बीकानेर: इस टोल नाके पर लूटपाट, युवकों ने पहले की तोड़फोड़ की और फिर ले गए लाखों रुपए 

 0
बीकानेर: इस टोल नाके पर लूटपाट, युवकों ने पहले की तोड़फोड़ की और फिर ले गए लाखों रुपए 
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

 

बीकानेर: इस टोल नाके पर लूटपाट, युवकों ने पहले की तोड़फोड़ की और फिर ले गए लाखों रुपए 

बीकानेर। भारत माला प्रोजेक्ट के तहत बने मार्गों पर लूटपाट की घटनाएं सामने आने लगी है। ताजा मामला दंतौर थाना क्षेत्र का है, जहां टोल नाके पर ही लूटपाट की गई है। अज्ञात युवकों ने यहां बैठे कर्मचारियों से मारपीट की और रुपए-कम्प्यूटर लूटकर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू की है। 

भारत माला प्रोजेक्ट में सिक्योरिटी टीम से जुड़े निर्मल शर्मा ने दंतौर थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है। आरोप है कि पांच-छह अज्ञात युवकों ने 30 नवम्बर को टोल नाके पर पहुंचकर मारपीट की। 66 आरडी गंगाजली टोल नाके पर इन अज्ञात युवकों ने पांच कम्प्यूटर, सीपीयू, माउस, की-बोर्ड और प्रिंटर उठाकर ले गए। 

इसके साथ ही टोल नाके पर एकत्र तीन लाख सात हजार एक सौ नब्बे रुपए भी जबरन ले गए। ये युवक कौन थे? इसकी पहचान अब तक नहीं हो पाई है। घटना के दो दिन बाद दंतौर पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज की है। अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों का पता लगाया जा रहा है। 

दरअसल, भारत माला प्रोजेक्ट पर वाहनों की आवाजाही बहुत कम है। ऐसे में यहां टोल नाकों पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध भी नहीं है। आए दिन वाहन चालक टोल नाका के कर्मचारियों से दुर्व्यवहार करते हैं। कई बार मारपीट जैसे हालात बन जाते हैं।

Bikaner: Looting at this toll booth, youth vandalized the first and then took away lakhs of rupees.

Bikaner. Incidents of looting have started coming to light on the routes built under Bharat Mala Project. The latest case is from Dantaur police station area, where robbery took place at the toll booth itself. Unknown youths beat up the employees sitting here and took away money and computers. Police have registered the case and started investigation.

Nirmal Sharma, associated with the security team of Bharat Mala Project, has lodged an FIR in Dantaur police station. It is alleged that five-six unidentified youths assaulted them after reaching the toll booth on November 30. These unknown youths took away five computers, CPU, mouse, keyboard and printer at 66 RD Gangajali toll point.

Along with this, three lakh seven thousand one hundred ninety rupees collected at the toll booth were also forcibly taken away. Who were these young men? It has not been identified yet. Two days after the incident, Dantaur police has registered an FIR in this matter. Now the miscreants are being traced on the basis of CCTV footage.

Actually, there is very little vehicular movement on Bharat Mala Project. In such a situation, there are no proper security arrangements at the toll points here. Every day the drivers misbehave with the toll booth employees. Many times situations like fighting arise.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT