इस लड़की के पीछे 3 राज्यों की पुलिस, हरियाणा-महाराष्ट्र से लेकर राजस्थान-बिहार तक अलर्ट

 0
इस लड़की के पीछे 3 राज्यों की पुलिस, हरियाणा-महाराष्ट्र से लेकर राजस्थान-बिहार तक अलर्ट
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

इस लड़की के पीछे 3 राज्यों की पुलिस, हरियाणा-महाराष्ट्र से लेकर राजस्थान-बिहार तक अलर्ट

कोटा. यह 23 साल की सानिया उर्फ गुड़िया है। जिसे महाराष्ट्र, राजस्थान और हरियाणा पुलिस सर्च कर रही है। सानिया ने इतना तगड़ा कांड कर दिया है कि सात पुलिसवालों की नौकरी संकट में आ गई। उसकी तलाश के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। लेकिन उसके बारे में कोई बड़ा सुराग नहीं मिल सका है। उसके मामले में एक और केस दर्ज किया गया है।

बिहार से जुड़ा लड़की का कनेक्शन
दरअसल सानिया साइबर ठग है। उसने महाराष्ट्र के पुणे में एक कंपनी के कई कर्मचारियों से ठगी की। उसने हरियाण में बैठे बैठे ही चार करोड़ छह लाख से ज्यादा पैसा खातों से निकाल लिया। पुणे की साइबर क्राइम पुलिस ने उसका केस दर्ज किया। उसके बारे में जांच करने पर पता चला कि वह बिहार में हो सकती है।

हरियाणा के फरीदाबाद की रहने वाली है
पुणे पुलिस बिहार आई तो पता चला कि वह हरियाणा के फरीदाबाद की रहने वाली है और कभी कभार बिहार आती है। पुणे पुलिस फरीदारबाद पहुंची और उसे वहां से दबोच लिया। कोर्ट की प्रक्रिया पूरी करने के बाद उसे अरेस्ट कर दुरंतो एक्सप्रेस से पुणे पुलिस पुणे लेकर रवाना हो गई।

राजस्थान से हाथकड़ी खोलकर हो गई फरार
सोमवार देर रात करीब दो बजे एक्सप्रेस में सात पुलिसवाले उसे घेरकर बैठे रहे। उसके बाद एक एक कर सो गए। इस दौरान ट्रेन राजस्थान के कोटा शहर में स्टेशन पर रूकी तो सोनिया अपने हाथों में लगी हथकड़ी खोलकर फरार हो गई। उसे आखिरी बार कोटा के स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरों में देखा गया। पूरे दिन तलाश करने के बाद कल रात उसके बारे में कोटा जीआरपी थाने में केस दर्ज कराया गया है। अब तीन राज्यों की पुलिस उसे तलाश कर रही है।


   
   
   

Police of 3 states are on alert after this girl, from Haryana-Maharashtra to Rajasthan-Bihar

quota. This is 23 year old Sania alias Gudiya. Which is being searched by Maharashtra, Rajasthan and Haryana Police. Sania has created such a big scandal that the jobs of seven policemen are in danger. Continuous raids are being conducted to search for him. But no major clue could be found about him. Another case has been registered in his case.

Girl's connection with Bihar
Actually Sania is a cyber thug. He defrauded many employees of a company in Pune, Maharashtra. While sitting in Haryana, he withdrew more than four crore six lakh money from the accounts. Pune's cyber crime police registered his case. After investigation, it was found that she may be in Bihar.

She is a resident of Faridabad, Haryana.
When Pune Police came to Bihar, it was found that she was a resident of Faridabad, Haryana and came to Bihar occasionally. Pune Police reached Faridarabad and nabbed him from there. After completing the court process, he was arrested and the Pune Police took him to Pune by Duronto Express.

Ran away from Rajasthan after breaking her handcuffs
At around 2 o'clock on Monday night, seven policemen surrounded him and sat in the expressway. After that one by one they fell asleep. During this time, when the train stopped at the station in Kota city of Rajasthan, Sonia ran away after opening the handcuffs on her hands. He was last seen in the CCTV cameras installed at Kota station. After searching the whole day, a case has been registered against him at Kota GRP police station last night. Now police of three states are searching for him.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT