हाईवे पर तीन युवकों को तेज रफ्तार गाड़ी ने उड़ाया:उछलकर 20 फीट दूर जाकर गिरा एक शव, ड्राइवर वाहन सहित फरार

हाईवे पर तीन युवकों को तेज रफ्तार गाड़ी ने उड़ाया:उछलकर 20 फीट दूर जाकर गिरा एक शव, ड्राइवर वाहन सहित फरार
सड़क हादसे में बाइक सवार 3 युवकों की मौत हो गई। एक युवक का शव घटनास्थल से 15 से 20 फीट दूर मिला है। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार गाड़ी ने बाइक सवार तीनों युवकों को उड़ा दिया। मामला हनुमानगढ़ जिले के रावतसर इलाके का है।
रावतसर थानाधिकारी अरुण चौधरी ने बताया- पुलिस को सूचना मिली कि रावतसर-जयपुर मेगा हाईवे पर गांव 29 DWD के पास कोई सड़क हादसा हुआ है। पुलिस मौके पर पहुंची तो बाइक सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल पड़े थे। तीनों को गवर्नमेंट हॉस्पिटल रावतसर लाया गया। डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।
टक्कर के बाद ड्राइवर वाहन सहित फरार
CI चौधरी ने बताया- हादसा गुरुवार शाम करीब 3.30 बजे रावतसर-जयपुर मेगा हाईवे पर गांव 29 DWD पर हुआ। किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से तीन युवकों की मौत हुई है। टक्कर के बाद ड्राइवर वाहन सहित मौके से फरार हो गया। अज्ञात वाहन की पहचान करने के लिए पुलिस टीम जुटी हुई है। मृतकों के परिवार वालों को पुलिस ने सूचित कर दिया है। उनकी रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
मौके पर मिली वाहन की नंबर प्लेट
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मौके पर एक वाहन की नंबर प्लेट मिली है। संभवतया टक्कर के बाद नंबर प्लेट वाहन से टूटकर गिर गई। इसके आधार पर पुलिस वाहन की तलाश कर रही है। तीनों मृतक नजदीकी ईंट भट्ठे पर मजदूरी करते हैं।
तीनों युवकों की पहचान हुई
रावतसर पुलिस ने बताया- मरने वालों में ब्रजेश (35) पुत्र राजेन्द्र कुमार कश्यप, रामकुमार (24) पुत्र रामावतार कश्यप और कुलदीप (28) पुत्र सुभाष शामिल हैं। तीनों मैनपुरी (उत्तर प्रदेश) के रहने वाले हैं। तीनों 18 एनडब्ल्यूडी, गांव 29 डीडब्ल्यूडी में रहकर एसके ईंट भट्ठे पर मजदूरी करते थे।
What's Your Reaction?






