वाह! सरकार ने कर्मचारियों को दिया दिवाली तोहफा, इतने हजार रुपये का मिलेगा बोनस

 0
वाह! सरकार ने कर्मचारियों को दिया दिवाली तोहफा, इतने हजार रुपये का मिलेगा बोनस
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

 

वाह! सरकार ने कर्मचारियों को दिया दिवाली तोहफा, इतने हजार रुपये का मिलेगा बोनस

दिवाली का त्योहार आने वाला है. दिवाली के त्योहार को खुशियों का त्योहार माना जाता है और भारत में इसे सबसे बड़े त्योहार के तौर पर मनाया जाता है. दिवाली के मौके पर कई लोगों को बोनस का इंतजार भी रहता है. दिवाली के मौके पर प्राइवेट कंपनियों की ओर से बोनस भी दिया जाता है. इसके साथ ही सरकार भी अपने कर्मचारियों को दिवाली बोनस देती है. वहीं अब सरकार की ओर से भी दिवाली बोनस का ऐलान कर दिया गया है. दिल्ली सरकार की ओर से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अहम ऐलान किया है. इस ऐलान के तहत अब कर्मचारियों को बोनस दिया जाएगा. इसके लिए करोड़ों रुपये आवंटित भी कर दिए गए हैं. आइए जानते हैं किन कर्मचारियों को इस बोनस का लाभ मिलेगा.

दिवाली बोनस

दिवाली से पहले ही दिल्ली सरकार के कर्मचारियों के लिए खुशखबरी सामने आई है. अब दिल्ली सरकार के कर्मचारियों को सरकार की ओर से बोनस देने का ऐलान किया गया है. इस ऐलान के तहत कर्मचारियों को 7000 रुपये का दिवाली बोनस दिया जाएगा. खुद सीएम अरविंद केजरीवाल ने इसका ऐलान किया है.

इतना मिलेगा बोनस

अरविंद केजरीवाल की ओर से ऐलान करते हुए कहा गया, 'दिल्ली सरकार के सभी कर्मचारी मेरा परिवार हैं. त्योहारों के इस महीने में हम दिल्ली सरकार के ग्रुप B और ग्रुप C के कर्मचारियों को 7000 रूपये का बोनस दे रहे हैं. सभी कर्मचारियों एवं उनके परिवारों को दीपावली की अग्रिम शुभकामनाए.'

इतने करोड़ आवंटित

वहीं इस बोनस के लिए दिल्ली सरकार की ओर से करोड़ों रुपये आवंटित भी किए गए हैं. इसके साथ ही अरविंद केजरीवाल ने बताया कि 80 हजार कर्मचारियों को बोनस देने के लिए 56 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं. इससे कर्मचारियों को काफी फायदा भी मिलेगा.

Wow! Government gave Diwali gift to employees, they will get bonus of so many thousand rupees

Diwali festival is about to come. The festival of Diwali is considered a festival of happiness and is celebrated as the biggest festival in India. Many people also wait for bonus on the occasion of Diwali. On the occasion of Diwali, bonus is also given by private companies. Along with this, the government also gives Diwali bonus to its employees. Now Diwali bonus has also been announced by the government. Chief Minister Arvind Kejriwal has made an important announcement on behalf of Delhi Government. Under this announcement, now employees will be given bonus. Crores of rupees have also been allocated for this. Let us know which employees will get the benefit of this bonus.

diwali bonus

Even before Diwali, good news has come for Delhi government employees. Now the government has announced to give bonus to Delhi government employees. Under this announcement, employees will be given a Diwali bonus of Rs 7000. CM Arvind Kejriwal himself has announced this.

You will get this much bonus

Announcing on behalf of Arvind Kejriwal, it was said, 'All the employees of Delhi government are my family. In this month of festivals, we are giving a bonus of Rs 7000 to Group B and Group C employees of Delhi Government. Advance wishes for Diwali to all the employees and their families.

so many crores allocated

Crores of rupees have also been allocated by the Delhi government for this bonus. Along with this, Arvind Kejriwal said that Rs 56 crore has been allocated to give bonus to 80 thousand employees. Employees will also get a lot of benefit from this.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT