राजस्थान में केरला पुलिस और IPS पर की दनादन फायरिंग, Video में दिखा फिल्म सा नजारा

 0
राजस्थान में केरला पुलिस और IPS पर की दनादन फायरिंग, Video में दिखा फिल्म सा नजारा
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

राजस्थान में केरला पुलिस और IPS पर की दनादन फायरिंग, Video में दिखा फिल्म सा नजारा

अजमेर. अक्सर इस तरह का नजारा हिंदी फिल्मों या फिर क्राइम पेट्रोल में ही देखा होगा आपने। अब इसे लाइव देख सकते हैं कि खतरनाक बदमाशों और गुंड़ों को काबू करने के लिए पुलिसवालों को किस तरह से जान दावं पर लगानी पड़ जाती है। नजारा राजस्थान के अजमेर जिले में स्थित दरगाह क्षेत्र का है।

केरला पुलिस के आईपीएस और टीम पर दनादन फायरिंग
दरअसल दरगाह क्षेत्र में उत्तराखंड़ के रूड़की निवासी शहनाद और दानिश एक होटल में ठहरे हुए थे। दोनो की लोकेशन ट्रेस करते हुए केरला पुलिस वहां तक पहुंच गई। अजमेर की दरगाह पुलिस की मदद ली गई और उसके बाद होटल में जाकर दोनो को काबू करने का प्रयास किया गया। लेकिन उन्होनें पुलिस पर फायर ठोक दिए। गोलियां केरला पुलिस के आईपीएस शरण कामले के नजदीक होकर गुजरी। उसके बाद एक बदमाश ने पेचकस से पुलिसवालों पर हमला बोल दिया। आईपीएस कामले भी चोटिल हो गए।

42 लाख रूपए की चोरी का आरोप
देर रात जैसे तैसे दरगाह बाजार में कीचड़ में दोनो बदमाशों को काबू किया गया। दोनो पर 42 लाख रूपए की चोरी का आरोप है। दोनो की तलाश काफी समय से पुलिस कर रही थी। वहीं अधिकारियों और पुलिस के कर्मचारियों को अस्पताल में भर्ती किया गया है।

देखिए घटना का वो वीडियो

View this post on Instagram

A post shared by MyCity Dilse (@mycitydilse)


   
   
   

Heavy firing on Kerala Police and IPS in Rajasthan, video looks like a film.

Ajmer. You might have often seen this kind of scene in Hindi films or Crime Patrol. Now you can see live how policemen have to risk their lives to control dangerous criminals and goons. The view is of the Dargah area located in Ajmer district of Rajasthan.

Firing indiscriminately on IPS and team of Kerala Police
Actually, Shahnad and Danish, residents of Roorkee, Uttarakhand, were staying in a hotel in the Dargah area. While tracing the location of both, Kerala Police reached there. The help of Ajmer Dargah police was taken and after that an attempt was made to control both of them by going to the hotel. But they opened fire on the police. The bullets passed near Kerala Police IPS Sharan Kamle. After that a miscreant attacked the policemen with a screwdriver. IPS Kamle also got injured.

Allegation of theft of Rs 42 lakh
Somehow both the miscreants were controlled late in the night in the mud of Dargah market. Both are accused of theft of Rs 42 lakh. The police was searching for both of them for a long time. The officers and police personnel have been admitted to the hospital.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT