कोहरे के कारण बड़ा हादसा, हादसे की शिकार हुई स्कूल बस, 40 बच्चे जख्मी, दो की मौत

 0
कोहरे के कारण बड़ा हादसा, हादसे की शिकार हुई स्कूल बस, 40 बच्चे जख्मी, दो की मौत
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

 

कोहरे के कारण बड़ा हादसा, हादसे की शिकार हुई स्कूल बस, 40 बच्चे जख्मी, दो की मौत

एक स्कूल बस सड़क हादसे का शिकार हो गई। इस हादसे में बस ड्राइवर और एक बच्चे की मौत हो गई। इस हादसे में 40 बच्चे घायल हो गए। हादसे के बाद अफरातफरी मच गई सड़क पर बच्चो के बैग बिखर गए। लोगों ने तत्काल बच्चो को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया। 

जानकारी के अनुसार शनिवार को कोहरे के कारण आज धुंध के कारण अलसुबेह अजमेर में एक बड़ा हादसा हो गया।मिली जानकारी के अनुसार अजमेर में कोहरे के चलते स्कूल की बाल वाहिनी बस और प्राइवेट बस में जबरदस्त टक्कर हो गई.  

इस हादसे में 40 स्कूली बच्चे घायल हो गए. हादसे के तुरंत बाद सभी को आनन-फानन में इलाज के लिए जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में लाया गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि हादसे की शिकार हुई स्कूली बस में 40 बच्चे सवार थे. हादसे में सभी घायल बताए जा रहे हैं.  जबकि प्राइवेट बस में भी कई यात्री सवार थे. यात्री शनिवार अल सुबह जबरदस्त कोहरे की वजह से विजिबिलिटी काफी कम थी. जिस कारण यह हादसा हुआ.  

कोहरे के कारण दोनों बसों के ड्राइवर गुमराह हुए. इससे आमने-सामने की भिड़ंत हुई. जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में कुछ घायलों को पहुंचाया गया है. जहां चिकित्सकों और नर्सिंग स्टाफ घायलों का इलाज कर रहे हैं. जवाहरलाल नेहरू अस्पताल जिम 6 स्कूली बच्चे हैं.

Major accident due to fog, school bus becomes victim of accident, 40 children injured, two killed

A school bus became a victim of a road accident. The bus driver and a child died in this accident. 40 children were injured in this accident. There was chaos after the accident; children's bags scattered on the road. People immediately admitted the children to the hospital for treatment.

According to the information, due to the fog on Saturday, a major accident took place in Alsubeh Ajmer today. According to the information received, due to the fog in Ajmer, there was a massive collision between a school Bal Vahini bus and a private bus.

40 school children were injured in this accident. Immediately after the accident, everyone was immediately brought to Jawaharlal Nehru Hospital for treatment. Local people said that 40 children were traveling in the school bus that met with the accident. Everyone is said to be injured in the accident. Whereas there were many passengers in the private bus also. Visibility was very low due to heavy fog on Saturday morning. Due to which this accident happened.

The drivers of both the buses got misled due to fog. This led to a face-to-face confrontation. Some injured have been taken to Jawaharlal Nehru Hospital. Where doctors and nursing staff are treating the injured. Jawaharlal Nehru Hospital Gym has 6 school children.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT