ऑपरेशन अजय: जुबां पर मोदी और इजरायली सरकार की तारीफ, वतन वापसी पर क्या बोले भारतीय

 0
ऑपरेशन अजय: जुबां पर मोदी और इजरायली सरकार की तारीफ, वतन वापसी पर क्या बोले भारतीय

ऑपरेशन अजय: जुबां पर मोदी और इजरायली सरकार की तारीफ, वतन वापसी पर क्या बोले भारतीय

इजरायल में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए भारत सरकार ‘ऑपरेशन अजय’ शुरू कर चुकी है। इजरायल के तेल अवीव एयरपोर्ट से 212 भारतीयों को लेकर पहला चार्टर विमान शुक्रवार सुबह भारत पहुंच चुका है। विदेश मंत्रालय ने कहा कि अभी हमारी प्राथमिकता उन्हीं भारतीयों को सकुशल वापस लाने की है, जो लौटना चाहते हैं। जैसे-जैसे लौटने के आग्रह मिलते रहेंगे, उसी हिसाब से उड़ानें तय की जाएंगी। फिलहाल इस ऑपरेशन में चार्टर विमानों का इस्तेमाल किया जा रहा है, लेकिन सभी विकल्प खुले हुए हैं। जरूरत पड़ने पर भारतीय वायुसेना की मदद की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है। पहले भी ऐसे हालात में सेना की मदद ली गई है।

विदेश मंत्री ने की ऑपरेशन अजय की समीक्षा

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने गुरुवार को ‘ऑपरेशन अजय’ की तैयारियों की समीक्षा की। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि करीब 18 हजार भारतीय इजरायल में हैं। उनसे अपील की जाती है कि वे खुद को भारतीय दूतावास में रजिस्टर कराएं और अडवाइजरी पर ध्यान दें। फलस्तीनी इलाके वेस्ट बैंक और गाजा में भारतीय नागरिकों की मौजूदगी पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि जहां तक मेरी जानकारी है, कुछ दर्जन लोग वेस्ट बैंक में हैं, जबकि 3-4 लोग गाज़ा में हैं। अभी हमारे पास लोगों को निकालने की अपील इजरायल से ही हुई है। अभी तक वहां से किसी भारतीय की मौत की खबर नहीं आई है। कुछ घायल हैं, जो अस्पताल में हैं।

ऑपरेशन अजय के तहत इज़रायल से भारत लाए गए एक भारतीय नागरिक ने कहा, "इज़रायल में युद्ध शुरू होने के बाद हमें भारत से हमारे परिवार और दोस्तों के फोन आने लगे थे, सभी हमारे लिए फिक्रमंद थे। मैं हमारे लिए इस ऑपरेशन के इज़रायल से भारत सुरक्षित लाए जाने पर भारत सरकार और भारत के विदेश मंत्रालय का शुक्रिया अदा करता हूं।"

ऑपरेशन अजय के तहत इज़रायल से भारत लाए गए मनोज कुमार ने कहा, मैं वहां पर बतौर पोस्ट डॉक्टोरल फेलो के रूप में कार्यरत था, मेरा पत्नी और 4 वर्ष की बेटी भी मेरे साथ हैं। तेल अवीव में स्थित भारतीय दूतावास का धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने काफी सहयोग किया... इसके साथ ही सुरक्षित रूप से भारत आने के लिए भारत के विदेश मंत्रालय का धन्यवाद करता हूं। इज़रायल की सरकार भी दिन-रात काम कर रही है...

विदेश मंत्रालय बोला- हम इसे हमले की तरह देखते हैं

इजरायल पर हमास के हमले को लेकर विदेश मंत्रालय ने बहुप्रतीक्षित रुख साफ किया। विदेश मंत्रालय ने कहा कि हम इसे आतंकी हमले की तरह देखते हैं। हमास को आतंकी संगठन कहा जाए या नहीं, यह कानूनी मामला है और इसे कानूनी रूप से देखना होगा।

Operation Ajay: Praise for Modi and Israeli government, what Indians said on returning home

The Indian government has started 'Operation Ajay' to evacuate Indians stranded in Israel. The first charter flight carrying 212 Indians from Israel's Tel Aviv airport reached India on Friday morning. The Ministry of External Affairs said that right now our priority is to bring back safely only those Indians who want to return. As requests for return continue to be received, flights will be scheduled accordingly. At present, charter planes are being used in this operation, but all options are open. The possibility of Indian Air Force's help if needed cannot be ruled out. Army's help has been taken in such situations earlier also.

Foreign Minister reviewed Operation Ajay

Foreign Minister S. Jaishankar reviewed the preparations for ‘Operation Ajay’ on Thursday. Foreign Ministry spokesperson said that about 18 thousand Indians are in Israel. They are appealed to register themselves with the Indian Embassy and heed the advisory. On the presence of Indian citizens in the Palestinian territories of West Bank and Gaza, the External Affairs Ministry spokesperson said that as per my knowledge, a few dozen people are in the West Bank, while 3-4 people are in Gaza. Right now we have received an appeal from Israel only to evacuate people. Till now there has been no news of death of any Indian from there. Some are injured and are in hospital.

An Indian citizen who was evacuated from Israel to India under Operation Ajay said, "After the war started in Israel, we started getting calls from our family and friends from India, everyone was worried about us. I thank the Government of India and the Ministry of External Affairs of India for bringing me safely to India."

Manoj Kumar, who was brought to India from Israel under Operation Ajay, said, I was working there as a post-doctoral fellow, my wife and 4-year-old daughter are also with me. I thank the Indian Embassy in Tel Aviv for their great cooperation... and also thank the Ministry of External Affairs of India for my safe return to India. The Israeli government is also working day and night...

Foreign Ministry said- We see it as an attack

The Ministry of External Affairs clarified its much-awaited stand regarding Hamas' attack on Israel. The Foreign Ministry said that we see it as a terrorist attack. Whether Hamas is called a terrorist organization or not is a legal matter and it has to be looked at legally.