Three youth riding a bike died in a road accident. The body of a youth was found 15 to 20 feet away from the spot. It is being told that the three youth riding the bike were blown away by a speeding vehicle. The matter is of Rawatsar area of Hanumangarh district.
 
Rawatsar police station officer Arun Chaudhary said - Police received information that a road accident had taken place near village 29 DWD on Rawatsar-Jaipur Mega Highway. When the police reached the spot, three youths riding a bike were found seriously injured. All three were brought to Government Hospital Rawatsar. Doctors declared all three dead.
 
Driver absconds with vehicle after collision
CI Chaudhary said - The accident happened at village 29 DWD on Rawatsar-Jaipur Mega Highway at around 3.30 pm on Thursday evening. Three youths have died due to collision with an unknown vehicle. After the collision, the driver fled from the spot along with the vehicle. The police team is busy identifying the unknown vehicle. The police have informed the families of the deceased. Further action will be taken based on their report.
 
Vehicle number plate found on the spot
Eyewitnesses said that the number plate of a vehicle was found at the spot. Probably after the collision the number plate broke and fell from the vehicle. Based on this the police is searching for the vehicle. All three deceased work as laborers at a nearby brick kiln.
 
All three youths were identified
Rawatsar police said - those who died include Brajesh (35) son of Rajendra Kumar Kashyap, Ramkumar (24) son of Ramavatar Kashyap and Kuldeep (28) son of Subhash. All three are residents of Mainpuri (Uttar Pradesh). All three lived in 18 NWD, village 29 DWD and worked as laborers at SK brick kiln.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT