राजस्थान में बड़ा रेल हादसा टला, ट्रेन के डिब्बे पटरी से उतरे, सुरक्षित यात्री सुरक्षित, रेलवे ट्रैक पर ट्रेनों की आवाजाही ठप

 0
राजस्थान में बड़ा रेल हादसा टला, ट्रेन के डिब्बे पटरी से उतरे, सुरक्षित यात्री सुरक्षित, रेलवे ट्रैक पर ट्रेनों की आवाजाही ठप
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

राजस्थान में बड़ा रेल हादसा टला, ट्रेन के डिब्बे पटरी से उतरे, सुरक्षित यात्री सुरक्षित, रेलवे ट्रैक पर ट्रेनों की आवाजाही ठप

 कोटा जंक्शन के पास एक पैसेंजर ट्रेन के दो डिब्बे पटरी से उतर गए थे, जिससे रेलवे ट्रैक पर ट्रेनों की आवाजाही पूरी तरह ठप हो गई और कई ट्रेनों को दूसरे ट्रैक पर डायवर्ट किया गया। जोधपुर-भोपाल एक्सप्रेस ट्रेन इस हादसे का शिकार हुई थी, जिसने कोटा जंक्शन पहुंचते ही घटित हो गया। 

रेलवे अधिकारियों ने त्वरित उपायों की शुरुआत की और ट्रेन के यात्रीगण को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया। हादसे में भागीदार यात्रीगण की सुरक्षा की गई है और यह सुनिश्चित किया गया है कि इसमें किसी को चोट नहीं आई है। 

रेलवे ट्रैक को जल्दी से रिस्टोर कर लिया गया है और ट्रेनों को अब दूसरे ट्रैक पर चलने की अनुमति दी गई है। इसके बाद ट्रेन सामान्य से तीन घंटे की देरी से चलना शुरू हुई है। इस घटना में किसी के हताहत की खबर नहीं है और सुरक्षा उपायों को बढ़ावा देने के बाद ट्रैक पर सामान्य यातायात पुनर्स्थापित किया गया है।

Major railway accident averted in Rajasthan, train coaches derailed, passengers safe, movement of trains stopped on railway track

  Two coaches of a passenger train derailed near Kota Junction, due to which the movement of trains on the railway track came to a complete halt and many trains were diverted to other tracks. Jodhpur-Bhopal Express train was the victim of this accident, which happened as soon as it reached Kota Junction.

Railway authorities initiated immediate measures and the passengers of the train were evacuated to a safe place. The passengers involved in the accident have been protected and it has been ensured that no one is injured.

The railway track was quickly restored and trains are now allowed to run on other tracks. After this, the train started running three hours later than usual. No casualties were reported in the incident and normal traffic has been restored on the track after enhancing safety measures.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT