कूडो चैंपियनशिप में राजस्थान टीम ने बनाई सुपर हैट्रिक, बीकानेर के खिलाडियों ने अपने दम खम से जीते 81 पदक

 0
 कूडो चैंपियनशिप में राजस्थान टीम ने बनाई सुपर हैट्रिक, बीकानेर के खिलाडियों ने अपने दम खम से जीते 81 पदक

 कूडो चैंपियनशिप में राजस्थान टीम ने बनाई सुपर हैट्रिक, बीकानेर के खिलाडियों ने अपने दम खम से जीते 81 पदक

बीकानेर ,कूडो इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ इंडिया के द्वारा 3 कूडो चैंपियनशिप - 14वी कूडो राष्ट्रीय चैंपियनशिप, 4थी कूडो फेडरेशन कप व अक्षय कुमार 15वी कूडो अंतर्राष्ट्रीय चैंपियनशिप का आयोजन 22 नवम्बर से 29 नवम्बर तक वीर नर्मद साउथ गुजरात यूनिवर्सिटी सूरत, गुजरात में किया गया जिसमें राजस्थान टीम ने अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर 314 मेडल्स जीतकर फिर विजेता ट्रॉफी हासिल की जिसमें बीकानेर के 81 पदक हैं।

कूडो एसोसिएशन ऑफ राजस्थान के सहायक प्रशिक्षक रेंशी प्रीतम सेन ब्लैक बेल्ट (जापान) ने बताया की कीफी एसोसिएशन द्वारा आयोजित चैंपियनशिप्स में 31 राज्यों के 1500 से अधिक  कूडोकाजो ने भाग लिया राजस्थान टीम के कूडोकाजो अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन जारी रखते हुए विजेता बनी।
 राजस्थान टीम ने पिछले 3 राष्ट्रीय चैंपियनशिप में लगातार चैंपियन ट्रॉफी हासिल की थी और यह राजस्थान के लिए चौथा अवसर है।

कूडो इंडिया के अध्यक्ष हांशी मेहुल वोरा ने कूडो राजस्थान के मुख्य प्रशिक्षक शिहान राजकुमार मेनारिया, रेशी प्रीतम सेन को ऑल इंडिया चैंपियनशिप ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।
चैंपियनशिप के आख़री दिन कूडो इंडिया के चैयरमेन शिहान अक्षय कुमार (बॉलीवुड सुपर स्टार) तथा दिशा पाटनी ( बॉलीवुड अभिनेत्री) ने बेस्ट फाइटर्स को मेडल्स पहनाये इस अवसर पर शिहान अक्षय कुमार ने अपने संबोधन से सभी कूडो खिलाडियों को प्रेरित किया।


सेंसेई सोनिका सैन  ने बताया की बीकानेर के कूडो  मार्शल आर्टिस्टो का प्रदर्शन बहुत शानदार रहा इस चैंपियनशिप में विभिन्न भार व आयु वर्ग में 31 गोल्ड, 15 सिल्वर व 35 ब्रॉन्ज़ मेडल्स मिले जिसमें दिव्या सोनी ने 2 सिल्वर 1 ब्रॉन्ज़, काव्या सोढ़ा ने 3 ब्रॉन्ज़, तेजस्वी पालीवाल ने 2 ब्रॉन्ज़, आरोही शर्मा ने 3 गोल्ड, सोमिया सोनी ने 1 गोल्ड 1 सिल्वर, पारुल ने 3 ब्रॉन्ज़, मान्यता भाटी ने 1 गोल्ड, पलक तंवर ने 3 गोल्ड, अंकिता मारू ने 1 सिल्वर 1 ब्रॉन्ज़, बार्बी पारीक ने 2 सिल्वर, सुहानी प्रजापत ने 1 ब्रॉन्ज़, साक्षी सिंह भाटी ने 2 ब्रॉन्ज़, डिम्पल रामावत ने 3 सिल्वर, आर्ची बोहरा 1 सिल्वर 2 ब्रॉन्ज़, मानहिल कल्लर 1 सिल्वर, मनस्वि कँवर 2 ब्रॉन्ज़  प्रियदर्शनी शेखावत ने 2 गोल्ड, काजल सोनी ने 2 ब्रॉन्ज़, दिव्यांशी राठौड़ ने 3 गोल्ड तथा मेल वर्ग में हार्दिक पारीक ने 3 गोल्ड, सुशांत भारवानी ने 3 गोल्ड, देवांश मजोक ने 2 सिल्वर 1 ब्रॉन्ज़, खुशाल ने 2 गोल्ड, कुनाल ने 3 गोल्ड, देवकिशन चांवरिया ने 1 गोल्ड, लक्ष्य सिंह सिसोदिया ने 1 गोल्ड 1 ब्रोंज, लकी चांवरिया ने 1 ब्रॉन्ज़, भव्य भारद्वाज ने 1ब्रॉन्ज़, दीपक सियाग ने 2 गोल्ड, तुषार कन्नौजिया ने 2 ब्रॉन्ज़, सुमित घारू ने 2 ब्रॉन्ज़, चिरंजीव तिवारी ने 3 गोल्ड, निकुंज सुथार ने 2 ब्रॉन्ज़, नैतिक ने 1 ब्रॉन्ज़, गौरव सियोता ने 1 ब्रॉन्ज़, कृष्णा जावा ने 1 ब्रॉन्ज़, शैलेंद्र पारीक ने 2 ब्रॉन्ज़ मैडल जीतकर बीकानेर का गौरव बढ़ाया।


बीकानेर की ओर से टेक्निकल डायरेक्टर रेन्शी प्रीतम सैन ने मैच एरिया कन्ट्रोलर,  विजय सिंह अंजली व्यास, योगेश्वर बारासा, ब्रह्मप्रकाश सर्वटे ने रेफरी की भूमिका निभाई ।
राजस्थान टीम की ऐतिहासिक जीत व बीकानेर के कूडोकाजो की उपलब्धि पर संस्था अध्यक्ष देवेंद्र कुमार विश्नोई, गजेंद्र सिंह राठौड़, नगेंद्र सिंह शेखावत, विधि सलाहकार श्रीभगवान मारू,दिव्या डुमरा, नीलम जोहरी, सुषमा रॉय, नदीम हुसैन, बजरंग व्यास, ललित गौड़ ने बधाई व शुभकामनाएं दी, टीम के बीकानेर पहुंचने पर परिवारजन व कूडोकाजो के द्वारा ढोल नगाड़ों और फूल मालाओं से स्वागत किया गया।