बीकानेर : सेना या पुलिस की वर्दी पहनकर वारदातों को अंजाम देने वालों पर होगी सख्ती,वर्दी का कपड़ा बेचने-सिलने वालों को किया जाएगा पाबंद

 0
बीकानेर : सेना या पुलिस की वर्दी पहनकर वारदातों को अंजाम देने वालों पर होगी सख्ती,वर्दी का कपड़ा बेचने-सिलने वालों को किया जाएगा पाबंद
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

बीकानेर : सेना या पुलिस की वर्दी पहनकर वारदातों को अंजाम देने वालों पर होगी सख्ती,वर्दी का कपड़ा बेचने-सिलने वालों को किया जाएगा पाबंद


बीकानेर। ऐसे अनेक उदाहरण है जिनमें बदमाशों ने आर्मी या पुलिस की वर्दी पहनकर आमजन को परेशान किया, ठगा और धौंस जमाई। इसे देखते हुए बीकानेर रेंज के चारों जिलों में पुलिस ने ऐसे बहरूपियों को बेनकाब करने का बीड़ा उठाया है। आर्मी या पुलिस की वर्दी में संदिग्ध नजर आने वालों के बारे में सूचना जुटाकर उन्हें सलाखों के पीछे डाला जाएगा। इसके अलावा आर्मी के कपड़े बेचने और उनकी सिलाई करने वालों को पाबंद किया जाएगा।


पुलिस के बीट कांस्टेबल, बीट प्रभारी, एसएचओ स्तर पर कपड़ा बेचने और सिलाई का काम करने वाले लोगों को सूचीबद्ध कर उन्हें आगाह किया जाएगा कि वे परिचय-पत्र देखकर ही आर्मी का कपड़ा बेचेंगे और उसकी सिलाई करेंगे। उसका मोबाइल नंबर और जानकारी अपने पास रखेंगे। आम आदमी को ना तो वर्दी का कपड़ा बेचा जाए और ना ही उसकी सिलाई की जाए।

  1. श्रीगंगानगर के सूरतगढ़ से एक शख्स ने आर्मी की वर्दी खरीदी और जैसलमेर पहुंच गया। वहां मिलिट्री इंटेलिजेंस ने उसे वर्दी में संदिग्ध रूप से देखा तो पकड़कर नाचना थाना पुलिस को सौंप दिया। हालांकि, जेआईसी के बाद उसे पाबंद कर छोड़ दिया गया।
  2. उदयपुर के प्रतापनगर थाना क्षेत्र में देवराजसिंह उर्फ देवेन्द्र सांखला पुलिस की वर्दी पहनकर लोगों से रुपए ऐंठ रहा था। पुलिस ने बुधवार को पुलिस ने उसे दबोच लिया। इसके बावजूद उसने खुद को एसआई बताकर धौंस जमाई। आईडी मांगने पर राज खुल गया और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।


कानून में तीन माह की सजा का प्रावधान : कपटपूर्ण आशय से आर्मी, एयरफोर्स, बीएसएफ, नेवी, पुलिस व अन्य लोकसेवकों की वर्दी पहनने या उनकी निशानी, बैज लगाने पर आईपीसी धारा 140 व 171 में सजा का प्रावधान है। दोषी पाए जाने पर अपराधी को तीन माह का कारावास या अधिकतम 500 रुपए जुर्माना या दोनों की सजा दी जा सकती है। यह गैर जमानतीय और संज्ञेय अपराध है।


क्यों जरूरी है सतर्कता
बीकानेर रेंज के बीकानेर, श्रीगंगानगर और अनूपगढ़ जिलों की सीमा पाकिस्तान से लगती है। पाक एजेंसी आईएसआई और उसकी अन्य खुफिया एजेंसियां यहां सक्रिय रही हैं और जासूसी के लिए एजेंट भेजती रही है। ऐसे में वर्दी की आड़ में यहां की सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण जानकारियां पाक भेजी जा सकती हैं। इसके अलावा हनुमानगढ़ जिले की सीमा हरियाणा-पंजाब लगती है। दोनों राज्यों से तस्करी और आपराधिक वारदातों को अंजाम दिया जा सकता है।

Bikaner: Strict action will be taken against those who commit crimes wearing army or police uniform, those who sell and stitch uniform clothes will be banned.


Bikaner. There are many such examples in which miscreants, wearing army or police uniform, harassed, cheated and intimidated the common people. In view of this, the police in the four districts of Bikaner range have taken the initiative to expose such imposters. Information will be collected about those seen suspicious in army or police uniform and they will be put behind bars. Apart from this, those selling and stitching army clothes will be banned.


Beat constables, beat in-charges and people selling clothes and stitching work at the SHO level of police will be listed and warned that they will sell and stitch army clothes only after seeing the identity card. Will keep his mobile number and information with you. Uniform cloth should neither be sold nor stitched to the common man.

A person from Suratgarh in Sriganganagar bought army uniform and reached Jaisalmer. There the Military Intelligence saw him suspicious in uniform and caught him and handed him over to Nachna police station. However, after JIC he was banned and released.
In Pratapnagar police station area of Udaipur, Devraj Singh alias Devendra Sankhala was extorting money from people wearing police uniform. The police caught him on Wednesday. Despite this, he intimidated by calling himself SI. On asking for ID the secret was revealed and the police arrested him.

There is a provision of punishment of three months in the law: There is a provision of punishment under IPC sections 140 and 171 for wearing the uniform of Army, Air Force, BSF, Navy, Police and other public servants or wearing their insignia or badges with fraudulent intent. If found guilty, the offender can be punished with imprisonment of up to three months or a fine not exceeding Rs 500 or both. This is a non-bailable and cognizable offence.


Why is vigilance important?
Bikaner, Sriganganagar and Anupgarh districts of Bikaner Range share the border with Pakistan. Pak agency ISI and its other intelligence agencies have been active here and have been sending agents for espionage. In such a situation, strategically important information can be sent to Pakistan under the guise of uniform. Apart from this, Hanumangarh district shares its border with Haryana-Punjab. Smuggling and criminal activities can be carried out from both the states.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT