पुतिन की हत्या, कैंसर का इलाज, बिगड़ेगी अर्थव्यवस्था... बाबा वेंगा ने साल 2024 के लिए की ये 7 भविष्यवाणियां

 0
पुतिन की हत्या, कैंसर का इलाज, बिगड़ेगी अर्थव्यवस्था... बाबा वेंगा ने साल 2024 के लिए की ये 7 भविष्यवाणियां

 

पुतिन की हत्या, कैंसर का इलाज, बिगड़ेगी अर्थव्यवस्था... बाबा वेंगा ने साल 2024 के लिए की ये 7 भविष्यवाणियां

बाबा वेंगा के नाम से दुनिया परिचित है. ये वो महिला है, जिसे दुनिया को अलविदा कहे लगभग तीन दशक हो चुका है. मगर उसके जरिए की गई भविष्यवाणियां आज भी दुनिया की दिशा तय करती हैं. बाबा वेंगा ने अमेरिका पर हुए 9/11 हमले और ब्रिटेन में हुए ब्रेग्जिट की भविष्यवाणी सालों पहले कर दी थी. उनके जरिए 2024 के लिए की गई भविष्यवाणी की जानकारी दुनिया के सामने आ गई है, जो बेहद ही खतरनाक और डराने वाली है. 

बाबा वेंगा अंधी थीं, उन्हें 'बाल्कन का नास्त्रेदमस' भी कहा जाता है. उनके जरिए की गई 85 फीसदी भविष्यवाणियां बिल्कुल सच साबित हुई हैं. ऐसा कहा जाता है कि जब वह बच्ची थीं, तब एक तूफान की वजह से उन्हें अपनी आंखों की रोशनी गंवानी पड़ी. लेकिन फिर उन्हें जल्द ही अपनी दिव्यदर्शी शक्तियां भी मिल गईं. वह बुल्गारिया की रहने वाली थीं. 1996 में 84 साल की उम्र में उनकी मौत हो गई थी. ऐसे में आइए जानते हैं कि बाबा वेंगा ने 2024 के लिए क्या भविष्यवाणी की है.

1. पुतिन की हो सकती है हत्या

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के लिए बुरी खबर है. बाबा वेंगा ने भविष्यवाणी की है कि अगले साल पुतिन के ही देश के किसी के हाथों उनकी हत्या कर दी जाएगी. क्रेमलिन की तरफ से लगातार पुतिन के कैंसर होने की बातों को खारिज किया जाता रहा है. उनकी सुरक्षा को भी बढ़ाया जा रहा है. 

2. यूरोप में आतंकी हमले

बाबा वेंगा ने खतरनाक हथियारों को लेकर भविष्यवाणी की है. उनका दावा है कि अगले साल एक बड़ा देश जैविक हथियारों का टेस्ट करेगा या फिर वह हमला करेगा. उन्होंने इस बात की भी भविष्यवाणी की है कि यूरोप में आतंकियों के जरिए अलग-अलग शहरों में हमले किए जाएंगे. 

3. दुनिया पर आर्थिक संकट का खतरा

बुल्गारिया की भविष्यवक्ता का दावा है कि अगले साल एक बड़ा आर्थिक संकट आएगा, जिसकी वजह से वैश्विक अर्थव्यवस्था चौपट हो जाएगी. कर्ज का स्तर, भूराजनीतिक तनाव और आर्थिक शक्तियों का पश्चिम से पूर्व की ओर शिफ्ट होना उन वजहों में शामिल है, जिसके चलते ऐसा हो सकता है. 

4. पृथ्वी पर जलवायु संकट

बाबा वेंगा ने भविष्यवाणी की है कि अगले साल प्राकृतिक आपदाएं और खराब मौसम का बुरा असर देखने को मिलेगा. वेंगा के मुताबिक, पृथ्वी के ऑर्बिट में बदलाव होगा. ये बेहद ही कम समय के लिए होगा, मगर इसकी वजह से जलवायु परिवर्तन का भीषण असर दिखेगा. साथ ही रेडिएशन का खतरा पैदा होगा. 

