बाइक चोरी के बाद पुर्जे-पुर्जे कर बेच डालते थे शातिर, पुलिस ने पकड़ा तो किसी शोरूम से भी ज्यादा गाड़ियां मिलीं

 0
बाइक चोरी के बाद पुर्जे-पुर्जे कर बेच डालते थे शातिर, पुलिस ने पकड़ा तो किसी शोरूम से भी ज्यादा गाड़ियां मिलीं
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

बाइक चोरी के बाद पुर्जे-पुर्जे कर बेच डालते थे शातिर, पुलिस ने पकड़ा तो किसी शोरूम से भी ज्यादा गाड़ियां मिलीं

कोटा। हाल ही में राजस्थान की कोटा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने कोटा शहर और आसपास के इलाकों में बाइक चुराने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से इतनी बाइक बरामद हुई कि किसी शोरूम में भी इतनी बाइकें एक साथ नहीं रहती हैं। पुलिस ने आरोपी के पास से 27 चोरी की बाइक बरामद की हैं। इतना ही नहीं पुलिस ने उस आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है जो चोर से ये बाइकें खरीदता था।

दो महीने पहले ही जेल से छूटा था बाइक चोर
एसपी शरद चौधरी के मुताबिक पूरी कार्रवाई डीएसटी के सहयोग से की गई। पुलिस ने चित्रगुप्त कॉलोनी में नाकाबंदी की थी तभी एक युवक बिना नंबर की बाइक लेकर आते दिखाई दिया। जब उसे रुकवाकर पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम धर्मराज उर्फ ललित बताया। कुछ ही देर में पुलिस ने पता कर लिया कि आरोपी बाइक चोरी के मामले में 2 महीने पहले ही जेल से छूटा है और अभी उसके पास जो बाइक है वह भी चोरी की है। उसपर नंबर भी नहीं थे। पूछताछ की तो बड़ा मामला खुलकर सामने आया।

दो महीने में चोरी की 27 से ज्यादा बाइकें
जब पुलिस ने आरोपी से सख्ती से पूछताछ की तो उसने बताया कि दो महीने में 27 से ज्यादा बाइक चोरी की वारदात की है और उन्हें अपने साथी राशिद को बेच दिया। हालांकि पुलिस ने उसके साथी को गिरफ्तार करते हुए सभी चुराई हुई बाइक भी बरामद कर ली हैं।

चोरी के बाद अलग-अलग पार्ट कर बेच देते थे आरोपी
 पुलिस इन्वेस्टिगेशन में सामने आया है कि बाइक को चुराने के बाद दोनों आरोपी पहले उसके अलग-अलग पार्ट कर देते और वह भी इस तरह से की कोई पहचान ही नहीं पाए कि बाइक दिखने में कैसी थी। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें जेल में डाल दिया है।

 

After stealing the bike, the vicious people used to sell it in parts, when the police caught them, they found more vehicles than in any showroom.

quota. Recently Kota Police of Rajasthan has got a big success. Police have arrested an accused who stole bikes in Kota city and surrounding areas. So many bikes were recovered from the possession of the accused that so many bikes are not kept together even in any showroom. Police have recovered 27 stolen bikes from the accused. Not only this, the police has also arrested the accused who used to buy these bikes from the thief.

The bike thief was released from jail only two months ago.
According to SP Sharad Chaudhary, the entire action was taken with the help of DST. The police had set up a blockade in Chitragupta Colony when a young man was seen coming with a bike without a number. When he was stopped and interrogated, he revealed his name as Dharamraj alias Lalit. Within some time, the police found out that the accused had been released from jail two months ago in a bike theft case and the bike he currently had was also stolen. There were no numbers on it either. When interrogated, a big matter came out in the open.

More than 27 bikes stolen in two months
When the police strictly interrogated the accused, he told that he had committed more than 27 bike thefts in two months and sold them to his associate Rashid. However, the police arrested his associate and also recovered all the stolen bikes.

After the theft, the accused used to break it into parts and sell them.
Police investigation has revealed that after stealing the bike, both the accused would first break it into different parts and that too in such a way that no one could identify what the bike looked like. The police have registered a case against both the accused and put them in jail.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT