कौन हैं ये किसान जो 500 ट्रैक्टर के काफिले से निकला, मजंर देख डर गई पुलिस

 0
कौन हैं ये किसान जो 500 ट्रैक्टर के काफिले से निकला, मजंर देख डर गई पुलिस
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

कौन हैं ये किसान जो 500 ट्रैक्टर के काफिले से निकला, मजंर देख डर गई पुलिस

अजमेर. दिल्ली की ओर जाने की तैयारी कर रहे बड़े किसान नेता रामपाल जाट को आज सवेरे राजस्थान पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। उनको अज्ञात जगह पर ले जाया गया है, उनके बारे में फिलहाल उनके समर्थकों को कोई जानकारी नहीं मिल रही है। वे हजारों किसानों को लकर दिल्ली कूच करने की तैयारी कर रहे थे। रूट तय करने और कूच करने से पहले पुलिस ने उनको उठा लिया।


अजमेर के गांव में लगा किसानों का जमावड़ा
किसान नेता रामपाल जाट अजमेर जिले के सील अराई गांव में किसानों को जमा कर रहे थे। सोशल मीडिया पर उनके बारे में जानकारी फैलने के बाद अब गांव में बड़ी संख्या में किसान जुटना शुरू हो गए हैं। वहीं खबर लगते ही राजस्थान पुलिस भी अलर्ट हो गई और मौके पर गिरफ्तार करने के लिए पहुंची।

किसान महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं रामपाल जाट
दरअसल, किसान नेता रामपाल जाट किसान महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं और कई राजनीतिक पार्टियों से जुड़े रहे हैं। वे वर्तमान में आम आदमी पार्टी से जुड़े रहे हैं। रामपाल जाट के बारे में पुलिस को सूचना मिली थी। जाट किसानों से जुड़े मुद्दे उठाते रहे हैं और उनको लेकर कई बार धरने और प्रदर्शन तक करते रहे हैं। उनको हिरासत में लेने के बाद विरोध शुरू हो रहा है।


   
   
   

Who is this farmer who came out of the convoy of 500 tractors, the police got scared after seeing the scene

Ajmer. Big farmer leader Rampal Jat, who was preparing to go towards Delhi, has been taken into custody by Rajasthan Police this morning. He has been taken to an unknown place, at present his supporters are not getting any information about him. They were preparing to march to Delhi with thousands of farmers. The police picked them up before deciding on the route and traveling.


Farmers gathered in Ajmer village
Farmer leader Rampal Jat was gathering farmers in Seal Arai village of Ajmer district. After the information about them spread on social media, now a large number of farmers have started gathering in the village. As soon as the news was received, Rajasthan Police also became alert and reached the spot to arrest.

Rampal Jat is the national president of Kisan Mahapanchayat.
Actually, farmer leader Rampal Jat is the national president of Kisan Mahapanchayat and has been associated with many political parties. He is currently associated with Aam Aadmi Party. Police had received information about Rampal Jat. Jats have been raising issues related to farmers and have even held dharnas and demonstrations on them several times. Protests are starting after his detention.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT