दीपावली पर बीकानेर में जुआबाजार गर्म: पुलिस ने छह युवकों को गिरफ्तार किया

 0
दीपावली पर बीकानेर में जुआबाजार गर्म: पुलिस ने छह युवकों को गिरफ्तार किया

दीपावली पर बीकानेर में जुआबाजार गर्म: पुलिस ने छह युवकों को गिरफ्तार किया

दीपावली नजदीक आने के साथ ही बीकानेर में जुआरी सड़कों पर आ गए हैं। मुख्य सड़कों पर लोग जुआ खेलते नजर आ रहे हैं और पुलिस इक्का-दुक्का कार्रवाई करके औपचारिकता पूरी कर रही है।

मुक्ता प्रसाद नगर पुलिस ने अलग-अलग टीमों का गठन करके जुआ रोकने की कोशिश की है। इस दौरान पुलिस ने छह युवकों को गिरफ्तार किया। इनसे 52 हजार 850 रुपए बरामद किए गए। सभी के खिलाफ मामला भी दर्ज किया गया है।

जिन युवकों को गिरफ्तार किया गया है उनमें हाकम अली निवासी गैरसरिया मौहल्ला फड़ बाजार, बाबु खान निवासी गैरसरिया मौहल्ला फड़ बाजार, युसुफ अली निवासी एफसीआई गोदाम के पास इन्द्रा कॉलोनी, अब्दुल हबीब निवासी गली न.10 रामपुरा बस्ती, आदिल अली निवासी लौहारो का मौहल्ला सिटी कोतवाली के पीछे, व संजय कुमार निवासी भाटो का बास को गिरफ्तार किया गया है।

शहर में हर कहीं जुआ

दीपावली पर नयाशहर थाना क्षेत्र में सर्वाधिक जुआ खेला जाता है। शहर के भीतरी क्षेत्र के कुछ चौक में तो जुआरियों का जमघट ही रहता है। आमतौर पर इन मोहल्लों में पुलिस गश्त रहती है लेकिन फिलहाल ऐसा कुछ नजर नहीं आ रहा है। जस्सूसर गेट, नत्थूसर गेट के आसपास भी बड़ी संख्या में लोग जुआ खेल रहे हैं। वहीं वर्ल्ड कप क्रिकेट और चुनावों के बीच सट्‌टेबाजी भी परवान पर है।

Gambling market heated up in Bikaner on Diwali: Police arrested six youths.
 
With Diwali approaching, gamblers have come on the streets in Bikaner. People are seen gambling on the main roads and the police is completing the formalities by taking isolated action.
 
Mukta Prasad Nagar Police has tried to stop gambling by forming different teams. During this period the police arrested six youths. Rs 52 thousand 850 were recovered from them. A case has also been registered against everyone.
 
The youth who have been arrested include Hakam Ali resident of Gairsariya Mohalla Phad Bazar, Babu Khan resident of Gairsariya Mohalla Phad Bazar, Yusuf Ali resident of Indra Colony near FCI Godown, Abdul Habib resident of Street No. 10 Rampura Basti, Adil Ali resident of Loharo Mohalla. Behind the city police station, Sanjay Kumar, resident of Bhato Ka Bas has been arrested.
 
gambling everywhere in town
 
Gambling is played the most in Nayashahar police station area on Diwali. There is a gathering of gamblers in some squares in the inner areas of the city. Usually, there is police patrolling in these localities but at present nothing like this is visible. A large number of people are also gambling around Jassusar Gate and Nathussar Gate. At the same time, betting is also on the rise between World Cup cricket and elections.