5. साइबर अटैक 

दुनिया में अगले साल साइबर अटैक का भी खतरा बढ़ने वाला है. अडवांस्ड हैकर्स पावर ग्रिड और वाटर ट्रीटमेंट प्लांट्स जैसे महत्वपूर्ण इंफ्रास्ट्रक्चर को निशाना बनाएंगे. बाबा वेंगा ने भविष्यवाणी की है कि इसकी वजह से राष्ट्रीय स्तर पर सुरक्षा का खतरा पैदा हो जाएगा. 

6. कैंसर का इलाज

बाबा वेंगा के मुताबिक, मेडिकल फील्ड से अच्छी खबरें सामने आ सकती हैं. एल्जाइमर समेत असाध्य बीमारियों का नया इलाज मिल पाएगा. उन्होंने ये भी भविष्यवाणी की है कि 2024 में कैंसर का इलाज संभव हो पाएगा. 

7. टेक्नोलॉजी में होगी क्रांति

भविष्यवक्ता का दावा है कि अगले साल क्वांटम कंप्यूटिंग में बड़ी खोज होगी. क्वांटम कंप्यूटिंग में तेजी से विकास हो रहा है. इसे लेकर कहा जाता है कि इसके जरिए साधारण कंप्यूटर के बजाय तेजी से परेशानियों को हल किया जा सकता है. अगर ऐसा होता है, तो अगले साल एआई की फील्ड भी बढ़ जाएगी. 

Putin's assassination, cancer treatment, economy will deteriorate... Baba Venga made these 7 predictions for the year 2024

The world is familiar with the name of Baba Venga. This is the woman for whom it has been almost three decades since she said goodbye to the world. But the predictions made through him still decide the direction of the world. Baba Venga had predicted the 9/11 attacks on America and Brexit in Britain years ago. The information about the predictions made through them for 2024 has come before the world, which is very dangerous and scary.

Baba Venga was blind, he is also called 'Nostradamus of the Balkans'. 85 percent of the predictions made through him have proved to be absolutely correct. It is said that when she was a child, she lost her eyesight due to a storm. But then he soon got his clairvoyant powers also. She was a resident of Bulgaria. He died in 1996 at the age of 84. In such a situation, let us know what Baba Venga has predicted for 2024.

1. Putin may be assassinated

There is bad news for Russian President Vladimir Putin. Baba Venga has predicted that next year he will be assassinated by someone from Putin's own country. The Kremlin has been continuously denying Putin's cancer. Their security is also being increased.

2. Terrorist attacks in Europe

Baba Venga has predicted about dangerous weapons. He claims that next year a big country will test biological weapons or it will attack. He has also predicted that attacks will be carried out in different cities in Europe through terrorists.

3. The world is in danger of economic crisis

A Bulgarian forecaster claims that there will be a major economic crisis next year, due to which the global economy will collapse. Debt levels, geopolitical tensions and shift of economic powers from West to East are among the reasons due to which this could happen.

4. Climate crisis on Earth

Baba Venga has predicted that next year we will see adverse effects of natural disasters and bad weather. According to Venga, there will be a change in the Earth's orbit. This will happen for a very short period of time, but because of it the dire effects of climate change will be visible. Also there will be a risk of radiation.

5. Cyber Attack

The risk of cyber attacks is also going to increase in the world next year. Advanced hackers will target critical infrastructure like power grids and water treatment plants. Baba Venga has predicted that this will create a security threat at the national level.

6. Cancer treatment

According to Baba Venga, good news can come from the medical field. New treatment for incurable diseases including Alzheimer's will be available. He has also predicted that cancer treatment will be possible in 2024.

7. There will be a revolution in technology

The forecaster claims that there will be a big discovery in quantum computing next year. Quantum computing is developing rapidly. It is said that through this, problems can be solved faster than using an ordinary computer. If this happens, then the field of AI will also increase next year.